रौरकेला धरमजिला 31वां DCYM वार्षिक शिविर 2025
राउरकेला धरमजिला का 31वां वार्षिक शिविर संत जेम्स एवं फिलिप उपासनालय हतिबरी परीश के हतिबरी मण्डली में दिनांक 14 और 15 जून 2025 को बड़ी धूम धाम के साथ संपन्न किया गया,जिसमें कि इस धरमजिला में मुख्य रूप से पांच पेरिश आते हैं और पांचो पेरिश से युवा और युवतियों ने इस शिविर का हिस्सा लिया और शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया है ,तो आइये सबसे पहले हमलोग जानने का प्रयास करेंगे कि शिविर का पहला दिन में क्या क्या हुआ ?
पहला दिन
शिविर के एक दो दिन पहले से ही हथिबरी पेरिश हथिबरी मण्डली के प्रांगन में बड़ी जोरदार के साथ और बड़ी उल्लास और ख़ुशी के साथ बच्चों, युवा और युवतियों और माता पिताओं और हतिबरी DCYM के सभी कार्यकर्ताओं ने काफी योगदान दिया है,ताकि DCYM वार्षिक शिविर सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके .और हथिबरी पेरिश पुरोहित भी असमर्थ होकर भी काफी दिशा निर्देश भी दिए ताकि DCYM कैंप बेहतर तरीके से संपन्न किया जा सके . समय आगे बढ़ता गया हरेक पेरिश से शिविरवासी आते गया और शिविर वासियों को नास्ते में भोजन भी दिया गया,संध्या हुई फिर सभी शिविर वासियों मेहमानों का स्वागत हुई,अगुवों मेहमानों और DCYM कार्यकर्ताओं को स्टेज पर बैठाया गया, तत्पश्चात संध्याकालीन आराधना हुई फिर मोमबती जलाकर 31वां DCYM कैंप का उद्घाटन हुआ जिसमें सभी पुरोहित सेंट्रल DCYM के कमिटी और सभी पेरिश के सचिवों द्वारा दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया .फिर अतिथियों और शिविर वासियों का परिचय हुआ तत्पश्चात लेखा सचिव का चुनाव हुआ .जिसमें लेखा सचिव अनीता भुइंया (बड़ारक्सी पेरिस) और सुबानी मुंडू (परोमडीही परीश) को चुना गया, फिर एकल गायन प्रतियोगिता हुआ,मिस्टर और मिस DCYM का परिचय हुआ,फिर सामुहिक नाच प्रतियोगिता हुआ,गीत हुआ इसके तत्पश्चात शिविर वासियों को वर्किंग कमिटी के बारे में सुचना दिया गया कि कौन सा कमिटी किस डिपार्टमेंट का कमिटी है,किस कमिटी का क्या जिमेदारी है,बताया गया .प्रार्थना हुई रात्रि भोजन हुई फिर सभी ने विश्राम किया. इस प्रकार से पहला दिन हुआ .
अब फिर से जानने का प्रयास करेंगे कि दुसरा दिन में क्या क्या हुआ
दुसरा दिन
सबसे पहले तो शिविर वासी जल्दी उठकर नहाए धोवाए फ्रेस हो गए सब तैयार होकर फिर शिविर स्थान पर जमा हो गए, फिर प्रभोज आराधना हुई भले ही समय से विलंब से चल रहा था फिर भी संपन्न हुई,इसके बाद झंडोतोलन हुई,झंडोतोलन के तुरंत बाद शिबिर वासियों को नास्ता दिया गया जिसमें चावल और पोहा था जिसको जो पसंद उसी को खाया . फिर एक्शन डांस हुई,अतिथियों का स्वागत और संछिप्त में परिचय हुआ फिर मुख्य वक्ता रेव्ह सिकंदर नाग द्वारा मूल विषय आधारित सन्देश दिया फिर एक्शन song हुई सेंट्रल डायसिस के कमिटियों कि अगुवाई में जिसमें थी एंजेल ददेल प्रतिभा रोबा अंकुर अंगरिया एनोस कन्दुलना निकिता हिंदवर और एलिसा किसपोट्टा सभी ने शिविर वासियों के दिल में उत्साह को जगाया,इसके बाद हुई भासन प्रतियोगिता पहला राउंड चला और दूसरी तरफ बाइबिल क्विज हुआ .कुछ देरी के बाद बारिश भी हुआ शिविर वासियों में अफरा तफरी भी मची शिविर वासी अपना स्थान छोड़ कर पानी से बचने के लिए चर्च के अन्दर में प्रवेश कर लिए , पानी शांत हुआ फिर थोड़ी देर बाद भोजन हुआ फिर एक्शन song हुई फिर मिस्टर एंड मिस dcym का अंतिम चरण हुआ फिर संगीत हुआ संध्याकालीन आराधना सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता हुई धन्यवाद ज्ञापन पुरस्कार वितरण हुई शिविर समाप्ति की घोषणा हुई फिर समापन प्रार्थना हुई इसके बाद रात्रि भोजन हुआ, भोजन के बाद जिसको सोना था सोया जिसको अन्नंद करना था आनंद किया खूब नचा डेगा बहुतों ने तो सुबह भी कर दिया था ,शिविर का शुरुआत शुरुआत में बोरिंग सा लग रहा था पर जैसे जैसे अंत हो रहा था वैसा ही शिविर वासियों का इंट्रेस्टिंग बढ़ रहा था ,इस प्रकार से शिविर का समापन होता है .
अब जानेंगे प्राइज की:-
सांकृतिक नाच में
फर्स्ट प्राइज हतिबरी पेरिश
सेकंड प्राइज राउरकेला
थर्ड प्राइज बड़ारक्सी पेरिश
बाइबिल क्विज
फर्स्ट प्राइज परोमडीह पेरिश
सेकंड प्राइज राउरकेला पेरिश
थर्ड प्राइज बड़ाराक्सी पेरिश
रिकॉर्ड डांस प्रतियोगिता
फर्स्ट प्राइज राउरकेला
सेकंड प्राइज बड़ारक्सी पेरिश
थर्ड प्राइज राजगांगपुर पेरिश
भाषण प्रतियोगिता
फर्स्ट प्राइज -प्रभु सहाय बरजो (हतिबरी परीश)
सेकंड प्राइज - शेत मोजेस जोजोवर (रौरकेला परीश)
थर्ड प्राइज - जोसना बोदरा (परोम्दिही पेरिश )
मिस्टर एंड मिस डी सी वाई एम
मिस्टर- दीपक कुमार सिंह मुंडा(रौरकेला पेरिश)
मिस अईन कन्दुलना (हतिबरी परीश )
और देखें :
- प्रेम संगीत भजन गीत लिरिक्स
- रिवाइवल सोंग्स
- जीदन सेन होरा
- आत्मिक शांति मधुर गीत
- कलवारी से यीशु की वाणी
- क्रूस वाणी सभी सात वचन
- क्रूस वाणी पहला वचन
- क्रूस वाणी दुसरा वचन
- क्रूस वाणी तीसरा वचन
- क्रूस वाणी चौथा वचन
- क्रूस वाणी पाचवां वचन
- क्रूस वाणी छटवां वचन
- Rourkela District Sunday School Camp
- Rourkela Dist Parish & Mandli