Worship Song Lyrics
Hindi Sadri And Mundari
गीत न० 1
को० यीशु राजा हमारे राजा, आनंदमय उपस्थिति दी
हमारे जीवन में, ज्योति जागृत हो
एस्तेर प्रार्थना समुह दिया
1. महिमा, सामर्थ,स्वर्गीय बढाई
हम महिलाओं में रहने, अग्नि की गोला
सांत्वना की बेटी, प्यार से भर दे,प्रभु
2. एकता, एकमन,ज्योति फैलाये
हर महिला के जीवन में रहने, भरपूरी से उतरने
न्याय का सूरज तू ही, नित्य कृपा की बौछार कर, तु
3. बहुमूल्य अनमोल मोती बनने
सुबह का चमकता सितारा, रोशनी में अगुवाई कर
योद्धागण बनाया, प्रार्थना
4. भलाई, नेक कार्य रोज करने
यीशु राजा आप की तरह
आत्याधिक रूप से आत्मा को पाने, कृपा की आशीष दीजिये
गीत न० 2
को० आत्मा प्रभु का प्रेमी आत्मा प्रभु का
अभी तू आजा हमारे बीच में
अपनी आशीष ऊंडेल -2
1. दलदल के कीच में से, दया से निकाला हमें -2
पाप हटाकर साफ कर दे
अपनी सामर्थ से -2
2. प्रभु के सीने में मैं, सिर रखके आराम पाऊँ -2
प्यासा हूँ मैं तेरे प्रति
प्यार दिला मुझे अब -2
3. आत्मा के वरदानों से, तृप्त कर तू मुझे
जाग उठूं मैं जलने पाऊं
ज्योति चमका मुझमें -2
4. जीवन दिया तू ने, जीवन दिलाऊं मैं भी -2
जीवन जल की नदियाँ मुझसे
बहने पाए जग में -2
गीत न० 3
को० आये हैं हम तेरे चरणों में, -2
लेकर हम स्तुति
हल्लेलूयाह -8
1. प्यारे मसीहा आशीष दे हमें
आत्मा से तू भर दे हमें -2
2. मिलती है हमें, तुझसे चंगाईयां
देता तू हमें, पापों से मुक्ति -2
3. हम बाच्चे हैं, परम पिता के
बढ़ना है हमें, वचनों में -2
4. हम तैयार हैं, यीशु तेरे लिए
जल्दी आ तू हमको लेने -2
गीत न० 4
को० आखिरी नरसिंगा फूंका जाने वाला है
तेरा मेरा सबका यीशु आने वाला है
तू कहाँ होगा -4
1. पहले जो मसीह में मुर्दे जी उठेंगे
बाकी जो हम जिन्दा हैं बदल जायेंगे
पल भर में यह देखो
सब कुछ होने वाला है
तू कहाँ होगा -4
2. तेरी दौलत तेरी शोहरत काम न आयेगी
ये सब चीजें प्यारो तेरे साथ न जायेगी
सब चीजों का खात्म
जल्दी होने वाला है
तू कहाँ होगा -4
3. तेरे दिल के दुःख और गम बदल जाएंगे
बीत गए जो लम्हें तेरे साथ न जाएंगे
दुनियां में तू तन्हा ही रह जाने वाला है
तू कहाँ होगा -4
गीत न० 5
को० आज यीशु जिन्दा है हम बताने आये हैं -2
हाँ हम बताने आये हैं -4
आज यीशु
1. जब यीशु दुनियां में था लंगड़ों को पांव दिया
जब यीशु दुनियां में था कोढ़ी को चंगा किया
ये हम बताने आये हैं -4
2. जब यीशु दुनियां में था मुर्दों को जिन्दा किया
जब यीशु दुनियां में था भूखों को तृप्त दिया
ये हम बताने आये हैं -4
3. आओ अभी ओओ सभी को बुलाता है,
जीवन की राहों पर चलना सिखाता है
ये हम बताने आये हैं -4
गीत न० 6
को० ऐ लश्करों के रब्ब अहाद के सन्दुक
तू हजारों हजारों में लौट के आ -2
1. तुझ से घृणा रखने वाले शर्मिंदा हो
तेरे सारे बैरी अब तो शर्मिंदा हो -2
2. शैतान के सारे कैदी आजाद हों
उसकी सारी छिपी चालें बर्बाद हों -2
3. सारे साँपों बिच्छुओं को हम कुचलेंगे
दुश्मन की सारी ज्ञानोंपर गालिब आयेंगे -2
3. तेरी मदद से हम बहादुरी करेंगे
वही हमारे मुखालिफों को पालन करेंगे -2
गीत न० 7
को० एक आग हर दिल में हमको जलना है
भटके हुए जीवन को प्रभु से हमको मिलाना है -2
1. संसार की आशा भरी नजरें भी हम पर है
उद्धार का सन्देश भी कन्धों के ऊपर है
एक दीप से लाखों दीये हमको जलाना है -2
2. इतने सरल ये रास्ते कल न खुले होंगे
प्रचार के आवसर हमें फिर न मिले होंगे
तैयार रहना कल हमें खुद को मिटाना है -2
3. बर्बाद इस संसार की हम को चुनौती है
जोखिम भरे ये रास्ते तकलीफ होती है
रुकना नहीं झुकना नहीं बढ़ते जाना है -2
गीत न० 8
1. अंधों को आंख दिया यीशु ने
लंगड़ों को चला दिया यीशु ने -2
को० जय बोलो जय बोलो
यीशु मसीहा की जय बोलो -2
2. भूखों को खिला दिया यीशु ने
प्यासों को पिला दिया यीशु ने -2
3. मुर्दों को जिला दिया यीशु ने
पापों से बचा लिया यीशु ने -2
गीत न० 9
1. यीशु मसीह तेरे जैसा कोई नहीं
तेरे चरणों में झुके आसमां
और महिमा गाए जंमी
को० हम गाए होसन्ना
तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा हॉवे सदा
तू है प्रभु हमारा खुदा -2
2. प्यारे पिता तूने हमसे
इतना प्यार किया
हमें पापों से छुड़ाने को
अपने बेटे को कुर्बान किया -2
गीत न० 10
को० फिर से वो आग बरसा दे
फिर से तूफान आने दे
तेरी महिमा से तेरी सामर्थ से
फिर से तू अभिषेक कर दे
आ पवित्र आत्मा -6
1. बहने दे उस हवा को
छू ले हर एक दिल को
तेरा दर्शन हमें मिले
करते हैं प्रार्थना तुझसे
तेरी महिमा से -2
2. तू बदल दे मेरे मन को
दे आशीष इस जीवन को
तेरी करुणा हम पे बरसे
अपने मार्ग पे चला हम को -2
गीत न० 11
को० दुनियां के कोने कोने में गूंज रहा यीशु का नाम
कैसा प्यारा यीशु का नाम
दुनियां में हल्लेलुयाह.......2
1. भारत के कोने कोने में गूंज रहा यीशु का नाम
2. ओड़िशा के कोने कोने .......................
3. झारखंड के कोने कोने .......................
4. पृथ्वी के कोने कोने ............................
गीत न० 12
को० मेरे साथ तुम रहो, ओ यीशु
तेरे बिना नहीं जीऊंगा
1. आंसुओ के समय में माता तुम बनो
चिंताओं के समय में पिता तुम बनो
2. अंधकार के समय में ज्योति तुम बनो
मृत्यु के समय में जीवन तुम बनो
3. दुःख के समय में सहायक तुम बनो
निराशा के समय में आशा तुम बनो
4. भूखों के समय में रोटी तुम बनो
प्यासों के समय में पानी तुम बनो
गीत न० 13
को० सारे दिल से सारे मन से,
यीशु को हम प्यार करें,
जिसने किया सबका उद्धार,
मसीह को हम प्यार करें
1. यीशु बिना जीवन हमारा
बेजबान, बेजबान, बेजबान
यीशु हमरा जीवनधार
यीशु हमारा प्राणाधार
2. यीशु बिना जीवन हमारा
बेकरार, बेकरार, बेकरार
यीशु हमरा जीवनधार
यीशु हमारा प्राणाधार
3. यीशु बिना जीवन हमारा
है बीरान, है बीरान, है बीरान
यीशु हमरा जीवनधार
यीशु हमारा प्राणाधार
4. यीशु बिना में न कोई
है उमंग, है उमंग, है उमंग
यीशु हमरा जीवनधार
यीशु हमारा प्राणाधार
गीत न० 14
को० राजाओं का राजा यीशु राजा
जगत में राज्य करता है
आ हा हा हाल्लेलुयाह हाल्लेलूयाह
उसका धन्यवाद करो
1. यहोवा का धन्यवाद करो
क्योंकि वह भला है
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो
2. जो ईश्वरों का परमेश्वर है
उसका धन्यवाद करो
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो
3. जो प्रभुओं का प्रभु है
उसका धन्यवाद करो
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो
4. उसको छोड़ कोई बड़े बड़े
आश्चर्य कर्म नहीं करता
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो
5. उसने अपनी बुद्धि से
आकाश बनाया
उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करो
गीत न० 15
को० आओ हम चलें यीशु के पास
यीशु बुलाता हमें -3
1. ईश्वर ने हमसे प्रेम किया
लेने हमको जल्द आएगा
हम हल्लेलुयाह गाएँ खुशी से
स्वर्ग को हमें ले जाएगा
2. हम हैं चिराग यीशु के
रोशन करेंगे जहान
वर दे ऐसा तू हे पिता
कर सकें प्रकाश हर जगह
गीत न० 16
को० सुन लो मेरे भाइयों
मसीहा मेरा दुनियां में आया
1. दुनियां में आया मुक्ति को लाया -2
लोगों को आन बचाया
बचने यीशु दुनियां में आया
2. स्वर्गीय पिता का एक एक लौता बेटा -2
आदम का पुत्र कहलाया
कहलाने यीशु दुनियां में आया
3. अंधों को ऑंखें गूंगों को बोली -2
बहरों को शब्द सुनाया,
सुनाने यीशु दुनियां में आया
4. कोढ़ी अपाहिज चंगे किए हैं -2
मुर्दों को पल में जिलाया
जिलाने यीशु दुनियां में आया
5. जब हम गुनाह में पड़े हुए थे -2
अदभुत प्रेम दिखाया
दिखाने यीशु दुनियां में आया
6. दुनियां की खातिर क्रूस पर चढ़के -2
अपना ही रक्त बहाया
बहने यीशु दुनियां में आया
7. धन्य धन्य यीशु स्वामी हमारे -2
हमको पिता से मिलाया
मिलाने यीशु दुनियां में आया
गीत न० 17
को० जीवन की नदी मेरे हृदय से बहने पाए -2
1. शारीरिक विचारों से मुझे छुटकारा मिल जाये -2
2. निर्बल अंग सारे अब बलवंत होने पाये -2
3. आत्मिक वरदानों से, मुझे अभिषेक करने पाये -2
4. मरुभूमि जगहों पर सब हरा-भरा हो जाए -2
5. सारे रोगकष्टों से मुझे छुटकरा मिल जाये -2
6. फल जो नहीं देता पेड़ अब फलों से भर जाये -2
गीत न० 18
को० यीशु ने हमें छुड़ाया है पापों के जाल से
यीशु ने हमें बचाया है शैतान की चाल से
तो गाओ हाल्लेलुयाह -8
1. हमने शांति पाई है यीशु के नाम से
हमने पाई है क्षमा, मुक्ति क्षणों से
तो गाओ हाल्लेलुयाह -8
2. अब हम डरेंगे यीशु जो साथ है
शैतान से हम लड़ेंगे यीशु के नाम से
तो गाओ हाल्लेलुयाह -8
3. शालोम शांति और सलाम
मेरे यीशु का पैगाम
तो गाओ हाल्लेलुयाह -8
गीत न० 19
को० यीशु बुलाता तुम्हें -2
बड़ी चाहत से तुमको बाहों में लेने
यीशु बुलाता तुम्हें
1. दुःख की गहराइयों में, देगा वो शांति तुम्हें
सोच समझकर उसे निहारो,आनंद अनोखा देगा तुम्हें
2. आंसु मिटाकर तेरे, रक्षा करेगा तेरी
अपनी आँखों की पुतली जैसी,वह सच्ची सुरक्षा देगा तुम्हें
3. अगर तेरा दिल दुखित हो, वो शक्ति देगा तुम्हें
यीशु तेरी मुक्ति और रौशनी है, संकोच मिटाकर आओ अभी
4. हर रोग मिटने की, शक्ति है उसी के पास
बिना किसी भेद के तैयार उद्धारक,
अपनी दया से प्यार करने को
गीत न० 20
को० स्तुति प्रशंसा हमारे यीशु को आदर और महिमा हमारे यीशु को
आओ मिलकर गाएँ हम हाल्लेलुयाह -2
1. राजाओं का राजा यीशु राजा है,
प्रभुओं का प्रभु यीशु प्रभु है -2
सारे जगत में वो राज करता है,
हर एक घुटना उसके आगे झुकता है -2
2. बिमार उसको छुकर चंगे होते हैं,
पापी उसके नाम से उद्धार पते हैं -2
सारे जगत से वो प्यार करता है,
अनंत जीवन वो सबको देता है -2
3. बादलों पर एक दिन आने वाला है,
विश्वसियों को ले जाने वाला है -2
उसके साथ रहना वो कितना आनंद है
उसकी स्तुति करना कैसा सौभाग्य है -2
गीत न० 21
को० महिमा .........2 हो तेरी -2
यीशु तेरी महिमा करते रहेंगे सदा -2
1. तेरे मरे जाने से तेरे गड़े जाने से, मृत्यु पर जय पाने से -2
हमको मिली है नई जिन्दगी, हमको मिली है तुझसे शीफा -2
2. तेरे लिए जीएंगे, तेरे लिए मरेंगे, तू है हमारा खुदा -2
तुझ में ही बढ़ते जाएंगे, तेरी सेवा ही करेंगे -2
3. तेरी ही स्तुति तेरी ही महिमा,करते रहेंगे सदा -2
तुही तो अल्फ़ा ओमेगा है, तुही तो सबका स्वामी है -2
गीत न० 22
को० ऐ मानव सुन जारा कोई तुझे बुलाता है -2
आ...................आ.....................
1. कोई साथ नहीं तेरे, सब छोड़ चुके तेरे -2
खुशियों की दुनियां से यीशु बुलाता है
2. गर दुःख में तु जो है, अँधेरा चारों ओर
देने तुझे जीवन, यीशु बुलाता है
3. तेरे पथ के काँटों को,नयनों की आंसु को
धोने गुनाहों को यीशु बुलाता है
गीत न० 23
को० यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ
प्रभु यीशु के लिए एक नया गीत गाओ
हे सारी पृथ्वी के लोगों यहोवा के लिए गाओ
हे सारी पृथ्वी के लोगों प्रभु यीशु के लिए गाओ
हा.........हाल्लेलुया हो........होशन्ना..............
1. यहोवा के लिए नाचो और गाओ
प्रभु यीशु के लिए झुमो और गाओ
प्रभु यीशु के लिए झुमो और नाचो -2
2. यहोवा के लिए डफ और झांझ बजाओ
प्रभु यीशु के लिए बांसुरी सारंगी बजाओ -2
आओ हम मिलकर उसके नाम को जय जयकार करें -2
3. यहोवा के लिए झंडों को लहराये
प्रभु यिशु के लिए हाथों को उठायें -2
आओ हम मिलकर ताली बजाये नाचे गायें खुशियाँ मनायें -2
गीत न० 24
को० उठो जवानों तुम हो जाओ तैयार
गहरा है अँधियारा दीया जलाना है
1. शैतान से लड़ना है सामना भी करना है
अँधेरे उस ताकत पर, बिजय को पाना है
2. पीछे ना हटना तुम, अंधी हो या तूफान
सच्चे मसीह का ज्ञान, दुनियां में फैलाना है
3. पीछे न मुड़ना तुम, यीशु है संग तुम्हारे
हर मुश्किल जीवन की, असान हो जाएगी
गीत न० 25
को० हम दीपक तेरे है प्रभु, हम ज्योति जलाएंगे
अंधियारे को दूर करके उजियाला लायेंगे
1. बिनती हमारी तुझसे तू बचा हमारी जान
लेकर शरण में हमको, मुक्ति दे दे महान
तेरे नूर को हम देख कर, हम शीश नवायेंगे
2. नील गगन पे हमने, सुन ली तेरी आवाज
आएगा प्यारा यीशु, बादलों के साथ
आरमा हमारी है यही, तुझ संघ हम जाएँगे
3. मुक्ति मिलेगी तुझको, आओ मासिह के पास
उसको बना लो अपना होंगे ना तुम निराश
आरमा हमारी है यही, हम तुझ संघ जाएँगे
गीत न० 26
मिले आदर और महिमा तुझे-ज्ञान और धन्यवाद प्रभु
मिले स्तुति और शक्ति प्रशंसा,सदा सर्वदा
सर्व शक्तिमान परमेश्वर जो है और था रहेगा
तेरी ही महिमा दोवे सदा मेरे जीवन में
गीत न० 27
को० पवित्र, तू पवित्र, तू पवित्र यीशु
हाले, हाल्लेलुयाह, हाल्लेलुयाह,हालेलु
1. हो तेरी स्तुति आराधना
करता हूँ मैं तुझसे ये प्रार्थना
महिमा से तेरी तू इस जगह को भर
जो भी तू चाहे, तू यहाँ पर कर
2. करुणा से तेरी नया नया दिन दिखता है
ढल बनकर मेरी मुझे बचता है
जब मैं पुकारू तू दौड़े आता है
जब मैं गिरुं मुझे उठाता है
3. सारे जहाँ में तुझ सा कोई नहीं
तुझ को छोड़ कोई प्रभु है ही नहीं
घुटने में टेकुं बस तेरे सामने
तू है मेरा प्रभु तू मेरा पिता
गीत न० 28
को० यीशु है सच्चा गड़ेरिया
उसकी हम भेड़ें हैं
हरी चराईयों में हमें चरता है
1. घटी पहाड़ों में ले चलता है
जहाँ पर सुखदायी जल के झरने हैं
2. मार्गों में मेरी रक्षा वो करता है
शैतान के हाथों से हमें बचाता है
3. हमें किसी का डर अब तो नहीं है
क्योंकि यीशु जो मेरे साथ है
गीत न० 29
को० सारे जाग में तेरी प्रशंसा
यीशु ही जीवन-यीशु ही आशा
तू ही सहारा-तू ही भरोसा
संगीत तू ही तू ही है आशा
1. गाऊं मैं गीत तेरे - गाऊं तेरी शान में
आवाज गूंजे मेरी-धरती और असमानों में -2
तेरी दम में है ये दुनियां - और कुछ भी जानूं न -सारे
2. चरों तरफ है मेरे- तेरी प्रशंसा का गाना
तू मुझको लाया यहाँ - ये ही हैं मेरा ठिकाना
यीशु तेरी वचनों से जी भर जाये
जीवन मेरा ......2......सारे
गीत न० 30
स्तुति करो प्रशंसा करो -2
यहोवा की स्तुति करो
यहोवा की मगदीश में -2 उसकी स्तुति करो -2
करिश्मा से भरपुर उसके पलक पर
यहोवा की स्तुति करो....स्तुति
1. नरसींगे की गुंज पर सारंगी सितार पर
स्तुति करो उसकी स्तुति करो
डफली बजाकर नाचते और गाते
स्तुति करो........
तार वाले साज और बांसुरी बजाकर -2
यहोवा की स्तुति करो ......स्तुति करो
2. बुलंद आवाज की झांझ बजाकर....स्तुति करो
झन झनाती झांझ को बजाते और गाते स्तुति करो
जितने हो प्राणी आओ सब गाओ -2
यहोवा की स्तुति करो ....स्तुति
गीत न० 31
1. ऊँचा नीचा-2 सुन्दर बनाया -2
को० दुनियां गोल बनाया (हाल्लेलुया ) प्रभु तूने
2. पहाड़ पर्वत -2 सुन्दर बनाया -2
3. नदी नाला -2 सुन्दर बनाया -2
4. हमको तुमको -2 सुन्दर बनाया -2
गीत न० 32
को० मुश्किलें आएंगे आने दो
सागर में तुफाने उठने दो -2
हमें डरना नहीं हमें रुकना नहीं
कार्य प्रभु का हमें करना है
1. अँधेरी रातों को आने दो
कलि घटाओं को आने दो
हमें सोना नहीं हमें रोना नहीं
बाइबल का ज्ञान हमें पाना है
गीत न० 33
को० दिल मेरा ले ले प्यारे यीशु
तू ने इसे बनाया है
इसमें तू अपना घर बना ले
जिसके लिए यह बनाया है
1. दुनियां की सब चीजें निकाल कर
इसे पाक ओ साफ कर
गंदगी गुनाहों की तू धोकर
उस खून से जो बहाया है
2. बहुत साल मैं रहा तुझसे दूर
लापरवाही ने किया दूर
फजल प्यार रहम की बख्शीश नेकी
सबर कर मुझे सिखाया है
3. जब पढ़ता हूँ कलाम-ए-पाक
जो रास्ता है शहेराह
रह हक्क और जिन्दगी अब्दी
ईमान उम्मेद बढ़ाया है
4. रूह-ए-पाक का हो जाए मसकान
रूह-ए-पाक के बप्तिस्में से
हर वक्त हर जगह दूँ गवाही
जैसा उसने सिखाया है
गीत न० 34
को० जैसे माता संभालती है
वैसे यीशु संभालेगा -2
1. सीने से लगाएगा चिंता सब हटायेगा -2
2. हाथ थामके ले जाएगा चट्टान पर चढ़ायेगा -2
3. मेरे कारण घायल हुआ मेरे पापों को उठा लिया -2
4. कभी भी न छोड़ेगा कभी खी न त्यागेगा -2
गीत न० 35
को० यीशु यीशु मेरे साथ आएंगे यीशु -2
1. जीवन के सफ़र में मेरे साथ आएंगे यीशु -2
2. मैं परीक्षा लिखने वाली (वाला ) हूँ -2
3. मैं बच्चों को पढ़ाने वाली (वाला ) हूँ -2
4. मैं परिवार चलाने वाली (वाला ) हूँ -2
गीत न० 36
को० हे मेरे दास इजरायेल
तुम तो मेरे लिए चुने हुए हो
हे मेरे याकुब इब्राहिम
तुम तो मेरे लिए चुने हुए हो
धन्यवाद प्रभु तेरी हो महिमा
क्योंकि तुने मुझको है चुना
1. मैंने पृथ्वी के दूर दूर देशों से हो
पृथ्वी की छोर से बुला कर कहा
तू मेरा दास है मैंने तुझे चुना है
और तुझको तजा नहीं है
2. मत डर क्योंकि मैं तेरे संग हूँ हो
इधर उधर मत ताक
मैं तेरा ईश्वर हूँ मैं तुझे दृढ़ करूँगा
तेरी मदद करूँगा
दाहिने हाथ से तुझको संभालूँगा
गीत न० 37
1. यीशु नाम प्यारा नाम -2
को० यीशु नाम जय यीशु नाम
भा जा पवाना तु यीशु नाम -2
2. यीशु नाम सुन्दर नाम -2
3. यीशु नाम ऊँचा नाम -2
4. यीशु नाम मिठा नाम -2
5. यीशु नाम सुबह शाम -2
गीत न० 38
को० यीशु स्वर्ग छोड़ के आया - हल्लेलुयाह -4
यीशु की वल्ले वल्ले यीशु की वल्ले वल्ले -2
1. ऐ प्रभु के लोगों आगे बढ़ो -2
अपना क्रूस ले कर आगे बढ़ो
मुक्ति दाता आया हल्लेलुयाह
2. ऐ प्रभु के लोगों ढाढ़स बंधों -2
सुख दुःख में सबका साथ बनो
मुक्ति दाता आया हल्लेलुयाह
गीत न० 39
को० बोलो जय मिलकर जय
बोलो जय यीशु की जय -2
बोलो जय जय जय
1. तेरे प्रेम की यही रीत
मन में भर दे अपनी प्रीत
तेरे प्रेम के गायें गीत ( हल्लेलुयाह )
तेरे प्रेम के गायें गीत
2. क्रूस पर अपना खून बहा के
मुझ पापी को दी शिफा -2
मन मेरे तू बोल सदा, ( हाल्लेलुयाह )
मन मेरे तू बोल सदा
3. तेरी कुदरत की यह शान
खुद ही दाता खुद ही दान -2
पुरे कर मन के अरमान
4. खिदमत अपनी ले मुझ से
इस मंदिर में तू बसे
हिन्द में तेरा नाम रहे, ( हल्लेलुयाह )
हिन्द में तेरा नाम रहे
गीत न० 40
को० प्रभु का धन्यवाद करूँगा
उसकी संगति में सदा रहूँगा
साथ चलूँगा मैं जय जरुर पाऊंगा -2
प्रभु का धन्यवाद करूँगा
1. न देगी मुझे दुनियां कभी भी
कोई सुख और शांति आराम -2
मेरे यीशु के संग धन्य संगती में
सदा मिलती खुशी मुझको
2. मेरे जीवन में हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार -2
कभी न डरूंगा कभी न हटूंगा
चाहे जान भी देना पड़े -2
3. कितना अच्छा है वो
कितना धन्य है वो -2
यीशु मेरे जीवन का साथी
मेरी जरूरतों को पूरी करता है वो -2
कोई घटी नहीं मुझको
4. मेरी आयु के दिन पग पग में सदा
तेरी सेवा को पूरी करूँगा -2
एक बत्ती समान जलता रहूँगा
तेरी महिमा मेरी कामना -2
गीत न० 41
को० बादलों पे सवार यीशु
महिमा में जब आयेंगे -2
जो उनके अपने हैं उन्हें चुन चुन कर ले जाएंगे
महिमा में जब आयेंगे -2
1. कुछ ही समय है दिन कटनी का
दाने तो खेतों में पाक ही चुके हैं
जो उनको काटेंगे वे मजदूरी पायेंगे
आनंद मनाएंगे -2
2. अपने दीयों को ठीक करो सब
तेल नहीं गर-भर लो अब
जो इनको मानेंगे वे यीशु के संग जायेंगे
बाकि सब पछतायेंगे -2
गीत न० 42
को० यीशु बादलों पर आने वाला है
हमको अपने संग ले जाने वाला है
क्या तू हमारे संग जायेगा संग जाएगा ( जाएंगे ) -4
1. तुरही की आवाज आवाज होगी,
स्वर्ग से यीशु उतरेगा
जो मसीह में मर गए है,पहले जी उठेंगे
तब हम हवा में यीशु से मिलेंगे -2
2. ज्योति की संतान बनो और सोते न रहो
उद्धार की आशा लेकर यीशु में चलते रहो
जीवन नया शुरू होने वाला है -2
गीत न० 43
पवित्र आत्मा आ -2
मुझे ले जा तू यीशु के चरणों में
पवित्र आत्मा आ
सिर्फ तेरे लिए यीशु तेरे लिए -3
मैं हाथ उठता हूँ
घुटने टिका कर सर झुका कर,
हाथ उठाता तेरे लिए
सिर्फ तेरे लिए यीशु तेरे लिए-3
मैं हाथ उठता हूँ
पवित्र आत्मा आ -2
मुझे ले जा तू यीशु के चरणों में
पवित्र आत्मा आ
सिर्फ तेरे लिए यीशु तेरे लिए -3
मैं सर झुकाता हूँ
यीशु ही मार्ग है, यीशु ही सत्यहै
यीशु ही जीवन है यीशु मेरा प्रभु
गीत न० 44
को० मुक्ति दिलाए यीशु नाम
शांति दिलाए यीशु नाम -2
1. यीशु दया का बहता सागर -2
यीशु है दाता महान -2
2. चरनी में तूने जनम लिया है
सूली पर किया विश्राम -2
3. हम सब के पापों को मिटाने -2
यीशु हुआ बलिदान -2
4. क्रूस पर अपना खून बहा के -2
सारा चुकाया दाम -2
5. हम पर भी यीशु कृपा करना -2
हम हैं पापी नादान -2
गीत न० 45
को० यीशु का नाम सुखदाई, भजन करो भाई,
ये जीवन दो दिन का है -2
1. ये जीवन मिटटी का बर्तन -2
पानी पड़त गल जाई,
भजन करो भाई............
2. ये जीवन कागज का टुकड़ा,
पवन चलत उड़ जाई,
भजन करो भाई...............
3. ये जीवन है फूलों की माला,
धूप लगत मुरझाई,
भजन करो भाई..................
4. ये जीवन है चन्दन की लकड़ी,
आग लगत जल जाई,
भजन करो भाई.......................
5. ये जीवन है पिंजड़े का सुग्गा,
समय पावत उड़ जाई,
भजन करो भाई.........................
गीत न० 46
को० यीशु में मुझको आनंद है
आनंद ही आनंद मुझको सदा
आनंद है, आनंद है
यीशु में आनंद है
1. प्रतिदिन मैं ढूंढू तुझे नाचूं मैं होके मगन
2. ये जग सारा, सपना है यीशु ही अपना है
3. ज्यादा से ज्यादा जानूं तुझे पास से पास आऊँ तेरे
4. जीवन के मेरे, राजा हो तुम नैय्या के मेरे किनारा हो तुम
गीत न० 47
यीशु तेरा नाम है कितना सुन्दर
यीशु तेरा नाम है कितना पावन
1. तुझमें मिली है हमको क्षमा
तुझमें मिला है नया जीवन
2. तुझमें मिली है हमको कृपा
तुझमें हुए हम पावन
3. तुझमें मिली है हमको शिफा
तुझमें मिला है अनंत जीवन
गीत न० 48
को० सारी सृष्टि के मालिक तुम्हीं हो
सारी सृष्टि के रक्षक तुम्हीं हो
करते हैं तुझको सादर प्रणाम
गाते हैं तेरे ही गुणगान
1. हम हैं तेरे हाथों की रचना
हम पर रहे तेरी करुणा
तन मन धन हमारा तेरा है
इन्हें शैतन को छूने न देना
2. सारे मानव का स्वामी तुम्ही हो
सारी आशीष का सोता तुम्ही हो
अपने ह्रदय को लेट हैं पास तेरे
तेरे आशीष को चाहते हैं हम
3. सारी सृष्टि को तेरा सहारा
सारे संकट से हमको बचाना
तेरे हाथों में जीवन हमारा है
अपनी राहों पर हमको चलाना
गीत न० 49
को० हमको दुनियां से क्या काम रे
हम तो जोगी मसीह के
जोगी मसीह के बैरागी मसीह के
हमको दुनियां से क्या काम रे
1. थके और मांदे बोझ से दबे हो आओ वह देगा आराम रे
2. तौबा करो राज्य यीशु का आया सबको बताना है काम रे
3. पापों के नींद से जागो रे प्यारों अब तो करीब आई शाम रे
4. जीते रहेंगे तो फिर से मिलेंगे मर भी गए तो ऊपर मिलेंगे
अब लो हमारा सलाम रे
गीत न० 50
को० हमेशा आनंद है मुझे यीशु देता है
आओ मिलकर उसकी स्तुति करें हम
हाल्लेलुयाह आनंद है -2
1. अपने पंखों ताले मुझको छुपाकर संभालता रहेगा
उसका वचन है आत्मा की तलवार मार्ग वही है
2. हर रास्ता में मुझको बचाने फरिश्ते मेरे लिए
न लगे पत्थर पावों में मेरे हाथों में उठाएंगे
3. सिंह के के ऊपर, सांप के ऊपर चलते जाएंगे
शैतान की सारी शक्तियों को जीतने का अधिकार मुझको है
गीत न० 51
1. दिन ब दिन मैं साथ चलूँगा
प्रभु तेरी ओर दिन ब दिन...2
को० जो भी आज्ञा हो मानूंगा मैं
भेजे जहाँ जाऊंगा में दिन ब दिन...
2. मेरा जीवन बेसहारा होता सब अँधेरा
चरों ओर है तेरा जो भी आज्ञा....दिन ब दिन
3. यीशु ने किया है वायदा कर तू विश्वास
तेरे संग मैं रहूँगा जो भी आज्ञा ......दिन ब दिन
गीत न० 52
1. मिट्टी हूँ मैं तेरे हाथ में
ढाल दें मुझे अपने लिए
को० आराधना हो तेरी आराधना
2. पवित्र करके सिद्ध करना
कुम्हार तेरी मनसा पर मुझे
3. पक्का करके भरा देना आत्मा
पवित्र आत्मा के बल से मुझे
4. आखरी दम तक तेरे हाथ में
पाऊं सदा काम आऊं मैं
5. राजा आने के दिन में मैं भी
तैयार रहूँ संग जाने को
गीत न० 53
को० गिन गिन के स्तुति करूँ बेशुमार तेरे दानों के लिए
अब तक तूने संभाला मुझे अपनी बाहों के लिये हुए
1. तेरे शत्रु का कोई निशान तुझ पर होगा न सफल
आँखों की पुतली जैसे वो रखेगा तुझे हर पल
2. आंधियां बनके आये जिंदगी के हैं ये फिकर
कौन हैं तेरा खेवनहारा है भरोसा तेरा किधर
3. आये तुझे जो मिटाने का शस्त्र होंगे बेअसर
तेरा बचने वाला तुझपर रखता है अपनी नजर
गीत न० 54
1. कलवरी पहाड़ से जीवन केर झारना
को० जीवन केर झारना यीशु मसीह
आवा हो पिया जीवन पानी -2
2. कलवरी पहाड़ से बचन केर झारना
3. कलवरी पहाड़ से क्षमा केर झारना
4. कलवरी पहाड़ से चंगाई केर झारना
5. कलवरी पहाड़ से उद्धार केर झारना
6. कलवरी पहाड़ से आत्मा केर झारना
गीत न० 55
को० मोके ले चल प्रभु जीवन डहर में
मोके ले चल प्रभु स्वर्ग डहर में
1. मोंयतो जबों प्रभु जीवन केर डहर में
स्वर्ग डहर में -2
2. मोंयतो जबों प्रभु शांति केर डहर में
स्वर्ग डहर में -2
3. तोर बिना मोंयतो नी पबों
जीवन डहर में -2
4. पवित्र आत्मा के भेईज देऊ
प्रभु मोर दिला में -2
गीत न० 56
को० आवा सोभे मनोवा मन
यीशु केर क्रूस ठिना लहू बहाथे
1. सामर्थ आहे -2 क्रूस में बहाल लहू में -2
2. क्षमा मिली -2 क्रूस में बहाल लहू में -2
3. मुक्ति मिली -2 क्रूस में बहाल लहू में -2
4. उद्धार मिली -2 क्रूस में बहाल लहू में -2
5. चंगाई मिली -2 क्रूस में बहाल लहू में -2
गीत न० 57
को० लहराबई लहराबई रें
विजय केर झंडा लहराबई रे -2
आवा रे चला रे
विजय केर झंडा लहराबई रे -2
1. यीशु मसीह हमीन के क्षमा जीवन देलंय -2
विजय केर झंडा लहराबई
2. यीशु मसीह हमीन के नया जीवन देलंय -2
विजय केर झंडा ..............
3. यीशु मसीह हमीन के उद्धार जीवन देलंय -2
विजय केर झंडा..............
4. यीशु मसीह हमीन के चंगाई जीवन देलंय -2
विजय केर झंडा.............
5. यीशु मसीह हमीन के आनन्द जीवन देलंय -2
विजय केर झंडा ..........
6. यीशु मसीह हमीन के क्षमा जीवन देलंय -2
विजय केर झंडा..........
गीत न० 58
को० प्रभु मोर संगी रे, हाय रे मोर संगी रे -2
तोके मोंय खोजोना, तोके मोंय चाहोना
आऊ प्रभु मोर जीवन में -2
1. आकाश के देखोना तारी गन के देखोना हो
तोरे याईद आवी मोके रे-2
तोरे याईद आवी मोके रे -4
2. पंछी भी गावे गीत, नदी भी गावे गीत रे
तोरे गीत गावे सोभे रे-2
तोरे गीत गावी सोभे रे -4
गीत न० 59
को० कहिया मोंय तोके प्रभु जगह देबों मोंय
कहिया मोंय तोके अपना दिल में बसाबो
1. पाप बुराई में प्रभु मोंय डुबल रहोना -2
2. लड़ाई-झगड़ा में प्रभु मोंय डुबल रहोना -2
3. हिसिंगा डाह में प्रभु मोंय डुबल रहोना -2
4. लोभ-लालच में प्रभु मोंय डुबल रहोना -2
5. दुनियां दारी में प्रभु मोंय डुबल रहोना -2
गीत न० 60
को० कताई सुन्दर रे सृष्टि कराईया है
सोची के रे मन में रिझाय उठोना -2
1. चाँद सूरज तारीगण से
यीशु केर प्यार बड़ा आहे रे -2
2. मनपवन बड़ा सुन्दर लगे
सुन्दर आहे मोर यीशु रे -2
3. पहाड़ झरना समुद्र लेखे
यीशु के महिमा अपार रे -2
गीत न० 61
को० यीशु केर लहू में पाप क्षमा आहे
मसीह केर लहू में उद्धार जीवन आहे
1. पाप क्षमा पावेक लागिन आवा
यीशु ठिना भाई बहिन मन -2
2. क्षमा जीवन पावेक लागिन आवा
यीशु ठिना भाई बहिन मन -2
3. उद्धार जीवन पावेक लागिन आवा
यीशु ठिना भाई बहिन मन -2
4. चंगाई जीवन पावेक लागिन आवा
यीशु ठिना भाई बहिन मन -2
5. सामर्थ जीवन पावेक लागिन आवा
यीशु ठिना भाई बहिन मन -2
6. शैतान से बचेक लागिन आवा
यीशु ठिना भाई बहिन मन -2
गीत न० 62
को० झिमिर झिटा पानी बरसाय प्रभु मोर
नदी नाला सोभे गीत गावे रे
नदी नाला सोभे गीत गावे -2
1. हरी हरी खेत प्रभु -2
झूमी झूमी करे तोर महिमा करे तोर महिमा रे
बगिया में फुल प्रभु -2
झूमी झूमी करे तोर महिमा करे तोर महिमा रे
2. पंछी चराईया प्रभु -2
उड़ी उड़ी करे तोर महिमा करे तोर महिमा रे
वन में मोरनियाँ -2
उड़ी उड़ी करे तोर महिमा करे तोर महिमा रे
गीत न० 63
को० दिल तो मोंय देलों यीशु के
मन भी मोंय देबों मसीह के
ओहे हमर चरवाहा -2
ओहे हमर रखवाला रे
1. बैबल केर वचन के देश देश गांव गांव बताबों -2
2. जहाँ भी जबों यीशु प्रचार कराबों -2
गीत न० 64
को० यीशु मोर जिन्दगी तोर बिना
सुना सुना लगेला
मसीह मोर जिन्दगी तोर बिना
सुना सुना लगेला
1. दुनियां में पाप आहे बुराई आहे
चैन नहीं लगेला तोर बिना -2
2. दुनियां में लोभ आहे लालच आहे
चैन नहीं लगेला तोर बिना -2
3. दुनियां में लड़ाई आहे झगड़ा आहे
चैन नहीं लगेला तोर बिना -2
4. दुनियां में हिसिंगा आहे डाह आहे
चैन नहीं लगेला तोर बिना -2
गीत न० 65
1. सोना रूपा हिरा मोती समा गिया सोना
ने दिशुम सुकू दो समगिया सोना
को. मड़ी मड़ी ते सोना सुकू जीव ते सोना
सेन सेन ते सोना निर निर ते सोना
सिरिमा सुकु दो मरबु दंड़ाया
हायरे, सिरिमा सुकु दो मरबु दंड़ाया l
2. बाबा चौली, टाका समा गिया सोना
ने दिशुम सुकू दो समा गिया सोना
3. एंगा अपु हगा मिसी समा गिया सोना
जाऊ जोरोंग सुकु दो समा गिया सोना
4. ओते हसा ओड़ा: दुवर समा गिया सोना
ने दिशुम सुकू दो समा गिया सोना
5. दया देंगा माया मोह समा गिया सोना
ने दिशुम सुकू दो समा गिया सोना
गीत न० 66
को० यीशु तोर प्यार सागर से भी गहरा आहे रे
मसीह तोर प्यार सागर से भी गहरा आहे रे
तोरे में अनंत जीवन आहे रे, तोरे में मुक्ति जीवन आहे रे
1. दुनियां में तोंय प्रभु ( आले ) -2
राजा मान केर राजा (बाइनके ) -2
तोर प्यार के प्रभु हमके तोंय देले, बड़ा रे सोगाले
2. हमारो पाप केर ( लागिन ) -2
तोंय प्रभु जान आपन (देले ) -2
तोर दया के प्रभु हमके देले, बड़ा रे सोगाले
गीत न० 67
को० यीशु तोर ठिना हमार जीवन आहे
मसीह तोर ठिना हमार परित्राण आहे
दुःख संकट केर दुनियां जाबे कहाँ रे, राहबे कहाँ रे मानेवा
1. दुनियां में नहीं मोर डेरा, तोर बिना केहो ना सहारा
यीशु ना छोड़बे पाप नगर में, तोर रास्ता में मोके चालाबे
2. चाईर दिन केर जीवन के लेईके, जाथिस कहाँ रे मनेवा
नाखे दुनियां में जीवन शांति, केवल यीशु ठिना भरोसा रखाबे
गीत न० 68
को० प्रभु मोर संगी रे, हायरे मोर संगी रे -2
तोके मोंय खोजोना, तोके मोंय चाहोना
आऊ प्रभु मोर जीवन में
1. आकाश के देखोना तारी गन के देखोना मोय
तोरे याईद आवी मोके रे
2. पंछी भी गावे गीत, नदी भी गावे गीत रे
तोरे गीत गावे सोभे रे
गीत न० 69
को० तोंय प्रभु मोर गड़ेरिया रे,तोंय प्रभु मोर चरवाहा रे
हरा भरा मैदान में चराएला
निरमाल झरिया में पियाएला
1. कितना दुलार से कितना पियार से
प्रभु हाँ मोके रखेला
2. बिन सोचे चलोना मोंय तोरे सहारे
ऊँचा नीचा डहर में
3. जीवन गाछ तरे मोके तो रखेला
प्रभु हाँ अपन छाया में
गीत न० 70
अरे हे काने जाथीस -2
यीशु तोके बोलाथे-तोके खोजाथे
दुनियां केर भीड़ में तोंय कने जाथीस
यीशु के छोईड़ के तोंय तोंय कने जाथीस
यीशु तोके बोलाथे तोके खोजाथे
1. सागर से गहरा उकर प्यार
ना करबे उकर इंकार -2
दिल में तोंय जगा बनायले
यीशु के अपनायले -2
2. चरवाहा ओहे हेके तोर
रखवाला ओहे हेके तोर
अल्फा भी ओहे हेके
ओमेगा ओहे हेके -2
गीत न० 71
1. जीवन रूपी बेईर डूबी होले
डहर कोनो ठिना राईत होवी होले
मोर जीवन बती नीझी होले
दुनियां अंधार दिसी होले -2
प्रभु मोके ना जुन छोड़बे
कहियो मोके ना भुलाबे
2. मोर काया गतर सुखी होले
हिटाते-हिटाते गोड़ थाकी होले
आसरा भरोसा टूटी होले
चालेक पाया नी मिली होले -2
3. बोलेक सुनेक नी परबो होले
देखेक चिन्हेक नी जानबो होले
जीवन डोंगा मोर डूबी होले
जीवन साँस मोर छुटी होले
गीत न० 72
1. तोर वचन मोर लागिन इन्जोत आहे
तोर वचन मोर लागिन मधु जैसन आहे -2
को० कहाँ जाबों मोंय तोके छोड़ी
आ- कहाँ जाबों मोंय तोके छोड़ी
2. बैबल में मोर लागिन जीवन डहर आहे
ईकर में यीशु तोर दुलर छिपाल आहे
3. दुनियां के छोईड़ तोके पिरिति जोड़ालों
तोर देवल स्वर्ग केर मन्ना के खालों
गीत न० 73
1. माय-बाप के सुन्दर प्यारे एको दिना दुयो दिना
को० यीशु केर प्यार तो जगाना-जगाना -2
मसीह केर प्यार तो -2
2. भाई बहिन केर सुन्दर प्यार एको दिना दुयो दिना
3. संग-साथी केर सुन्दर प्यार एको दिना दुयो दिना
4. जोड़ी-पत्ती केर सुन्दर प्यार एको दिना दुयो दिना
गीत न० 74
को० प्रभु ना छोड़बे
जिंदगी में तोंय मोके न छोड़बे -2
1. लड़ाई झगड़ा छोईड़ के तोर सेवा कराबों -2
2. पाप बुराई छोईड़ के तोर सेवा कराबों -2
3. हिसिंगा डाह छोईड़ के तोर सेवा कराबों -2
4. चोरी हारी छोईड़ के तोर सेवा कराबों -2
5. हांड़ी दारू छोईड़ के तोर सेवा कराबों -2
गीत न० 75
को० घुईर आबे रे सोना बेटा मोरा
घुईर आबे रे सोना बेटी मोरा -2
एको दिना मोर ठिना आबे कइह के
रोजे डहर देखोना -2
1. सुखे रहाबे कइह के दुनियां के बनालों
फल फुला रोपलों तोके दुलार करालों -2
2. तोके बोलाएक लागिन तोर भईया
यीशु के दुनियां में भेजालों
तोके दुलार करालों -2
3. चाल घुईर रे जीवा मोरा
कहियातो घुईर आबे कही के
तोर दुलार आबा रोजे डहर देखेल
चाल घुईर रे जीवा मोरा -2
गीत न० 76
1. कहाँ से जीवन पताई उड़ी आवा थे -2
को० देख लेरे भईया सुइन लेरे बहिन
यीशु केर वचन आवाथे
2. स्वर्ग से जीवन पताई उड़ी आवा थे -2
3. कलवरी से जीवन पताई उड़ी आवा थे -2
4. हमर माझे जीवन पताई उड़ी आवा थे -2
गीत न० 77
को० वचन सुनेक लगीन
चाईल आवा कुईद आवा
यीशु देवाथे शांति आनंद भईया
मसीह देवाथे मुक्ति उद्धार -2
1. स्वर्ग राज्य जायेक लगीन -2
2. चंगाई पावेक लगीन -2
3. उद्धार पावेक लगीन -2
4. आशीष पावेक लगीन -2
गीत न० 78
को० उठा जगा रे भाई बहिन मन
उठा जगा रे भाई बहिन मन -2
सोना लेखे आत्मा के माट्टी में न मिलावा
1. वचन सुइन के आत्मा के जगावा -2
2. प्रार्थना काईर के आत्मा के जगावा -2
3. बाइबल पाईढ़ के आत्मा के जगावा -2
4. स्तुति काईर के आत्मा के जगावा -2
गीत न० 79
को० मिल जुल के राहब प्रभु में हामरे सोभे घरी सोभे ठान
जे में की दूसरा मन देखबायें सोचबायें
एहे ख्रिस्तानी प्यार -2
1. मिल जुल के काम करब रे
हाथों हाथ काम करब रे
देवाब रे ख्रिस्तानी प्यार -2
2. गली केर बदले गली नी देवाब रे
देवाब रे ख्रिस्तानी प्यार -2
3. थप्पड़ केर बदले थप्पड़ नी देवाब रे
देवाब रे ख्रिस्तानी प्यार -2
4. आपन बैरी के क्षमा कईर देवाब
देवाब रे ख्रिस्तानी प्यार -2
5. आपन पड़ोसी के आपन समान प्यार करब रे
देवाब रे ख्रिस्तानी प्यार -2
गीत न० 80
को० हे मनोवा यीशु तोके बोलाथे
हे मनोवा मसीह तोके बोलाथे
चाईर दिन केर जीवन के
छोईड़ के चाईल आवा
हो हो हो हो हो हो हो
ला ला ला ला ला ला ल
1. जीवन में शांति खोजेक
जाथिस कहाँ मानवा रे जाथिस कहाँ
यीशु केर ठिना शांति केर झरना
धीरे धीरे बहाथे
2. पापी के बचाएक लागिन
देलक अपन प्राण मानवा रे
देलक अपन प्राण
यीशु केर ठिना दया केर झरना
धीरे धीरे बहाथे
गीत न० 81
को० यीशु मोर जिन्दगी तोर बिना
सुना सुना लगेला -2
1. दुनियां में लड़ाई आहे झगड़ा आहे
चैन नहीं लगेला तोर बिना -2
2. दुनियां में पाप आहे बुराई आहे
चैन नहीं लगेला तोर बिना -2
3. दुनियां में संकट आहे विपद आहे
चैन नहीं लगेला तोर बिना -2
4. दुनियां में लोभ आहे लालच आहे
चैन नहीं लगेला तोर बिना -2
गीत न० 82
को० मनोवा रे ..............................
कर लेऊ तानि भावना
चाईर दिन केर जिंदगानी है
सेहो ना कभी अपना
मनोवा रे ..............................
1. जाइत-पाइत बड़ छोट, केर भेद भावना
छुआ छूत, ऊंच नीच, केर डींग हांकना
राउरे हेकी मनोवा सेके भुलाना
मानुख जनम गंवाना -2
2. जे घर से माय बाप गुरुखमान घटी गेल
से घर से ईश्वर हो उठी चली गेल
कहे ऐसन भावना आरे मुरख मनोवा
वृथा है स्वर्ग सपना -2
मनोवा रे ..............................
गीत न० 83
को० मोर यीशु फुल लेखे सुन्दर
मधु लेखे मीठा बोली उकर
दीवाना तो होलों प्यार में
हायरे यीशु प्यार में -2
1. दुनियां में कोई भी नहीं
यीशु लेखे सच्चा प्रेमी -2
महिमा केर गीत मोंय गाबों
हायरे यीशु प्यार में -2
2. यीशु ही सच्चा साथी
जीवन डहरे मोर सहारा -2
प्रशंसा केर गीत मोंय गाबो
हायरे यीशु प्यार में -2
गीत न० 84
1. यीशु रे मोर डोंगा, मसीह रे मोर ( नवारिया -3 ) -2
को० यीशु बिना के मोके पर करी रे
मसीह बिना के मोके पर करी -2
2. बैबल रे मोर डोंगा, बैबल रे मोर ( नवारिया -3 ) -2
3. वचन रे मोर डोंगा, वचन रे मोर ( नवारिया -3 ) -2
4. बिन्ती रे मोर डोंगा, बिन्ती रे मोर ( नवारिया -3 ) -2
गीत न० 85
को० तोर ठिना जय मुकूट आहे
उके तोंय जोगाबे रखाबे -2
1. दुनियां केर मोह-माया में
उके ना हेराबे - उके ना भुलाबे -2
2. दुनियां केर हिंसगा-डाह में
उके ना हेराबे - उके ना भुलाबे -2
3. दुनियां केर लोभ-लालच में
उके ना हेराबे - उके ना भुलाबे -2
4. दुनियां केर लड़ाई-झगड़ा में
उके ना हेराबे - उके ना भुलाबे -2
गीत न० 86
1. ओ जावाईया, स्वर्ग बटे जावाईया -2
रास्ता बड़े दूर आहे -2
को० धीरे -2 चालबे यीशु साथ में
जीवन डहर बहुत कठीन आहे -2
2. डहर में नदी-नाला आहे
पार कराईया यीशु आहे -2
धीरे -2 चालबे
3. डहर में पहाड़-पर्वत आहे
पार कराईया यीशु आहे -2
धीरे -2 चालबे
4. डहर में कांटा-झाटा आहे
पार कराईया यीशु आहे -2
धीरे -2 चालबे
5. डहर में बैरी-शैतान आहे
पार कराईया यीशु आहे -2
धीरे -2 चालबे
गीत न० 87
1. वचन सुनेक लागिन ऐसन सुन्दर समय आहे -2
को० स्वर्ग में जगह नहीं मिली
भाई बहिन मन नरक में समय नहीं मिली -2
2. प्रार्थना करेक लागिन ऐसन सुन्दर समय आहे -2
3. पाप क्षमा पावेक लागिन ऐसन सुन्दर समय आहे -2
4. अनंत जीवन पावेक लागिन ऐसन सुन्दर समय आहे -2
गीत न० 88
को० हेराय दलों प्रभु जीवन मोर के
डुबाय देलों प्रभु आत्मा के -2
1. लड़ाई झगड़ा करलों आबा राऊर के दुःख देलों -2
2. पाप बुराई करलों आबा राऊर के दुःख देलों -2
3. चोरी हारी करलों आबा राऊर के दुःख देलों -2
4. हिंसिगा डाह करलों आबा राऊर के दुःख देलों -2
5. मूर्ति पुजा करलों आबा राऊर के दुःख देलों -2
6. हांड़ी दारु पीलों आबा राऊर के दुःख देलों -2
गीत न० 89
को० लेखा लेवे आवाथे प्रभु रे का करले
का नहीं सेके पुच्छी
का करले का नहीं सेके देखी
1. पाप रूपी जीवन से घुईर आऊ -2
2. लड़ाई झगड़ा जीवन से घुईर आऊ -2
3. यीशु केर वचन के धाईर लेऊ -2
गीत न० 90
को० एला रे एला रे रुडूनइंग ओमापेया
यीशु दोए कजीतन रुडूनइंग ओमापेया -2
1. कमी तन को नला तन को मर एला एला आइंगा जपा: -2
2. लगा कन को तेना कन को मर एला एला आइंगा जपा: -2
3. रेंगे तन को तेतंग तन को मर एला एला आइंगा जपा: -2
4. दुकु तन को हस्सु तन को मर एला एला आइंगा जपा: -2
गीत न० 91
1. ने ओते दिसुम रे: दुलड़ रअ: टूनडू बनोवा
सोबेन मनोवा को नंग -2
को० लिंगी ताना जोरो ताना टिपागो ताना ओते रे
सोबेन मनोवा को नंग -2
2. ने ओते दिसुम रे: आशीष रअ: टूनडू बनोवा
सोबेन मनोवा को नंग -2
3. ने ओते दिसुम रे: जिदन रअ: टूनडू बनोवा
सोबेन मनोवा को नंग -2
4. ने ओते दिसुम रे: क्षमा रअ: टूनडू बनोवा
सोबेन मनोवा को नंग -2
5. ने ओते दिसुम रे: दया रअ: टूनडू बनोवा
सोबेन मनोवा को नंग -2
गीत न० 92
को० सिरमा दासी को अम गी को सेवा तना
निदा सिंगी दुरंग गामु ते
पीतल करतल बिंगुल बाजा ते
1. ओते सिरमाम बाई केदा कजि तेगीम टेकावकदा -2
2. सिंगी चंडू इपिल को अम गी को मरंग मेताना -2
4. जेटे जरगी रबंग दो अम गी को मरंग मेताना -2
गीत न० 93
को. तिसिंग बनो: गपा दोरे सोना
ने ओते दिशुम जीदन चबाओआ:
तिसिंग बनो: गपा दोरे सोना ।
1. हे मनोवा ओते दिशुमरे अलोम असराया -2
2. हे मनोवा ओड़ा: दुवर रे अलोम असराया-2
3. हे मनोवा हस्सा होड़मो रे अलोम असराया-2
4. हे मनोवा टाका-सिक्का अलोम असराया-2
5. हे मनोवा एंगा अपुरे अलोम असराया-2
गीत न० 94
को० सुगाड़ान गड़ा जपारे एलाबु तईनोवा -2
1. सुगाड़ान गड़ा यीशु गी तानी -2
2. सुगाड़ान गड़ा जपअ: एला सोबेन को -2
3. सुगाड़ान गड़ा जपअ: एला हगा को एला मिसी को -2
4. गोटा दिसुम रे सुगाड़ान गड़ा लिंगी तना -2
5. अबु ताला रे सुगाड़ान गड़ा लिंगी तना -2
गीत न० 95
को० पवितर -3
मेनअ:मा सिरमा रेन अब्बा अम -2
1. अले ने ओते दिसुम रे अमअ: माईन
मनारंग, सोबेन कोले दुरंगतन -2
2. सिरमा दिसुम रे सिरमा दासी को
अमअ: माईन मनारंग, सोबेन को दुरंगतन -2
3. यीशु हे एला हिजुमें अमअ: माईन
मनारंग, सोबेन कोले दुरंगतन -2
4. हे यीशु एला बनचाओलेम
अमअ: माईन मनारंग, निदा सिंगी दुरंगतन -2
गीत न० 96
को० पवित्र आत्मा एला हिजु मे -2 अले थला रे -2
1. अले सोबेन को केड़ामे तना मर एला हिजुमे -2
2. सनारती रअ: होराते अयुर इदिलेम मर एला हिजुमे -2
3. सिरमा होराते अयुर इदिलेम मर एला हिजुमे -2
4. यीशुअ: तयोमते अयुर इदिलेम मर एला हिजुमे -2
5. सिरमा अपु जपअ:ते अयुर इदिलेम मर एला हिजुमे -2
गीत न० 97
को० एला मर अड़ागुन में सिरमा रेन अब्बा
तोनोल लाएते एला रड़ाईंगमें -2
1. पाप रेअ: तोनोल रेंग तोला कना यीशु
एला अड़गुन में आइंग के रड़ा नंग -2
2. शैतानअ: तोनोल रेंग तोलाकना यीशु
एला अड़गुन में आइंग के रड़ा नंग -2
गीत न० 98
को० झिलिमिली झाकामाका सिंगारकन ओड़ा
हाय रेम बोलोवा -2
1. ईश्वरअ: प्रेम रेम तइनो: रेदो रे दुलाड़ा
2. बाइबल रअ: प्रेम रेम तइनो: रेदो रे दुलाड़ा
3. वचन रअ: प्रेम रेम तइनो: रेदो रे दुलाड़ा
4. सनारती रअ: प्रेम रेम तइनो: रेदो रे दुलाड़ा
5. यीशुअ: प्रेम रेम तइनो: रेदो रे दुलाड़ा
गीत न० 99
को० पवित्र आत्मा अड़ागुन में
सिरमाएते एला अड़ागुन में
1. मोन ताइंग रे पवित्रात्मा एला अड़ागुन में -2
2. अमअ: कजि अयुमेयाइंग
पवित्रात्मा एला अड़ागुन में -2
3. सिरमा दिसुम अयर इदिंग में
पवित्रात्मा एला अड़ागुन में -2
हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह
हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह हल्लेलूयाह
गीत न० 100
को० दुलड़ ते ले हो आम कान
सिरमा रे नीमन बाबा अम
1. आमा नुतुम दो बाबा सोनोकोमा
आमा राज्य दो बाबा दे ही जुमा
आमा मोने सिरमारे लेका
धरती रेहों पुरमा ओनका
2. आलेया दिनम जोमा तिहिंग एमालेम
आलेया काई घटी ईक्का काता लेम
आले होंले इक्का येद को लेका
आम्हो बाबा इक्का कालेम ओनका
3. आर बिड़व रे बाबा आलोम सेटेर ले
लेखन पढ़ी-खोन बाबा बान्चोओ काले में
बाबा ताले आलोरिन बाबा
बाबा ताले सिरमा रेन बाबा