Indian Christian Worship Songs Lyrics
हिंदी सदरी मुंडारी इंग्लिश
गीत न० 1
को० प्रभु कर कहल वचन में
ईश्वर कर कहल वचन में
दुई दिन कर जीवन में
चाईर दिन कर समय में
धाईर ले रे मनोवा शांति कर डहर के
धाईर ले रे मनोवा स्वर्ग कर डहर के
ई जीवन तो ई समय तो फुल लेखे
झाड़ियों जाई घास लेखे मुराईझ जाई
सोचा बे रे मनोवा बेर लेखे डूईब जाईरे -2
1. एक दिन ऐसान जब होई
ईश्वर कर कहल वचन के
जगता कर सोभे कोना में
जगता कर सोभे दिसा खोजा तो रहबे कहों
नहीं पाबेरे मनोवा -2
2. एक दिन ऐसान जब होई
ईश्वर कर कहल वचन
यीशु कर कहल वचन कहों नहीं
पाबे रे मानवा
भुई गोटा सबेके खोजाबेरे मनोवा घर दुरा
सोभेके खोजाबेरे मनोवा
कहों नहीं पाबे रे मनोवा
गीत न० 2
को० यीशु की आशीष लहारों में उमड़ती है
परमेश्वर को समर्थ लहरों में उमड़ती है
पापों को मनाले आयेंगे हाम
उसके समने निहारे आयेंगे हाम
क्योंकि यीशु राजाओं का राजा है
क्योंकि परमेश्वर प्रभुओं का प्रभु है
( हा हा - हा हल्लेलुयाह 2 )
1. पापों की दुनियां को छोड़के आयेंगे हाम
धीरे धीरे जायेंगे हाम
दौड़ दौड़ ते आयेंगे हाम
यीशु की आशीष लेना तुम
मसीह का समर्थ लेना तुम
जीवन की पथ में चलेंगे हम
जीवन की पथ में चलेंगे हम
2. संकट की जीवन को छोड़के आयेंगे हाम
धीरे धीरे जायेंगे हाम
यीशु की आशीष लेलो तुम
मसीह का समर्थ लेलो तुम
जीवन की पथ में आयेंगे हम
जीवन की पथ में चलेंगे हम
गीत न० 3
1. परमेश्वर का जुव्वा उठाना
जुव्वा उठाना भला है -2
को० हे भाई बहनों जुव्वा उठाना भला है -2
2. वचन का जुव्वा उठाना
जुव्वा उठाना भला है -2
3. कलीसिया का जुव्वा उठाना
जुव्वा उठाना भला है -2
4. बच्चों का जुव्वा उठाना
जुव्वा उठाना भला है -2
गीत न० 4
को. कहाँ जाबे रे आत्मा, कहाँ जबे रे जीव
कहाँ जबे रे माटी कर काया -2
1. तोंय तोरे भईया हंडिया दारू पियिसला -2
2. तोंय तोरे भईया मूर्ति पूजा पियिसला -2
3. तोंय तोरे भईया लड़ाई झगड़ा करिसला -2
गीत न० 5
कलवारी से यीशु की वाणी आज तुम्हें बुलाता है
क्यों कि यीशु मेरा लहराते अग्नि है
क्यों कि यीशु मेरा जलती अग्नि है
यीशु मेरा गरीबों को दया करने वाले हैं
उसकी महिमा गाएंगे हम
उसकी सेवा करेंगे हम
हो हो - हो हो - होशाना
हो हो - हो हो - होशाना
हो हो - हो हो - होशाना -2
गीत न० 6
को० एकले मोंयतो दुनियां आलों
एकले मोंय चइल जामु स्वर्ग राईज में -2
रासे रासे बहिन चाईल जामु -2
1. एरे भईया लोभ लालच कभी ना लेई स्वर्ग राईज में
एरे भईया लोभ लालच कभी ना लेई स्वर्ग राईज में -2
2. एरे भईया चोरी हारी कभी ना लेई स्वर्ग राईज में
एरे भईया चोरी हारी कभी ना लेई स्वर्ग राईज में -2
3. एरे भईया लड़ाई झगड़ा कभी ना लेई स्वर्ग राईज में
एरे भईया लड़ाई झगड़ा कभी ना लेई स्वर्ग राईज में -2
4. एरे भईया पाप बुराई कभी ना लेई स्वर्ग राईज में
एरे भईया पाप बुराई कभी ना लेई स्वर्ग राईज में -2
गीत न० 7
को० रौरे के मोंय यीशु केर प्रेम देवाथों
रौरे के परमेश्वर केर ज्योति देवाथों
हाय मनोवा रे दीया लेखे बाईन जवा
बाती लेखे बाईन जवा रे -2
दुनियां केर कोना कोना में हे हे हे
दुनियां केर चरीयों कोना मे मे हे हे हे
दीया लेखे बाईन जवा रे हे हे हे हे
बाती लेखे बाईन जवा रे हे हे हे हे
1. चंगाई में आएके दीया लेखे बाईंन जवा रे हे हे हे
बाती लेखे बाईन जवा रे -2
2. वचन सुइन के दीया लेखे बाईंन जवा रे हे हे हे 2
बाती लेखे बाईन जवा रे -2
गीत न० 8
भईया रे
भईया रे यीशु संगे रहाबे
बहिन रे मसीह के न भुलाबे
जीवन तोर सुन्दर बनाबे रे -2
1. अंधारो रातिया में बाती बरबे -2
यीशु केर सुन्दर मुक्ति केर वचन
भईया तोंहे बताबे बहिन तोंहे बताबे
2. दुखी मन कर दिलासा तोंहे देबे
गिरल पड़ल मन के तोंहे उठाबे -2
यीशु केर जीवन मसीह केर जीवन
तोंय तो जीबे -2
3. लंगड़ा कर लाठी तोंहे बनबे
अँधेरा केर डहर तोंहे दिखाबे -2
दुलार से जीएक पेयार से रहेक तोंहे सीखाबे
गीत न० 9
को० जिंदगी में एको दिना दुयो दिना
मोर संगे रहाबे रोजे दिना
तोर नजर मोर उपरे उलाष रखबे रोजे दिना
ख्याल रखबे रोजे दिना -2
1. छोटे रहलो रहलों मोंय
दुलार कराले कराले तोंय
एखान जीएक बेरा न छोड़ प्रभु
जीवन डहर संग देऊ प्रभु -2
गीत न० 10
1. बाइबल वचन के पढ़ोना रे सिखोना -2
को० वचन तो पाप के छोड़ा कहेला
धरम केर डहर में चला कहेला -2
2. सुसमाचार के पढ़ोना रे सिखोना -2
3. मधुर वचन के पढ़ोना रे सिखोना -2
4. पवित्र वचन के पढ़ोना रे सिखोना -2
5. नीति वचन के पढ़ोना रे सिखोना -2
गीत न० 11
1. बुगिन सुगड़ होड़मो प्रभु दोए ओमद मे
ने जीदन तमअ: रे -2
को० सरती जीदन के आलोम अदेअ:
हाय रे अलोम डोंडोना -2
2. बुगिन सेंड़ा बुद्धि प्रभु दोए ओमदमे
ने जीदन तमअ: रे -2
3. बुगिन सुगड़ आत्मा प्रभु दोए ओमदमे
ने जीदन तमअ: रे -2
4. बुगिन सुगड़ आशीष प्रभु दोए ओमद मे
ने जीदन तमअ: रे -2
गीत न० 12
को० ( सोचाबे 2 ) केतई दिना सोचाबे हो
( सपारबे 2 ) केतई दिना सोपारबे हो
( सोपाते 2 ) दुनियां केर राजा बेटा डूईब जाएला
( सपारते 2 ) दुनियां केर राजा बहिन जाएला
1. भक्ती करे शेष धारीषला हे मनोक यीशु कर संग
जीवन जीयेक ले
हे मनोवा दुनियां केर हँड़िया दारू में डुबल रहिसला
2. यीशु यीशु कहिसला हे मनोवा दुनियां केर
हँड़िया दारू में डुबल रहिसला
3. मसीहा मसीहा कहिसला हे मनोवा दुनियां केर
हँड़िया दारू में डुबल रहिसला
गीत न० 13
को० प्रभु यीशु कहेला रे जीवन केर दान मोहें हेकों
प्रभु यीशु कहेला रे आनंद जीवन मोहें हेकों
ना डरवा ( संगे ) मोंय आहों -2
1. दुनियां गोटा पाप से भारल
मनोवा सोभे पाप से भारल आवा भईया चला जाब रे
यीशु ठिना पाप क्षमा आहे
2. केतेई दिना ( सोचाबेरे )
केतेई दिना कंदाबे रे जिनगी बिताबे रे -2
3. संकट में गिरल बेरा हायरे
दुःख में गिरल बेरा हायरे मन में सोभे आवेला रे -2
गीत न० 14
को० आनन्द जीवन मोहे हेकों
जीवन डहार मोहे हेकों
जीवन ज्योति मोहे हेकों
स्वर्गीय डहार मोहे हेकों
आवा रे आवा कुईद कुईद आवा
राउरे के मोंय जीवन पानी पियाबो रे -2
1. गरीब मनोवा केर दुलार करोना रे मोए
टूरा छौवा के दुलार करोना रे मोए
आपन भैया लेखे बनाए लेवोना मोए
अपन बहिन लेखे बनाए लेवोना मोए -2
गीत न० 15
को० जिदान जे नमोतना कलवरी ते
अबुए केड़ा तना कलवरी ते
कलवरी तेरे हगा कलवरी ते
कलवरी तेरे मिसी कलवरी ते
1. दुकु संकट ते ताईकेना दुनिया नुबागी
यीशु एमेतना जीदन मसकल
2. पाप बुराई ते ताईकेना दुनिया नुबागी
लड़ाई झगड़ा ते ताईकेना दुनिया नुबागी
यीशु एमेतना क्षमा मरकल
3. लड़ाई झगड़ा ते ताईकेना दुनिया नुबागी
यीशु एमेतना शांति जीवन
गीत न० 16
को० एक दिन तुम सोचोगे
एक दिन तुम रोहगे
हे मेरे प्रियो मित्रों जानो
हे मेरे प्रियो सजनों
जब मेरा जिंदगी टूटेगा
जब मेरा जीवन टूटेगा
जब दुनियां अंतिम होगी
हो हो हो हो हो हो
ला ला ला ला ला ला
हु हु हु हु हु हु -2
1. हे मेरे प्रियो मित्रों जानो हे मेरे प्रियो सजनों
बचपन में तुम यीशु की आज्ञाओं को मन लो
जवानी में तुम मसीह को अपना ले सहलो -2
2. हे मेरे प्रियो मित्रों जानो हे मेरे प्रियो सजनों
जाब तुम संकट में पड़ोगे
तब तुम सोचोगे
खाट के ऊपर तुम गले लगाये तुम रहोगे
मन ही मन तुम रोहगे
तुम आंशु बहाओगे -2
गीत न० 17
को० यीशु आमगी जिनिद ताइंग
यीशु अमगी खातिर एमोनी
हल्लेलुयाह हल्लेलुयाह -2
1. धरम रेअ: होरा रेंग सेनेया
यीशु आमगी अइंगा अगुवा
2. जीदन रेया: होरारेंग सेनेया
यीशु आमगी अइंगा खातिर एमो:नी -2
3. दुकु हसु बिड़व बलाय रेंग उयु:गो
इमता यीशु अमगी अइंगा: खातिर एमो:नी -2
गीत न० 18
1. येशु ठिन ( जामु २ ) कहोना
मसीह पासे ( जामु २ ) कहोना
आकाश केर चराई लेखे जीवन मोर उड़ाथे -2
2. जीवन केर डाहर में ( जामु २ ) कहोना
आनन्द केर डाहर में ( जामु २ ) कहोना
नदी केर भरल पानी लेखे जीवन मोर बहाथे
3. स्वर्ग केर डाहर में ( जामु २ ) कहोना
करंज केर फुल लेखे जीवन मोरा
धीरे-2 झड़ीयो जाथे -2
गीत न० 19
को० ऐ हमार यीशु राजा दुनियां-2 तोके खोजलों
नदी नाला खोजालों, जंगल पहाड़ खोजलों
नहीं पालों -2
1. बाइबल के पढ़ालों वचन के सुनलों तोके पालों -2
2. गिरजा मोंय गेलों वचन के सुनलों तोके पालों -2
3. उपवास मोंय करलों प्रेम से भरलों तोके पलों -2
गीत न० 20
को० बुरी संगति अच्छी संगति को बिगाड़ देती है
बुरी संगति अच्छी संगति को -2
1. हँड़िया दारू पीना बुरी संगति है -2
2. लड़ाई झगड़ा करना बुरी संगति है -2
3. लोभ लालच करना बुरी संगति है -2
गीत न० 21
को० तोके मोंय खोजोनारे तोके मोंय ढूंढोनारे
कहां गेले आदम कहां गेले आदम कहां गेले
1. वाचा के तोइड़ देले आज्ञा के तोइड़ देले -2
2. हुकुम के तोइड़ देले आज्ञा के तोइड़ देले -2
3. फल के तोइड़ देले आज्ञा के तोइड़ देले -2
गीत न० 22
को० दुनियां मोके हंसेल प्रभु तोंय मोके चुनाले
दुनियां मोके थुकेला प्रभु तोंय मोके चुनाले
1. आत्मा बचाएक लागिन तोंय मोके चुनाले -2
2. सेवा करेक लागिन तोंय मोके चुनाले -2
3. प्रार्थना करेक लागिन तोंय मोके चुनाले -2
गीत न० 23
को० यीशु रे अच्छा गड़ेरिया
हरा भरा घास में ऊ चराई रे
निरामाला पानी ऊ पियाई रे-यीशु.....
1. ओहे मोर ज्योति हेके, ओहे मोर डाहर हेके
ओहे मोर जीवन हेके रे -2
सांझ बिहान मोके बोलायला -2
डहरे-डहरे लेई चलेला-2
2. संकट केर बेरा में, बिपैत केर बेर में,
जीवन केर सोभे बेरा में -2
कहियो नी मोके छोड़ेला -2
जिन्दगी में शांति देवेला -2
3. मोंय जेखन हेराय जबों मोंय जेखन बेड़ाय जाबो
डाहर जेखन भुलाय जाबो रे
नाम लेई-लेई के मोके बोलायला -2
कोरा में उठाय के लेई चलेला -2
गीत न० 24
जब आत्मा प्रभु का मंडराएगा, मैं नाचूँगा -2
मैं नाचूँगा, मैं गाऊंगा, दौउद की तरह -2
जब आत्मा प्रभु का मंडराएगा
ताली बजाऊँगा, दौउद की तरह -2
जब आत्मा प्रभु का मंडराएगा
मैं हाथ उठाऊंगा -2
अपनी हाथ उठाऊंगा, दौउद की तरह -2
गीत न० 25
को० संतोष उमड़ रहा -3 हल्लेलुयाह
यीशु ने मुझे बचाया मेरे पापों को
धो दिया ........................2
1. रास्ता घाट में घुम रहा था
उस रस्ते में खोया हुआ था
फिर भी यीशु प्यार किया
उसने मुझे पर रहम किया,
कितना अच्छा यीशु ने मुझे अपना बनाया -2
2. मन न फिराए हुए लोग
नरक में रोते रहेंगे -2
मैं तो सुन्दर स्वर्ग में
नया गीत गाऊंगा कितना अच्छा
यीशु ने मुझे अब तक बचाया -2
गीत न० 26
को० मारा गया गाड़ा गया
फिर तीसरे दिन वो जिन्दा हुआ
फिर क्यों न बोले मेरा जिया
मेरे मसीह ने क्या न किया
हम बताने आए हैं
1. मुर्दों को यीशु ने जीवन दिया
गुंगो को यीशु ने चंगा किया -2
2. लंगड़ो को यीशु ने चंगा किया
अंधों को यीशु ने आँखें दी -2
गीत न० 27
तू मेरा राजा -2
मेरा रजा यीशु की जय
हो.... हल्लेलुयाह-3 यीशु की जय
तू मेरे हम दम -2
तू मेरे हम दम, यीशु की जय
हो.... हल्लेलुयाह-3 यीशु की जय
वो आने वाला -2
वो आने वाला यीशु की जय
हो.... हल्लेलुयाह-3 यीशु की जय
तू मेरा सब कुछ -2
तू मेरा सब कुछ यीशु की जय
हो.... हल्लेलुयाह-3 यीशु की जय
गीत न० 28
को० जीवन रूपी मोर डोंगा आहे पाप रूपी समुद्र माझे -2
हिलेला डोलेला डर लगेला प्रभु तोंय लेके चलाव -2
1. गहरा समुद्र माझे, डोंगा मोर छोटका
कैसे जाबू उ पार,
पापी केर हलचल से डोंगा हिलेला
प्रभु तोंय लेके चला
2. जेखन तोर चेला मन डोंगा में जात राहैं
संकट और दुःख आवेला
संकट केर समय में शांति देवेला
प्रभु तोंय लेके चला
3. जेखन तोर चेला मन डोंगा में जात राहैं
अंधी तूफान आलक
जिन्दगी में मोर प्रभु ऐसन जब होई,
तब तोंय लेके चला
गीत न० 29
1. गिरजा जाएके यीशु के तोंय धाईर ले
रे मनोवा धाईर ले शलीम डहरे -2
को. ऐसन सुन्दर देश सोभे रे जाएक खोजेना
कैसा जाबे रे मनोवा शलीम डहारे -2
2. बाईबल पाइढ़ के यीशु के तोंय धाईर ले
रे मनोवा धाईर ले शलीम डहरे -2
3. वचन सुइन के यीशु के तोंय धाईर ले
रे मनोवा धाईर ले शलीम डहरे -2
4. उपवास काईर के यीशु के तोंय धाईर ले
रे मनोवा धाईर ले शलीम डहरे -2
5. बिनती कईर के यीशु के तोंय धाईर ले
रे मनोवा धाईर ले शलीम डहरे -2
6. मनुष्य सेवा कईर के यीशु के तोंय धाईर ले
रे मनोवा धाईर ले शलीम डहरे -2
गीत न० 30
1. जिंदा जिंदा हमेशा जिंदा है,
मेरा यीशु जिन्दा है
गाओ हल्लेलुयाह -2 मेरा यीशु जिन्दा है
Alive, alive, alive for ever more
My jesus is alive for ever more
Sing alleluyah, sing alleluyah
My jesus is alive for ever more
होशन्ना-होशन्ना
2. न तो बल से, न शक्ति से, पर तेरी आत्मा के द्वारा
ये पहाड़ टल जाएगा -2, तेरी आत्मा के द्वारा
न तो बल से, न शक्ति से पर तेरी आत्मा के द्वारा
ये तूफान थम जाएगा -2 तेरी आत्मा के द्वारा
होशन्ना-होशन्ना
2. उसने दाखरस और तेल उंडेला
मेरी आत्मा को चंगा किया
येरिहो किनारे अंधमुआ पाया
उसने दाखरस और तेल उंडेला
यीशु यीशु मैंने उसको पा लिया -4
होशन्ना-होशन्ना
4. यीशु नाम की जय जय हो -2
उसके मर खाने से मैं चंगा हुआ
यीशु नाम की जय जय हो
होशन्ना-होशन्ना
5. स्तुति आराधना ऊपर जाती है
आशीष लेकर नीचे आती है
प्रभु हमरा कितना महान,
देखो हमसे करता है प्यार
हल्लेलुयाह हल्लेलुयाह
गीत न० 31
1. आराधना में है छुटकारा आराधना में है चंगाई
शारीर प्राण आत्मा में शांति है, जन से प्यारा प्रभु
को० प्रार्थना करें आराधना करें वो अच्छा है,
कितना भला है छुटकारा पाएं हमेशा -2
2. मांगोगे तुम्हे मिलेगा, ढूंढोगे पाओगे -2
खटखटाओ खुलेगी स्वर्ग की
आशीष पाओ तुम उसे अभी -2
3. प्रार्थना करो निरंतर प्रार्थना करो विश्वास से
धर्मी जन की प्रार्थना,
विश्वास की प्रार्थना खोलते हैं सारे बंधन
गीत न० 32
को० बनाय लेवा यीशु के अपन जीवन साथी
बनाय लेवा यीशु के अपन जीवन साथी-2
1. ओहे हेके शरोन केर गुलाब
ओहे हेके भोर केर तारा -2
जिंदगी में संगे संगे रही
जीवन में कहियो नी छोड़ी -2
2. ओहे हेके शांति केर दाता
ओहे हेके मुक्ति केर दाता -2
क्रूश में देलक अपन प्राण
अनंत जीवन देवेक लागिन -2
3. ओहे हेके प्रभु मनक प्रभु
ओहे हेके राजा मानक राजा -2
स्वर्गीय महिमा में बैठ हैं
हम के लेजेक आवी एक दिन -2
गीत न० 33
जैसे दाउद आत्मा में नाचता था
हम भी नाचेंगे गायेंगे
अपने प्रभु के सामने -2
जैसे मरियम ने खंजड़ी में बजाई थी
हम भी ताली बजायेंगे
अपने प्रभु के सामने -2
जैसे यहोशु ने यारिहो में किया
हम भी फतह पायेंगे
अपने प्रभु के सामने -2
जैसे यहूदा ने उसे जांग में किया
हम भी ख़ुशी से गायेंगे
अपने प्रभु के सामने -2
गीत न० 34
को० सोना तोर नाम चांदी तोर नाम
1. यीशु केर नाम से जीवन जे मिलेला
यीशु केर नाम से उद्धार भी मिलेला
सोना तोर नाम........2
2. यीशु केर नाम से पाप क्षमा मिलेला
यीशु केर नाम से आनंत जीवन मिलेला
सोना तोर नाम........2
3. यीशु केर नाम से चंगाई जे मिलेला
यीशु केर नाम से शांति भी मिलेला
सोना तोर नाम........2
गीत न० 35
आत्मा मंडराता पवित्र आत्मा मंडराता -2
पिन्तेकुस्त के दिन समान,आत्मा मंडराता -2
आंधे देखते हैं गूंगे बोलते है -2
यीशु मसीह के नाम से गूंगे बोलते है -2
लंगड़े चलते हैं पापी क्षमा पते हैं -2
आत्मा मंडराता पवित्र आत्मा मंडराता -2
अभिषेक मिलता है सामर्थ मिलती है -2
यीशु मसीह के नाम से सामर्थ मिलता है -2
आत्मा मंडराता पवित्र आत्मा मंडराता -2
आनंद मिलता है शांति मिलती है
यीशु मसीह के नाम से शांति मिलती है -2
आत्मा मंडराता पवित्र आत्मा मंडराता -2
ज्योति मिलती है जय भी मिलती है -2
यीशु मसीह के नाम से ज्योति मिलती है
आत्मा मंडराता पवित्र आत्मा मंडराता -2
गीत न० 36
को० यीशु केर प्यार कहाँ पाबे भईया रे
मसीह केर प्यार कहाँ पाबे
1. आना धना पाबे सोना रूपा पाबे
2. संगी के भुलाबे साथी के भुलाबे
3. लैला के भुलाबे मजनु के भुलाबे
4. लड़ाई के भुलाबे झगड़ा के भुलाबे
5. हँड़िया के भुलाबे दारूआ के भुलाबे
गीत न० 37
को० यीशु तोर बिना डहर नहीं दिसेला-दिसेला
मसीह तोर बिना उद्धार नहीं मिलेला -2
1. कहाँ जाबों कहाँ रहबों
यीशु तोर बिना शांति नहीं मिलेला
कहाँ जाबों कहाँ रहबों
मसीह तोर बिना शांति नहीं मिलेला -2
2. कहाँ जाबों कहाँ रहबों
यीशु तोर बिना मुक्ति नहीं मिलेला
कहाँ जाबों कहाँ रहबों
मसीह तोर बिना मुक्ति नहीं मिलेला -2
3. कहाँ जाबों कहाँ रहबों
यीशु तोर बिना क्षमा नहीं मिलेला
कहाँ जाबों कहाँ रहबों
मसीह तोर बिना क्षमा नहीं मिलेला -2
4. कहाँ जाबों कहाँ रहबों
यीशु तोर बिना जीवन रोटी नहीं मिलेला
कहाँ जाबों कहाँ रहबों
मसीह तोर बिना जीवन रोटी नहीं मिलेला -2
गीत न० 38
को० कितना महान परमेश्वर -3
जिसकी सेवा करते हम
1. आओ झुमें नाचे गायें हम -3
प्रभु की स्तुति करें हम
2. आओ तालियाँ बजायें हम -3
प्रभु की स्तुति करें हम
3. आओ हाथों को मिलायें -3
प्रभु की स्तुति करें हम
4. आओ हाथों को उठायें हम -3
प्रभु की स्तुति करें हम
गीत न० 39
राजाओं का राजा यीशु जगत में राज्य करेगा
हा ..........हा............हल्लेलुयाह -2
उसका धन्यवाद करो
यहोवा का धन्यवाद करो क्योंकि वह भला है
उसकी करुणा सदा की है धन्यवाद करो -2
वह ईश्वरों का परमेश्वर है उसका धन्यवाद करो
उसकी करुणा सदा की है धन्यवाद करो -2
जो प्रभुओं का प्रभु है उसका धन्यवाद करो
उसकी करुणा सदा की है धन्यवाद करो -2
उसको छोड़ कोई बड़े बड़े, आश्चर्य कर्म नहीं करता
उसकी करुणा सदा की है धन्यवाद करो -2
उसने अपनी बुद्धि से आकाश बनाया
उसकी करुणा सदा की है धन्यवाद करो -2
गीत न० 40
को० मनवा रे के हेकी कहाँ जब रे राउरे -2
एको नजर हिने देखु
दुनियां केर माया मोह छोड़ू और चलु स्वर्ग राइज
1. पापी जगत केतेई दिना रहब
यीशु केर प्रेम ऐसन भारी
आऊ भाई मन आऊ बहिन मन
दुनियां केर............................
2. शैतान केर दुनियां में केतेई दिना रहब
यीशु केर प्रेम ऐसन भारी
आऊ भाई मन आऊ बहिन मन
दुनियां केर............................
गीत न० 41
को० आ.. आ ... आ .....................
यीशु मोके प्यार करेला
अनंत जीवन डहारे डहारे
मसीह मोके प्यार करेला -2
1. बाईबल पाईढ़ के यीशु के पवोना-पवोना
बाईबल पाईढ़ के यीशु के पवोना -2
2. बिन्ती कईर के यीशु के पवोना-पवोना
बिन्ती कईर के यीशु के पवोना-2
3. गवाही देई के यीशु के पवोना-पवोना
गवाही देई के यीशु के पवोना-2
4. उपवास कईर के यीशु के पवोना-पवोना
उपवास कईर के यीशु के पवोना-2
गीत न० 42
1. यीशु बिना दुनियां सारा अंधियारा है -2
को० हे मेरे प्रियो भाइयो बहनों
देखलों तुम्हारा जीवन विषय में
ओ देखलों ............................2
2. यीशु बिना जीवन सारा अंधियारा है -2
3. यीशु के बिना मनुष्य सारा दुःख पड़ा रोता है -2
गीत न० 43
भईया रे भईया रे ए भईया ए भईया
बहिन रे बहिन रे ए बहिन ए बहिन
बोलायला -3 यीशु हमें बोलायला
बोलायला -3 मसीह हमें बोलायला
1. दुनिया केर डहर चली गिर गेली हम
संसार केर उलझन में गिर गेली हम
गिर गेली हम -2 संसार में गिर गेली हम
परमेश्वर केर मंदिर के तोड़ ना जाबे -2
भईया रे एरे मोर भईया यीशु के दिल में सजाय ले
बहिन रे एरे मोर बहिन मसीह के दिल में सजाय ले -2
2. ( छोइड़ जा रे -2 ) दुनियां केर मस्ती के तोंय
छोइड़ जा रे -2
परमेश्वर केर मंदिर के तोड़ ना जाबे
भईया कर मस्ती के तोंय छोइड़ सजायले -2
परमेश्वर केर मंदिर के तोड़ ना जाबे -2
भईया रे एरे मोर भईया यीशु के दिल में सजाय ले -2
3. ( भुइल जारे -2 ) संसार केर माया के
तोंय भुइल जारे -2
परमेश्वर केर मंदिर के तोड़ ना जाबे
भईया रे एरे मोर भईया यीशु के दिल में सजाय ले
4. लाल से भी रंगाल हे ना डाराबे
कला से भी रंगाल हे ना डाराबे
( आयजा रे -2 ) यीशु पासे आयजा रे
( आयजा रे -2 ) मसीह पासे आयजा रे
हिम लेखे उजाला कर देवी
उन लेखे स्वेत कर देवी
गीत न० 44
1. ( मंगोना मोंय मंगोना -2 )
सोना नहीं मंगोना मोंय भईया
रूपा नहीं मंगोना
को० ऐ भईया मंगोना मोंय तोरे आत्मा
कर विश्वास मंगोना
ऐ भईया मंगोना तोरे जिंदगी
कर सच्चाई मंगोना -2
ऐ भईया भईया रे
ऐ बहिन बहिन रे -2
2. मंगोना मोंय मंगोना -2
हीरा नहीं मंगोना मोंय भईया
मोती नहीं मंगोना -2
गीत न० 45
को० एहे हेके सुन्दर बेरा
एहे हेके सुन्दर समय
सदा लागिन बनाय लेवा यीशु के जीवन साथीया
सदा लागिन बनाय लेवा मसीह के जीवन साथीया
यीशु हेके युगानु युग मसीह हेके स्वर्ग डाहर -2
1. पुराना तो बीत गेलाक
नया बरस आय गेलाक रे
बेरा जे उगेला दुनियां में ज्योतो भाईर जाय
सेहे लेखे भईया तोंय जीवन ढूइंढ लेबे
2. खाली तो पिली हम दुनियां में गवांय गेली
गवांली हम गवांली मनोवा में गवांय गेली
राती कर लागिन चंदा के उगालांय
झिली मिली तारा के चमकालांय -2
गीत न० 46
को० चला यीशु के दुआ करब रे
चला मसीह के क्षमा मांगब रे
यीशु हमर क्षमा देवाइया
मसीह हमर क्षमा देवाइया
1. आज्ञा के तोईड़ देली
बचन के तोईड़ देली
जिनीगी कर बात बाताब रे
जिनीगी कर बात सुनाब रे -2
2. लड़ाई हमें करील सदा
झगड़ा हमें करील सदा
जिनीगी कर बात बाताब रे
जिनीगी कर बात सुनाब रे -2
3. पाप हमें करील सदा
दोष हमें करील सदा
दिलाक बात हमें बाताब रे
दिलाक बात हमें सुनाब रे -2
गीत न० 47
1. ओ मेरे दोस्तों ओ मेरे साथीयों
दुनियां की सरगम ढूंढा मैं हरदम
कहीं नहीं पाया जिन्दगी की शांति
( ओ रोने मैं लगा दुनियां राहों में -2 )
देख जब वह मुझे
सुना जब वह मुझे -2
को० यीशु दिल बसा पिता दिल बसा
दिया मुझे जीवन सहारा गता मैं उसका महिमा -2
2. दार दार घुमा मैं पाल भर ढूंढा मैं
कहीं नहीं पाया आनंत जीवन
( ओ रोने मैं लगा दुनियां राहों में -2 )
देख जब वह मुझे
सुना जब वह मुझे -2
गीत न० 48
को० यीशु हमें कहेता मसीह हमें कहेता है
( सुनोरे -2 ) भैया बहिन
1. गिरजा की नियम को
परमेश्वर की वचन को ( मनोरे -2 )
सदा जीवन -2
2. मण्डली की नियम को
परमेश्वर की वचन को ( मनोरे -2 )
सदा जीवन -2
3. कलीसिया की नियम को
परमेश्वर की वचन को ( मनोरे -2 )
सदा जीवन -2
गीत न० 49
को० वादा तो किये थे मैंने
वादा तो दिये थे मैंने
चलना मुझे अकेला है
जीना मुझे मेरे खुदा प्रभु के साथ रे -2
1. वादा मेरा टुटा नहीं है, वादा मेरा तोड़ा नहीं है
आओ मेरे यार दोस्तों, आओ मेरे यार साथियों
प्रभु की महिमा गायेंगे, प्रभु की सेवा करेंगे -2
2. वादा मेरा टुटा नहीं है, वादा मेरा तोड़ा नहीं है
आओ मेरे यार मित्रों, आओ मेरे यार सजनों
दुनियां की राग भूलेंगे, मनुष्यों की राग छोड़ेंगे -2
3. वादा मेरा टुटा नहीं है, वादा मेरा तोड़ा नहीं है
आओ मेरे भाई बहनों, आओ मेरे माता पिताओं
चलेंगे साथे साथ यीशु की महिमा
गाएंगे हम बेगार सोचे मसीह की महिमा -2
गीत न० 50
को० मैंने तेरे चरणों में आया हूँ प्रभु जी
मैंने तेरे सेवा के लिए आया हूँ प्रभु जी
1. हम पापियों के जीवन में देदे तेरी आशीषों को
( हम पापी क्षमा क्षमा पाएं -2 ) -2
2. हम रोगियों का जीवन में देदे तेरी रक्तों को
( हम रोगियों क्षमा पाएं -2) -2
3. हम संकटों का जीवन में दे दे तेरी आत्माओं को
( हम संकट समार्थ पाए -2 ) -2
4. हर तकलीफ का जीवन में देदे तेरी आशीषों को
( हर तकलीफ मिट जाएं -2 ) -2
गीत न० 51
को० यीशु बिना चैन नहीं रे
मसीह बिना चैन नहीं रे
1. यहोवा को भूल नहीं जाना
प्रभु को भूल नहीं जाना
केतेना दिन संसार में रहोगे
केतेना दिन उलझन में रहोगे
जब तुझे संकट घेरेगा
दुनियां में अकेला तुम चिलाओगे
( हाय हाय तुम रोने लगोगे -2 ) -2
2. बाइबल को भुल नहीं जना रे
वचन को भुल नहीं जना
केतेना दिन संसार में रहोगे
केतेना दिन उलझन में रहोगे
जब तुझे संकट घेरेगा
दुनियां में अकेला तुम चिलाओगे
( हाय हाय तुम रोने लगोगे -2 ) -2
3. गिरजा को भुल नहीं जना रे
मण्डली को भुल नहीं जना
केतेना दिन संसार में रहोगे
केतेना दिन उलझन में रहोगे
जब तुझे संकट घेरेगा
दुनियां में अकेला तुम चिलाओगे
( हाय हाय तुम रोने लगोगे -2 ) -2
गीत न० 52
चला भईया चलारे यीशु कर संगे हम
चला बहिन चलारे मसीह कर संगे हम
जिन्दगी में यीशु के भईया रे संगे हम
दिले सजाय लेबे -2
1. गिरजा में मिलेला यीशु केर वचन रे
गिरजा में मिलेला मसीह केर वचन रे -2
2. समाज में मिलेला यीशु केर वचन रे
समाज में मिलेला मसीह केर आशीष हो -2
3. चंगाई में मिलेला यीशु केर समार्थ रे
चंगाई में मिलेला मसीह केर समार्थ हो -2
गीत न० 53
1. एक गुना पाप कर भईया रे
तोर लागिन जीवन में क्षमा आहे -2
को० अगर तोंय माईन ले
अगर तोंय बुइझ ले
भाईया रे तोर लागिन जीवन में क्षमा आहे
अगर तोंय माईन ले
अगर तोंय बुइझ ले
भाईया रे तोर लागिन जीवन में क्षमा आहे
2. 70 गुना पाप कर भईया रे
तोर लागिन जीवन में क्षमा आहे -2
3. 100 गुना पाप कर भईया रे
तोर लागिन जीवन में क्षमा आहे -2
गीत न० 54
को० जीवन मोर यीशु तोंहे तोंहे मोर हेकीस
जीवन मोर मसीह तोंहे मोर हेकीस
जीवन कर डोंगा मोर हिलेला हिलेला
भईया रे जीवन कर डोंगा डोलेला डोलेला
यीशु तोंय मोके लेके चालबे
मसीह तोंय मोके लेके चालबे
हो हो हो हो हल्लेलुयाह
हो हो हो हो हल्लेलुयाह -2
1. जीवन कर अगुवा यीशु हेके मोर
जीवन कर अगुवा यीशु हेके मोर -2
2. चंगाई कर अगुवा यीशु हेके मोर
समार्थ कर अगुवा यीशु हेके मोर
गीत न० 55
को० चलो चले चलो चलेंगे यीशु के साथ में चलेंगे हम
चलो चले चलो चलेंगे मसीह के साथ में चलेंगे हम
पाप को छोड़ के हम
1. पापों की दुःख में तुम कितना दिन जियोगे -2
2. संकट के सगरों में तुम कितना दिन जियोगे -2
3. बीमारों की सगरों में तुम कितना दिन जियोगे -2
गीत न० 56
को० एक दिना नंगा आलों
एक दिना नंगा चलमु
जोगी कर रूप धारी
पगला कर भेष धरी रे हाय रे
सुगा मैना लेखे उड़ीयो चइल जामु रे -2
1. दिना के मोंय गिनोना
समय के देखोना हाय रे
दिना मोरा चइल आलाक
समय मोरा उईड़ आलाक -2
2. बापो नखाएं नखाएं लेखे
मयों नखाएं नखाएं लेखे
दुनियां में जोगी लेखे रे
मनोवा में कुकुर लेखे रे -2
3. अलाय बलाय जीवा मोरा
लुन्दुर कुंदुर समय मोरा मोरा हाय रे
यीशु कर वादा पुरी दुनियां से लेई जबोएँ रे
परमेश्वर केर वादा पुरी मनोवा से उठाय लेबोएँ रे -2
गीत न० 57
1. स्वर्ग कर राजा जगत में आलंय रे
झिली मिली चरनी में जनम लेलाएँ रे -2
को० हो हायरे दीया धाईर के
पंडित ज्ञानी मन यीशु के खोजार करलाएँ -2
2. यहूदा देश कर बैतुल्हम गांव में
बैतुल्हम गांव कर गोहार घर मेरे -2
3. आय गेलंय यीशु राजा मनोवा के बचाएक लागिन रे
अब ना डरावा भईया मुक्ति दाता आय गेलाक रे -2
गीत न० 58
1. पाप से भराल रहे दुनियां गोटा
मनोवा सोभे भटकल रहैं दुनियां में भईया रे
को० परमेश्वर कर बेटा भईया यीशु जनम लेलाएँ रे
परमेश्वर कर बेटा भईया मसीह जनम लेलाएँ रे -2
2. भूखे प्यासे मोरत रहैं दुनियां में भईया रे
कोनो ठेकान नहीं रहे दुनियां मकें भईया रे -2
को० गुलाब फुला लेखे यीशु जनम लेलाएँ रे
गुलाब फुला लेखे मसीह जनम लेलाएँ रे -2
3. राती रहे दुनियां में कोनो नहीं बुझात रहे
मनोवा सोभे बेड़ाल रहैं पाप कर जीवन में --2
को० सूरज कर ज्योति लेखे यीशु जनम लेलाएँ रे
झिली मिली तारा ऐसान मसीह जनम लेलाएँ रे -2
गीत न० 59
को० भईया रे बहिन रे
खुशी मनावा, शांति भईर देलाक
अनन्त मनावा, ज्योति भईर देलाक
हमर माझे रे ज्योति भईर देलाक -2
1. मोराल रही हमें पड़ाल रही हमें
आय गेलंय मनोवा केर रूपधारी रे
2. ज्ञान नहीं रहे हमें
बुद्धि नहीं रहे हमें
जनम लेलाएँ मनोवा केर रूप धारी रे
3. आशा के लाइन देलक
प्यार के लाइन देलक
जपारे यीशु नाम जपा जपारे मसीह नाम जपा -2
गीत न० 60
को० सुन्दर नगर बैतुल्हम में यीशु राजा जनम लेलांय
सुन्दर नगर बैतुल्हम में मसीह राजा जनम लेलांय
( अवा रे अवा चला जब रे यीशु मसीह दर्शन -2 ) -2
1. कोयल जे गवाथे
मिन्जुर जे नचा थे चला जब रे -2
2. झींगुर जे गवाथे
जुगनु जे नचा थे चला जब रे -2
3. यीशु हमें बोलाथे
मसीह हमें बोलाथे चला जब रे -2
गीत न० 61
को० आनंद मनावा ख़ुशी मनावा
हे जगत मसीह मान
जनम लेलांय यीशु मसीह भईया यीशु मसीह -2
1. पाप में जकड़ल ई दुनियां में
प्रभु मसीह जनम लेलांय
देखा गोहर माझे यीशु मसीह जनम लेलांय -2
2. दुःख भरल ई दुनियां में
प्रभु मसीह जनम लेलांय
देखा गोहर माझे यीशु मसीह जनम लेलांय -2
3. विपात से भरल ई दुनियां
प्रभु मसीह जनम लेलांय
देखा गोहर माझे यीशु मसीह जनम लेलांय -2
गीत न० 62
1. एक ऐसन गरीब घरे
पोरा नारे डोरा नहीं
खाट नारे खुटा नहीं
यीशु जन्म लेलांय हो
मसीह जन्म लेलांय हो -2
को० हमरे कर पाप लगीन
हमरे कर दोष लागीन
देखा तोरे भईया बहिन
सुना तोरे भईया बहिन -2
2. एक ऐसन संकट रहे
गाड़ी नारे घोड़ा नहीं
जुता नारे चापाल नहीं
यीशु जन्म लेलांय हो
मसीह जन्म लेलांय हो -2
3. एक ऐसन बिपात रहे
मनोवा रहैं माया नहीं
यीशु जन्म लेलांय रे
मसीह जन्म लेलांय रे -2
देखा गोहार माझे यीशु मसीह जनम लेलांय -2
गीत न० 63
को० परमेश्वर केर दया के
परमेश्वर केर दुलार के
कभी नहीं भूले जब रे
हमरे कर मुक्ति लागिन
हमरे कर शांति लागिन
यीशु राजा जनम लेलांय रे
मसीह राजा जनम लेलांय रे
1. गिरजा कर दुलार भईया बहिन मन हो
गिरजा कर दुलार आयो आबा मन हो
चला जब रे यीशु दर्शन
आवा कराब रे मसीह दर्शन -2
2. मण्डली कर दुलार भईया बहिन मन हो
मण्डली कर दुलार आयो आबा मन हो
चला जब रे यीशु दर्शन
आवा कराब रे मसीह दर्शन -2
3. कलीसिया कर दुलार भईया बहिन मन हो
कलीसिया कर दुलार आयो आबा मन हो
चला जब रे यीशु दर्शन
आवा कराब रे मसीह दर्शन -2
गीत न० 64
को० जीवन के सुधुराय लेप
जीवन के बनाय लेप -2
1. मुक्ति दाता जनम लेलांय रे
शांति दाता जनम लेलांय रे
पाप के हरी देलांय
शैतान से जिती लेलांय -2
2. उद्धार देवाईया जनम लेलांय रे
क्षमा देवाईया जनम लेलांय रे -2
3. बाइबल कर वचन सुनारे
बाइबल कर वचन सुनारे
गीत न० 65
को० यीशु लेका दुलड़ दो जेता रे काम नमेया
मसीह लेका दुलड़ दो जेता रे काम नमेया
हो हो हो हो दुलड़ यीशुअ: दुलड़ दो
हो हो हो हो दुलड़ मसीहअ: दुलड़ दो
1. गिरजा रे दुलड़ यीशुअ: दुलड़ दोआ: कना
हे मनोवा जिदान रे नेल उरुमेम -2
2. मण्डली रे दुलड़ यीशुअ: दुलड़ दोआ: कना
हे मनोवा जिदान रे नेल उरुमेम -2
3. समाज रे दुलड़ यीशुअ: दुलड़ दोआ: कना
हे मनोवा जिदान रे नेल उरुमेम -2
गीत न० 66
को० सेन होरा तनाइंग आबा इसु संगिंग
दिसुम सुतु इदिंग में -2
1. रेसेदन होरा बोरोवान होरा सेन दोइंग
बोरो तन हे अबा सुतु इदिंग में -2
2. सुनसान होरा संगिंग होरा सेन दोइंग
बोरो तन हे अबा गोड़ो माइंग में -2
3. नई गड़ा होरा दोरेआ इकिर होरा
परोम कइंग दड़ीतन हे आबा
परोमिंग में -2
गीत न० 67
को० जीदन जे नामों तना कलवरी ते
अबुए केड़ा तना कलवरी ते
कलवरी तेरे हगा कलवरी ते
कलवरी तेरे मिसी कलवरी ते -2
1. दुःख संकट ते ताईकेना दुनियां नुबागी
यीशुए एमेतना क्षमा जिदान -2
2. पाप बुराई ते ताईकेना दुनियां नुबागी
यीशुए एमेतना क्षमा जिदान -2
3. लड़ाई झगड़ा ते ताईकेना दुनियां नुबागी
यीशुए एमेतना क्षमा जिदान -2
गीत न० 68
को० जिनिगी भाईर करा भईया यीशु महिमा
जिनिगी भाईर करा बहिन मसीह महिमा
मोईर गेले कोनो होईज गेले कोनो नखे
सुईन लेतो भईया रे बुईझ लेतो बहिन रे
हो हो हो हो हो -2
1. बंगला राउर आहे भईया
गाड़ी मोटर आहे भईया
नहीं लेगी स्वर्ग रईज
बचन के मनब होले
ओहे लेखे चलाब होले
यीशु लेगी स्वर्ग राइज -2
2. हांड़ी दारू पियल भईया
लड़ाई झगड़ा कराल भईया
नहीं लेगी स्वर्ग राईज
बचन के मनब होले
ओहे लेखे चलाब होले
यीशु लेगी स्वर्ग राइज -2
हो हो....
गीत न० 69
को० आइंग दोइंग सेनोवा यीशु लो जीदन होरा रे
आइंग दोइंग सेनोवा मसीह लो जीदन होरा रे
1. पाप बुराई दुनियां रे, लड़ाई झगड़ा दुनियां रे
आमदो दुलड़ ओतोंग तना
देला रुवाड़ में दुलाड़ जीदन सुकु होरा रे -2
2. दुकु हासु दुनियां रे, लड़ाई झगड़ा दुनियां रे
आमदो दुलड़ ओतोंग तना
देला रुवाड़ में दुलाड़ जीदन सुकु होरा रे -2
गीत न० 70
हे दु लड़ यीशु अब्बा परमेश्वर तइंगा:
आमगी आइंगा जीरेन जनाव जनाव जीदन गति
को० अइंग आसीतना, अइंग बिन्ती तना
नई गड़ा लेका आशीष रा झरना
आत्मा रअ: लिंगी केमे
1. लंगड़ा कन होड़ के सेसेन रेया: पेड़े एमाइमे
2. अंधा कन होड़ के नेनेल रेया: पेड़े एमाइमे
3. गुंगा कन होड़ के जगार रेया: पेड़े एमाइमे
गीत न० 71
को० यीशु के महिमा के लिए
मसीह की सेवा के लिए चलेंगे हम
( चलेंगे -4 ) कदम से ना रुकेंगे
पीछे नहीं हटेंगे हम
( चलेंगे -4 ) मुड़के ना मुड़ेंगे
आगे को हम दौड़ चलेंगे
1. जान भी देना पड़े जीवन भी देना पड़े हम -2
2. ठोकर भी मिले हम गली भी मिले हम -2
3. संकट भी मिले हम विपत भी मिले हम -2
गीत न० 72
को० जीवन मेरा यीशु है
जीवन मेरा मसीह है
वही तो जीवन देने वाला है
हो हो - हो हो हम गायेंगे
लाला लालार नाचे गायेंगे झूमेंगे हम -2
1. ए भईया जिन्दगी तोर, लाले गुलाब एसान
( चलते -2 ) ना बेड़ाय जा दुनियां की रास्ते में
ना कभी गवांय जाबे,दुनियां अंधेर होई जाई -2
2. ए भईया जिन्दगी तोर, नीली कमल एसान
एहे तोर सोना जिन्दगी यीशु के दिल में सजायले
समय तोर बीत गेल कभी तोंय याद करबे -2
3. ए भईया जिन्दगी तोर, सदा मोली एसान
छोटा सा फुल है वह दुनियां गोटा बसना
ना भागबे पापी बोईल यीशु में क्षमा आहे -2
4. ए भईया जिन्दगी तोर, सुरज कर ज्योति एसान
यीशु कर बचन में, हासी तोंय ना भाभबे तोंय
ना करबे बढ़वारी, लाखोतोरे जिन्दगी में -2
गीत न० 73
1. मार एलाबु ओड़ोंगोवाबु: मरसाल रे -2
को० मारसल तुरा कन नुबारेन जाती कोरे
गोनोए रा उम्बुल कोरे दुबाकन जाती रे -2
2. पाप रेअ: कमि को बगेआबु रे मारसल रे -2
3. लोभ रेअ: कमि को बगेआबु रे मारसल रे -2
गीत न० 74
को० हे यीशु परमेश्वर पापों का दाल दाल में
तेरी आत्मा समा दे
देदे मुझे समर्थ
देदे मुझे चंगाई
देदे मुझे शांति
( हो लालार ला -2 ) -2
1. मैं एक दरिद्र संसार की आभिलाषा में
मैं तो फासा हुआ हूँ, संकट में गिरा हुआ हूँ -2
कोई ना मुझे देखने, कोई ना मुझे सँभालने -2
2. मैं एक दरिद्र मान की आभिलाषा में
मैं तो फासा हुआ हूँ,
कोई ना मुझे देखने, कोई ना मुझे सँभालने -2
3. मैं एक दरिद्र चिंता की आभिलाषा में
मैं तो पड़ा हुआ हूँ,
कोई ना मुझे देखने, कोई ना मुझे सँभालने -2
4. मृत्यु की आधोलोक में मैं तो पड़ा हूँ
कोई ना मुझे देखने, कोई ना मुझे सँभालने -2
गीत न० 75
को० हे प्रभु तुने मुझे छोड़ ना देना
हे प्रभु .................... 2
1. संकट भी आने से, विपत भी आने से -2
2. आंधी भी आने से, तुफान भी आने से -2
गीत न० 76
को० यीशु अबुआ: जनाव सुकु जिदान दो
मसीह अबुआ: जनाव सुकु जिदान दो
1. मंडली रेन हगा मिसी को देलाबुरे सेनेया
( देलाबुरे निरेया यीशु लो जनाव सुकु होरा रे )
2. कलीसा रेन हगा मिसी को...........
3. पेरिश रेन हगा मिसी को .............
4. चंगाई रेन हगा मिसी को .............
गीत न० 77
को० धरम कर डहर में चाईल जाब रे
यीशु कर सेवा लागिन चाईल जाब रे
धरम कर डहर में चाईल जाब रे
मसीह कर सेवा लागिन चाईल जाब रे -2
1. ( संकट आवी जीवन में -2)
कभी ना घुचाब भईया जिंदगी में
यीशु कर संगे संगे चाईल जाब रे
मसीह कर संगे संगे चाईल जाब रे -2
2. ( बिपत आवी जीवन में -2)
कभी ना घुचाब भईया जिंदगी में
यीशु कर संगे संगे चाईल जाब रे
मसीह कर संगे संगे चाईल जाब रे -2
3. ( आंधी आवी जीवन में -2)
कभी ना घुचाब भईया जिंदगी में
यीशु कर संगे संगे चाईल जाब रे
मसीह कर संगे संगे चाईल जाब रे -2
गीत न० 78
को० यीशु परमेश्वर संसार को रचाया को बनाया
दुनियां को सुन्दर बनाया -2
1. मनोवा जनम लेई लेई के
सुंदर जनम लेई लेई के
यीशु के कहे भुलाले
यीशु बिना जिनगी नखे
मसीह बिना जिनगी नखे
यीशु के ना भुलाबे -2
2. गिरजा बिनती कईर कईर के
समाज बिनती कईर कईर के
यीशु बिना शांति नखे
मसीह बिना शांति नखे
यीशु के ना भुलाबे -2
3. बाईबल वचन सुईन सुईन के
सुसमाचार वचन सुईन सुईन के
यीशु के कहे भुलाले
यीशु बिना मुक्ति नखे
मसीह बिना मुक्ति नखे
यीशु के ना भुलाबे -2
4. हानीआ के पापी के
दारूआ के पापी के
यीशु के कहे भुलाले
यीशु बिना चैन नखे
मसीह बिना चैन नखे
यीशु के ना भुलाबे -2
गीत न० 79
को० जीवन केर समुद्र माझे
डोंगा प्रभु डागा मागा डोले
जीवन में तोंहे प्रभु पार लगाए दे -2
1. संकट केर समुद्र माझे
डोंगा प्रभु डागा मागा डोले -2
जीवन केर समुद्र माझे -2
2. नशा केर समुद्र माझे
डोंगा प्रभु डागा मागा डोले -2
जीवन केर समुद्र माझे -2
3. बिमारी केर समुद्र माझे
डोंगा प्रभु डागा मागा डोले -2
जीवन केर समुद्र माझे -2
4. पाप केर समुद्र माझे
डोंगा प्रभु डागा मागा डोले -2
जीवन केर समुद्र माझे -2
गीत न० 80
को० ओलो मेना: ( सकम -2 ) रे अमअ: नुतुम प्रभु -2
हाय चिलकाइंग रिड़ींगिया आइंग
मैना दुरंग तना पिंजरा रे ( आमा नुतुम प्रभु -2 )
हाय चिलकाइंग रिड़ींगिया आइंग
प्रभु -2 हाय..........................2
1. सेता: रअ: मसकल के नेललेरे दो
अमागी पहाम हिजुगा -2
ओलो मेना: ............................
2. दुनियां रीझ रंग के नेललेरे दो
अमा:गी पहाम हिजुगा -2
ओलो मेना: ............................
3. गड़ा बेड़ा नेललेरे दो
अमागी पहाम हिजुगा -2
ओलो मेना: ............................
Song No. 81
Cho. Oh give thanks to the lord
For he is good
For his mercy endures forever
( praise the Lords -3 ) -2
1. Let israel now say
his mercy endures forever -2
2. Let the house of Aarun now say
his mercy endures forever -2
3. Let those who fear the lord now say
his mercy endures forever -2
Song No. 82
Cho. Sing alleluah Sing alleluah
1. Oh give thanks to the lord for he is good
For his mercy endures forever - 2
2. Oh give thanks to the God of Gods,
For his mercy endures forever - 2
3. Oh give thanks to the Lord of Lords
For his mercy endures forever - 2
4. To him who alone does great wonders
For his mercy endures forever- 2
5. To him who by wisdom
made the heavens,
For his mercy endures forever- 2
Song No. 83
Cho. Jesus calls my brotheren
Jesus calls oh my sisteren
For he said
I am the Jesus the the healeth thee
I am the life the the healeth thee
( Praise the Lord sing alleluah -2 )
1. Jesus said - don't worry
Don't be afraid
I am the bread of life -2
2. Don't worry don't forgat
I am alive forever more -2
3. don't worry don't be afraid
I am the arbev cess
I am the life -2
4. Come to me all you who labour
and are heavy laden