7 Krus Vani Hindi

सात क्रूस वाणी | 7 Krus Vani Hindi 2025


पहला वचन - हे पिता इन्हें क्षमा कर क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं? लूका 23:33-38

दूसरा वचन - मैं तुझसे सच कहता हूं कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा।  लूका 23:39-43

तीसरा वचन - हे नारी, देख यह तेरा पुत्र है । तब उस चेले से कहा,यह तेरी माता है । यूहन्ना 19:26

चौथा वचन- (एली एली लमा शबक्तानी)  हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने क्यों छोड़ दिया ? मत्ती 27:16

पाँचवा वचन- मैं प्यासा हूं ! यूहन्ना 19:28

छठवाँ वचन- पूरा हुआ ! यूहन्ना 19:30

सातवाँ वचन - हे पिता मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौपता हूं । लूका 23:46

और देखें :