Christian Worship Song Lyrics
SONG NO. 1
नदी के पानी लेखे पझरा के पानी लेखे
यीशु (मसीह) कर प्यार बहाथे
चला रे भईया बहिन सोभे यीशु केर प्यार झोके जाब,
चला रे आया आबा सोभे मसीह केर प्यार झोके जाब
1. देखा प्रभु मसीह केर प्रेम,स्वर्ग छोइड़ दुनियाँ में आलैं
अब्बा परमेश्वर केर बेटा,मनवा बईन धरती में आलैं
देखा प्रभु मसीह केर प्रेम,स्वर्ग छोईड़ दुनियाँ में आलैं
अब्बा परमेश्वर केर डेरा,जायक लगिन डहर जे देखालैं
2. देखा प्रभु मसीह केर प्रेम,स्वर्ग छोइड़ दुनियाँ में आलैं
मनवा लगिन बड़ी प्रेम से,खुशी-खुशी जान देई देलैं
देखा प्रभु मसीह केर प्रेम,स्वर्ग छोइड़ दुनियाँ में आलैं
अब्बा परमेश्वर केर डेरा,जायक लगिन डहर जे देखालैं ।
SONG NO. 2
हे यीशु तोर सांगे,हे मसीह तोर सांगे
1. तोर सांगे यीशु दुःख नाखे रे
तोर सांगे मसीह चिन्ता नाखे रे
कतई - कतई सुन्दर-2
तोर सांगे यीशु भूख नखे रे
2. तोर सांगे मसीह प्यास नखे रे
कतई - कतई सुन्दर - 2
SONG NO. 3
हे यीशु आम लो: रे,हे मसीह आम लो: रे
1. आम लोः रे यीशु बोरो बनोवा
आम लोः रे मसीह दूकु बनोवा
चिमिन चिमिन रसीका
2. आम लो: रे ये यीशु रेंगे: बनोवा
आम लोः रे मसीह तेतंग बनोवा
चिमिन चिमिन रसिका
SONG NO. 4
को. मोंय तो जाबों, प्रभु केर सोना-रुपा देश रे
एको दिना एको दिना,लरा ल लरा
एको दिना एको दिना कितना, सुहाना हेके अमराना-2
प्रभु तोरे महिमा लगिन मोंय गाबों तराना
1. दिल से अपन प्रभु में रहबों,मन में उके डेरा देबों-2
आवा पापी मोर ठीना कहेला,मोंय तो हुआँ शरण लेबो
कितना सुहाना हेके अमराना-2
प्रभु तोर महिमा लगिन,मोंय गबों तराना,मोंय तो जाबों-2
2. दुनियाँ में पापी तोंय गिनाले,प्राण अपन क्रूस में देले
उजियारा डहर तोंय दिखाले,स्वर्ग में उके जगह देले
कितना सुहाना......
SONG NO. 5
झिमिर झिटा पानी बरसाय प्रभु मोर
नदी नाला सोभे गीत गावे रे
नदी नाला सोभे गीत गावे
1. हरी-हरी खेत प्रभु-2
झूमी-झूमी करे तोर महिमा करे तोर महिमा रे
बगिया में में फूल प्रभु - 2
झूमी झूमी करे तोर महिमा करे तोर महिमा रे
2. पंक्षी चरईया जे-2
उड़ी-उड़ी करे तोर महिमा करे तोर महिमा रे
वन में मोरनिया -2
उड़ी उड़ी करे तोर महिमा करे तोर महिमा रे
SONG NO. 6
प्रभु मोर संगी रे,हाय रे मोर संगी रे
तोके मोंय खोजोना,तोके मोंय चाहोना
आउ प्रभु मोर जीवन में
1. आकाश के देखोना,तारीगन के देखोना हो
तोरे याइद आवी मोके रे
तोरे याइद आवी मोके रे-4
2. पंक्षी भी गावी गीत, नदी भी गावी गीत रे,
तोरे गीत गावी सोभे रे
तोरे गीत गावी सोभे रे-2
SONG NO. 7
हे मनवा यीशु तोके बोलाथे
हे मनवा मसीह तोके बोलाथे
चार दिन केर जीवन के, छोईड़ के चईल आवा-2
जीवन में शांति खोजेक,
जाथिस कहाँ मनवा रे, जाथिस कहाँ
यीशु केर ठीना, शान्ति केर झरना धीरे-धीरे बहाथे
हे मनवा.......
2. पापी के बचाएक लगिन, देलक अपन प्राण मनवा रे
देलक अपन प्राण,
प्रभु केर ठीना दया केर झरना धीरे-धीरे बहाथे
हे मनवा...
SONG NO. 8
यीशु तोर प्यार सागर से भी गहरा आहे रे
तोरे में अनन्त जीवन आहे रे,
तोरे में मुक्ति जीवन आहे रे
1. दुनिया में तोंय प्रभु आले,आले
राजा मन कर राजा बइन के -बइन के
तोर प्यार के प्रभु हमके देले,बड़ारे सोगाले।
2. हमर पाप केर लगिन, लगिन
तोंय प्रभु जान अपन, देले - देले
तोर दया के प्रभु हमके देले, बड़ारे सोगाले।
SONG NO. 9
को. आवा रे-2 ले लेवा जीवन पानी मसीहा से
आवा रे ले लेवा जीवन पानी मसीहा से
बिना सोचे न करा आनाकानी -2
भूखे को यीशु मसीह आत्मिक भूख मिटालक -2
प्यासे को यीशु मसीह जीवन जल पिलालक-2
यीशु से कर ले मेहमानी मेहमानी रे
बहिरों को यीशु मसीह शब्द सुनालक-2
अंधों को यीशु मसीह दृष्टि दान देलक -2
यीशु से कर ले मेहमानी मेहमानी रे
3. लाजर को यीशु मसीह कब्र से जिलालक -2
सरदार बेटी को यीशु मुर्दों से जिलालक -2
यीशु से कर ले मेहमानी मेहमानी रे
SONG NO. 10
को. आकाश हिली तो हिली,पहाड़ टैली तो टली
ईश्वर केर कहल वचन,
बाईबल में लिखल वचन कभी न टली
1. इक दिना तोर सुन्दर काया, माटी में मिल जाई रे-2
यीशु केर प्रेम आही,यीशु के अपन कही कभी न मोरी
2. बालु में न रे घर बनावा, आँधी में गिर जाई रे - 2
यीशु रूपी चट्टान में,जे भी घर बनाई कभी न गिरी
3. दुल्हा जब आवी आधी राती रे,शहर में धूम मची रे-2
जेकर जगह तेल नहीं,जेकर जगह दिया नहीं
स्वागत कैसे करी
SONG NO. 11
को. जीवन जल मोके पियाय दे,प्रभु अपन झरिया से
जीवन जल मोके पियाये दे
1. तोर वचन हेके प्रभु मधु केर समान-2
खायेक से भूख नहीं लगेला
2. तोर वचन हेके प्रभु पानी केर समान - 2
पियेक से पियास नहीं लगेला
3. तोर वचन हेके प्रभु आईग के समान-2
मोर मन के रोज साफ करेला
SONG NO. 12
दुनियाँ केर मनवा मन,न सोचा इ माटी काया के
आत्मा के सिंगरावा आत्मा के सजावा
प्रभु केर राइज लगिन
पाप दोष खोईल देवब प्रभु ठिना रे
मन दिल साफ कईर प्रभु के डेरा देवब रे
आत्मा के सिंगरावा आत्मा के सजावा
प्रभु केर राइज लगिन
मिल जुइल के रहब रे सोभे मनवा
अपन पड़ोसी के अपन लेखे प्यार करब रे
आत्मा के सिंगरावा आत्मा के सजावा
प्रभु केर राइज लगिन
निन्दा के बदले निन्दा नी करब रे
मन में नी रखब बैर दोषी के क्षमा करब रे
आत्मा के सिंगरावा आत्मा के सजावा
प्रभु केर राइज लगिन
SONG NO. 13
एको दिना उड़ी चली जाबों,दईया हायरे हाय-2
सुन्दर काया माटी में,मिल जाबों दईया हायरे हाय - 2
1. नहीं लेबों सोना रुपा मोतिया,नी जाबों बिना दीया बतिया -2
मोंय नी जाबों बिना दिया बिना बेरा
हायरे हाय,सुन्दर काया....
2. पिरीती जोड़ालों मोंय संसार से,
मोंय हेराय गेलों अपन मसीह से - 2
पूछाते खोजाते उड़ी चली जाबों
हायरे हाय,सुन्दर काय...
3. भुईल जाबों दुनियाँ केर माया के,
छोईड़ जाबों सुन्दर अपन काया के-2
हरियारा दुनियाँ में जाबो दईया
हायरे हाय,सुन्दर काया...
SONG NO. 14
को. दुनियाँ केर शुरु से,प्रभु हमके बनालक
चरई चिरगुन सब कुछ के,यीशु बगाने में सजालक
दिन राईत बनालक,चाँद तारा बनालक
पर हमके खास बनालक ।
1. पापी मनवा हेकों कहिके,तोएँ न डराबे
दुखी मनवा हेकों कहिके तोएँ न घबराबे
यीशु के नजर में तोएँ भला खास हेकिस
उकर नजर में तोएँ सबसे अच्छा हेकिस
2. सुन्दर जीवन तोएँ जे पाले उके न हेराबे
दुनियाँ केर सोब जीवन में तोर जीवन सुन्दर हेके
यीशु के नजर में तोएँ भला खास हेकिस
उकर नजर में तोएँ सब से अच्छा हेकिस
हिंदी भाग -1
SONG NO. 15
को. नया जीवन होगा कैसा सुहाना
जहाँ तुम रहोगे वहाँ मैं रहूँगा
अनन्त जीवन होगा
1. दुनिया की ये शाम ढल जाएगी
कैसा सुहाना अलौकिक दिन होगा-2
जहाँ तुम रहोगे वहाँ मैं रहूँगा ...
2. यीशु महिमा की धूम मचेगी
कैसा निराला ईश्वरीय दिन होगा-2
जहाँ तुम रहोगे वहाँ मैं रहूँगा
3. हालेलूयाह हालेलूयाह
कैसा मनोरम आनन्दमय दिन होगा-2
जहाँ योहन गाएगा हाँ जी पतरस नाचेगा
4. नरसिंगा जब फूँका जाएगा
हम सब के सब पल में बदल जाएँगे-2
राजा यीशु आएगा हमको लेने आएगा
SONG NO. 16
1. प्रभु महान विचारू कार्य तेरे
कितने अद्भुत जो तूने बनाये
देखूँ तारे सुनूँ गर्जन भयंकर
सामर्थ्य तेरी सारे भूमंडल पर
को. प्रशंसा होवे प्रभु यीशु की
कितना महान, कितना महान - 2
2. वन के बीच में,तराई मध्य विचरूँ
मधुर संगीत मैं चिड़ियों का सुनूँ
पहाड़ विशाल से जब मैं नीचे देखूँ
झरने बहते लगती शीतल वायु
3. जब सोचता हूँ कि पिता अपना पुत्र
मरने भेजा है वर्णन से अपार
कि क्रूस पर उसने मेरे पाप सब लेकर
रक्त बहाया कि मेरा हो उद्धार
4. मसीह आवेगा शब्द तुरही का होगा
मुझे लेगा जहाँ आनन्द महान
मैं झुकूंगा साथ आदर भक्ति दीनता
और गाउँगा प्रभु कितना महान
SONG NO. 17
को. तुझसे मिली है जिन्दगी कैसे मेरा कहूँ
प्रभु से जुड़ी है जिन्दगी कैसे तोड़ दूँ
1. जब-जब मैंने तुझको पुकारा, तुने मेरी सुनली है
हाथ पकड़ कर संग चला कर प्रभु ने राह दिखाई है।
2. तेरा बुलावा सुनकर मैंने प्रभु को स्वीकार किया
चरणों में आकर मुझको मिली है,खुशियाँ प्रेम अपार
3. दुनियाँ की राह पर खो चला था,प्रभु ने बचा लिया
पास आकर गले लगाकर मुझको जीवन दिया।
SONG NO. 18
को. तू प्यार का सागर,सागर दया का तू है
तेरे प्यार के सागर में,हम तैरना चाहते हैं
1. गहराई मिले सागर की, उँचाई मिले आसमाँ की
पर कोई नाप न पाएगा,गहराई तेरे प्यार की
2. परमेश्वर होने पर भी तू,मानव रूप धारण किया
प्रभु तेरे इसी प्यार ने,हमको दिवाना बनाया
SONG NO. 19
1. करते हैं तेरी हम स्तुति,हृदय की गहराईयों से -2
यीशु तू ही है तू ही है हमारा प्रभु-2
को. महिमा हो तेरी - 4
2. आत्मा और सच्चाई से,तेरी आराधना करे-2
ऊँचा और ऊँचा सबसे ऊँचा रहे तेरा नाम - 2
SONG NO. 20
परमेश्वर के पवित्र बेदी में
अपने हृदय को मैं चढ़ाता हूँ
मेरे सारे हृदय से-2
मेरे प्रभु की महिमा हो-2
मैं उठाता हूँ अपने दोनों हाथ
धन्यवाद की भेंट देने के लिए
मेरा परमेश्वर तू मेरा सहारा
तेरा वचन मेरे लिए ज्योति
SONG NO. 21
जिस दिन तु ना हो,वह दिन ही नहीं
जिस जीवन में तु ना हो,वह जीवन नहीं
1. जीवन का झरना तु ही है
सच की राह तू ही है
रिस्तों का जन्म तू ही है
मेरी दिल की खुशी तु ही है
2. क्षमताएँ मेरी तू ही है
ताकत मेरी तू ही है
रक्षक मेरा तू ही है
SONG NO. 22
परमेश्वर के पवित्र बेदी में
अपने हृदय को मैं चढ़ाता हूँ
मेरे सारे हृदय से 2
मेरे प्रभु की महिमा हो - 2
मैं उठता हूँ अपने दोनों हाथ
धन्यवाद की भेंट देने के लिए
मेरा मरमेश्वर तू मेरा सहारा
तेरा वचन मेरे लिए ज्योति ।
SONG NO. 23
को. धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा,
हे यीशु मेरे खुदा,उपकार तेरे हैं बेशुमार,
कोटि-कोटि स्तुति धन्यवाद ।
1. योग्यता से बढ़के दिया है,अपनी दया से तुने मुझे
माँगने से ज्यादा मिला मुझे,आभारी हूँ प्रभु मैं।
2. तू है सच्चा जिन्दा खुदा,तुझ पर ही भरोसा मेरा
सेवा पूरी करके पाऊँ इनाम,प्रभु ऐसा दो वरदान।
SONG NO. 24
को. सारी सृष्टि के मालिक तुम्हीं हो
सारी सृष्टि के रक्षक तुम्हीं हो
करते हैं तुझको सादर प्रणाम
गाते हैं तेरे ही गुणगान
हा-हा-हा हालेलूयाह-7 आमीन
1. सारी सृष्टि को तेरा सहारा,
सारे संकट से हमको बचाना - 2
तेरे हाथों में जीवन हमारा है
अपनी राह पर हमको चलाना - 2
2. हम हैं तेरे हाथों की रचना,
हम पर रहे तेरी करूणा - 2
तन-मन-धन हमारा तेरा है
इन्हें शैतान को छूने न देना -2
3. अब दूर नहीं है किनारा
धीरज को हमारे बढ़ाना-2
जीवन की हमारी इस नईया को
भव सागर में खोने न देना - 2
SONG NO. 25
हे यहोवा मेरा भरोसा, तुझ ही पर है इस जीवन भर
मुझे कभी लज्जित न होने दे,अपनी ही महिमा के लिए।
1. मेरी आत्मा तेरे लिए,सदा स्तुति करती रहेगी
तू मेरे जीवन का बल है,और मेरा तू रखवाला ।
2. जब से मैंने ये अपना जीवन, प्रभु जी तेरे हाथों में दिया
मैं तेरी करुणा से मगन,और आन्दित रहूँगा।
SONG NO. 26
मेरा दिल बने तेरा सिंहासन
मेरी आत्मा तेरा आसन
मेरे दिल में ही तू विराजमान तू
यीशु मेरे तू है बड़ा महान
यीशु आ... यीशु आ... मेरे मन में समा जा - 2
1. मेरे चेहरे में तेरी रोशनी चमके
मेरी बातों से तेरी खुशबू महके
मेरा जीवन बने तेरी स्तुति का स्थान
तेरी प्रशंसा करती मेरी जुबान
यीशु आ... यीशु आ... मेरे मन में समा जा-2
2. तुझे देखना मैं चाहूँ,तेरे और यीशु और करीब आऊ
कितना है तू प्यार प्रभु,तेरी महिमा मैं सबको सुनाऊँ
यीशु आ... यीशु... आ... -2
3. मेरी जिन्दगी है तेरी,यीशु तू है शान मेरी
खुद का लहू देके तूने,मेरी जिन्दगी है सवारी-2
यीशु आ... यीशु आ....
यीशु आ मेरे मन में समा जा - 2
SONG NO. 27
को. पवित्र, तू पवित्र,तू पवित्र,यीशु
हाले, हालेलूयाह, हालेलूयाह, हालेलूयाह
1. हो तेरी स्तुति और आराधना
करता हूँ मैं तुझसे ये प्रार्थना
महिमा से तेरी तू इस जगह को भर
जो भी तू चाहे, तू यहाँ पर कर
2. करूणा से तेरी नया दिन दिखाता है
ढाल बनकर मेरी मुझे बचाता है
जब मैं पुकारूँ तू दौड़े आता है
जब मैं गिरूँ मुझे उठाता है
3. सारे जहाँ में तुझ सा कोई नहीं
तुझ को छोड़ कोई प्रभु है ही नहीं
घुटने मैं टेकूँ बस तेरे सामने
तू है मेरा प्रभु, तू मेरा पिता
SONG NO. 28
आराधना हम यीशु की करें
सुख की छाया या दुःख की घड़ी
हर पल उसी में जीयें
आराधना हम यीशु की करें
1. दुःख में सदा साथ रहता है वो
हाथों में हरदम उठाता है वो
दिल की सदा पास रहता है वो
दास में हरदम मसीहा है वो
आराधना हम यीशु की करे
2. पापों से हमकों छुड़ाता है वो
अपने पापों से तुम भी बचो
शैतान से हमको बचाता है वो
जगत के शैतान से तुम भी बचो
आराधना हम यीशु की करें
3. यीशु ने कितने दुःख है सहें
कोड़े भी खाये और भुखे रहे
उसने हमारे पापों के लिये
कीले ठोकवाये दुःख सहते हुए
आराधना हम यीशु की करें...
SONG NO. 29
को. मेरे जीवन का मकसद तू है
मेरे जीने का कारण तू है
मैं जीऊँ या मरूँ,वो तेरे लिए है
तू मेरा प्रभु
1. पिछला सब भूलकर,मैं आगे दौड़ा चलूँ
जो मेरे लिए धन था,उसको मैं त्याग दूँ
कि मैं पाऊँ उससे पुरस्कार
दौड़ा मैं जाऊँ,मैं जीऊँ या मरूँ...
2. मुझ पर हुई है कृपा,बेकार न जाने दूँ
जिसने मुझे है चुना,उसकी ओर मैं बढूँ
देखूं तेरी सलीब पर,
खिंचा मैं जाऊ,मैं जीऊँ या मरूँ...
SONG NO. 30
तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं-2
ऐ खुदावन्त यीशु,तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
तो यीशु आ आ आ,यीशु आ...आ...करूँ आराधना
हाथों को अपने उठाकर तुझे दूँ महिमा
1. खाली हूँ भर दे मुझको,हे दूवा तुझसे ..
कुछ भी मैं नहीं हूँ तेरे बिना,तो यीशु
2. सर को अपने झूकाता हूँ,मैं तेरे हुजूर
बनकर कुर्बानी आता हूँ,तेरे हुजूर,तो यीशु...
हिंदी भाग -2
SONG NO. 31
को. गिन-गिन के स्तुति करूँ,बेशुमार तेरे दानों के लिये
अब तक चूने संभाला मुझे,अपनी बाहों में लिए हुए
1. तेरे शत्रु का निशाना,तुझ पर होगा न सफल- 2
अपनी आँखों की पुतली जैसे,वो रखेगा तुझे हर पल
2. आँधियाँ बनके आये,जिन्दगी के फिकर - 2
कौन है तेरा खेवनहारा,है भरोसा तेरा किधर ।
3. आये तुझे जो मिटाने,शत्रु होंगे बेअसर - 2
तेरा रचनेवाला तुझ पर,रखता है अपनी नजर
तू कहाँ होगा- 4
SONG NO. 32
ये मेरा जीवन बदल गया है यीशु तेरे आने से
आया है ऊजाला मेरे मनके अन्धियारे में सबेरा लेकर
ये मेरा जीवन .......
1. अब कोई गम ही नहीं है,अब कोई डर ही नहीं है
बरसों खुशीयाँ है,तेरी दया से
यीशु तुने दिया है मुझे नया जीवन
ये मेरा जीवन ......
2. अब कोई बन्द नहीं है,अब ये मन बन्द नहीं है
मन मुक्त हुआ है,तेरी कृपा से
यीशु ने दिया है मुझे पथ पावन ।
ये मेरा जीवन .....
3. मेरा कुछ भी नहीं था,सारे अपने हुए पराए
जन्म हुआ है,जहन में रोशन
यीशु तुने दिया है मुझे अपनापन ।
ये मेरा जीवन ......
SONG NO. 33
तेरी महिमा के बादल घेरे इस जगह को - 2
हे प्रभु तू छूले,छूले हम सभी को - 2
1. तेरे आत्मा की वर्षा,बरसे इस जगह में -2
चंगाई और छुटकारा,होवे यीशु के नाम से - 2
2. महिमा,महिमा,महिमा,महिमा,महिमा मेमने की-2
3. योग्य,योग्य,योग्य,योग्य,योग्य है मेमना -2
4. पवित्र,पवित्र,पवित्र,पवित्र,पवित्र है मेम्ना-2
SONG NO. 34
खुदावंद तू है चाँदी से भी कीमती
खुदावंद तू है सोने से महँगा भी
खुदावंद तू है हीरों से बढ़ के हसीन
और तेरे सिवा मैं चाहूँ कुछ भी नहीं 2
1. जीवन से भी उत्तम है तेरी ही करुणा-2
सुख हो या दुःख हो गाता रहूँगा तेरी ही महिमा-2
मौत की वादी में अगुवाई कर-2
सामर्थ दे और मुझ को संभाल,खुदावन्द तू है.
2. तुने मेरा चित्र बनाया,अपनी हथेली पर -2
अग्नि बनकर, बादल बनकर,सँभालेगा जिन्दगी भर-2
दुनिया सारी छोड़े मुझे-2
मुझको तू ना छोड़ेगा,खुदावन्द तू है -
SONG NO. 35
यीशु मसीह नहीं बदलता,यीशु मसीह नहीं बदलता - 3
यीशु मसीह कभी नहीं बदलता,एक सा है सदा
हल्लेलूयाह -7
SONG NO. 36
ये जीवन है क्या,तेरे बिना मसीहा
राह ढूँढ़ता हूँ,जिसमें कि तू चलाए
1. पहले मन में सोचा,फिर दिल में मेरा जागा
अर्पण मैं करता हूँ तुझको,जीवन यह मेरे मसीह
ये जीवन है...
2. अब दिल की चाह यही है,तुझ में ही डूबा रहूँ मैं
मिलता रहे साथ तेरा,और कृपा महान
ये जीवन है ...
SONG NO. 37
ऐ मेरे परमेश्वर,तुझको सराहूँगा- 2
तेरे ही नाम को सर्वदा,मैं धन्य कहूँगा
यहोवा महान और स्तुति के योग्य है
उसकी बड़ाई कैसी अगम्य है-2
तेरे पराक्रम के कामों का-2
मैं वर्णन करूँगा,ऐ मेरे परमेश्वर
2. यहोवा संभालता,गिरते हुओं को
झुके हुओं को सीधा करता है - 2
नज़रें मैं अपनी,प्यारे मसीहा-2
तुझपे लगाऊँगा,ऐ मेरे परमेश्वर ...
SONG NO. 38
धरती आकाश दोनों,प्रभु की आवाज सुनेंगे
संसार के सब प्राणी,उसका ही नाम लेंगे
1. प्रभु का समय आता है,धरती मगन होगी
उसकी दया बरसेंगी,और दूर जलन होगी
उसके वचन की महिमा,और शक्ति हम देखेंगे
संसार के सब प्राणी,उसका ही नाम लेंगे।
धरती...
2. प्रभु का वचन ऐसा है,जो चिराग सा जलता है
उस पर कोई चलता है,जीवन उसे मिलता है
उसके नियम को जो माने,कभी भी न भटकेंगे
संसार के सब प्राणी,उसका ही नाम लेंगे।
धरती...
3. आँखें उठाकार देखो,प्रभु का दिन आएगा
उसको ग्रहण जो करेगा,वही साथ जायेगा
जिसने प्रभु को न माना,वही एक दिन रोएगा
संसार के सब प्राणी,उसका ही नाम लेंगे। धरती...
SONG NO. 39
को. सारे जग में तेरी प्रशंसा,
यीशु ही जीवन,यीशु ही आशा-2
तू ही सहारा,तू ही है भरोसा
संगीत तू ही तू ही है भाषा - 2
1. गाऊँ मैं गीत तेरे,गाऊँ तेरी शान में
आवाज गूँजे मेरी,धरती और आसमान में
तेरे दम से/ है ये दुनिया
और कुछ भी जानूँ ना - 2
सारे जग....
2. चारों तरफ है मेरे,तेरी प्रशंसा का गाना
तू मुझे लाया यहाँ,यहीं है मेरा ठिकाना
यीशु तेरे वचनों से ही
भर जाए जीवन मेरा,सारे जग .....
SONG NO. 40
आज यीशु जिन्दा है हम बताने आये हैं,
हाँ हम बताने आयें हैं - 2
1. जब यीशु दुनियाँ में था,लँगड़ों को पाँव दिया
जब यीशु दुनियाँ में था,कोढ़ी को चंगा किया
ये हम बताने आये हैं-2
आज यीशु जिन्दा....
2. जब यीशु दुनियाँ में था,मुर्दों को जिन्दा किया
जब यीशु दुनियाँ में था,भुखों को तृप्त किया
ये हम बताने आये हैं-2
आज यीशु जिन्दा...
3. आओ अभी आओ सभी वो बुलाता है
जीवन की राहों पर चलना सिखाता है
ये हम बताने आये हैं-2
आज यीशु जिन्दा ....
SONG NO. 41
फिर से वो आग बरसा दे
फिर से तूफान आने दे
तेरी महिमा से,तेरी सामर्थ्य से
फिर से त अभिषेक कर दे
आ पवित्र आत्मा,आ पवित्र आत्मा ।
1. बहने देन उस हवा को,छू ले हर एक दिल को
तेरा दर्शन हमें मिले,करते हैं प्रार्थना तुझ से
तेरी महिमा से तेरी सामर्थ्य से,फिर से तू अभिषेक कर दे।
तू बदल दे मेरे मन को,दे आशीष इस जीवन को
तेरी करुणा हम पर वरसे,अपने मार्ग पर चला हम को
तेरी महिमा से तेरी सामर्थ्य से,फिर से तू अभिषेक कर दे।
SONG NO. 42
को. करता हूँ मैं तेरी चिन्ता,तू क्यों चिन्ता करता है
आँसुओं की घाटीओं में,हाथ न छोडूंगा तेरा ।
1. मेरी महिमा तू देखेगा,
खुद को मेरे हाथों में दे दे
मेरी शक्ति मैं तुझको देता हूँ,
चलाऊँगा हर दिन मेरी कृपा में ।
2. सभी तुझको भुलेंगे तो भी,
क्या मैं तुझको भुलूँगा कभी
अपने हाथों में तुझको उठाकर,
चलाऊँगा हर दिन इस जहाँ सें
3. अब्राहम का मैं परमेश्वर हूँ,
अद्भूत कार्य क्यों न करूँगा
लाल सागर में रास्ता दिया,
आज भी मैं करने के योग्य हूँ।
SONG NO. 43
घुमड़ घुमड़ गाए गगन में घटा घने
सरगम तेरे ही सुनाए
सिसर सिसर बहके,झोंका हवा जब चले
तेरे ही महिमा महकाए
लहर लहर लहरें
सागर की गोद में मधुर-मधुर सुनो कैसे गीत सुनाए-2
हो ओ...ओ..ओ..
सृजनहारा जग ये सारा तेरे लिए है- 2
आँधी थम जाए तेरे बोली से
अन्धा देख पाए तेरे नाम से
भटक रहा मैं हूँ यहाँ पाप के घेरे
दे दो नयन होले जीवन तेरे पिछे रे
हो ओ...ओ...ओ...
रहा प्रभु साथ जिऊ तेरे लिए रे-2
लोहे के सलाखों में था पाप के
लहू ने छुड़ाया मुझे आके
आजाद हूँ ज्यादा सबसे
मेरा खुसी है आनन्द और शान्ति मेरे दिल में बसी है - 2
हो ओ...ओ...ओ...
हल्लेलूयाह - 2 दिल ये गाए रे - 2
SONG NO. 44
जब तक मैं जीवित हूँ,प्रभु तेरा ही साथ रहेगा
तेरे ही संग ये जीवन सफर रहेगा
1. यीशु मेरा जीवन दाता,जीवन ये उसका है
जीवन के हर पल में मुझको,वो सँभालता है।
2. वचन प्रभु का पाँव के लिए,मेरे दीप सा जलता है
मार्ग में मेरे ज्योति सा जलकर,राह दिखाता है।
3. वचन प्रभु तेरा हृदय में मैंने,ऐसा छोड़ा है
पाप करूँ नहीं जीवन में अपने,ऐसा ठाना है।
SONG NO. 45
हे यहोवा मेरा भरोसा,तुझ ही पर है इस जीवन भर
मुझे कभी लज्जित न होने दे,अपनी ही महिमा के लिए।
1. मेरी आत्मा तेरे लिए,सदा स्तुति करती रहेगी
तू मेरे जीवन का बल है,और मेरा तू रखवाला ।
2. जब से मैंने ये अपना जीवन,प्रभु जी तेरे हाथों में दिया
मैं तेरी करुणा से मगन,और आन्दित रहूँगा ।
SONG NO. 46
जो कुछ है तूने दिआ (किया)
उसके बदले में क्या दूँ (कहूँ)
को. धन्यवाद का कटोरा उठाके मैं ये कहूँ -2
पिता धन्यवाद यीशु धन्यवाद,धन्यवाद आत्मा धन्यवाद - 2
1. जीवन है तेरा दीया,जो कुछ है मेरा,सब तूने दीया - 2
2. आशीष है तुझसे है मेरी,बिन माँगे तूने,है सब कुछ दिया - 2
SONG NO. 47
जैसे माता संभालती है,वैसे यीशु सँभालेगा 2
1. सीने से लगाएगा,चिन्ता सब हटायेगा - 2
2. हाथ थाम के ले जायेगा,चट्टान पर चढ़ायेगा - 2
3. मेरे कारण घायल हुआ,मेरे पापों को उठा लिया
4. कभी भी न छोड़ेगा,कभी भी न त्यागेगा
SONG NO. 48
1. धूल से लेकर तू ने मुझे
रच लिया अपने ही रूप में
प्रेम किया है अनन्त प्रेम से
दिया पुत्र मेरी मुक्ति के लिये
अनोखा प्यार है तेरा
करूँगा स्तुति तेरी मैं सर्वदा ।
2. अन्न-वस्त्र और सभी आशीषें
दी मुझे तू ने भरपूरी से
खतरों और सब मुसीबतों से
आँख की पुतली जैसे संभाला मुझे।
3. जग में आया यीशु स्वर्ग छोड़कर
मेरा सारा दण्ड सह लिया उसने
कोड़े खाकर क्रूस उठाकर यीशु ने
मुझे मुक्ति और चंगाई दे दी है।
SONG NO. 49
तेरे भवन मैं आया हूँ,तेरे भवन मैं आया हूँ
भेंट और अर्पण लाया हूँ
जो भी है तूने दिया करता हूँ तेरा शुक्रिया - 2
मेरे यीशु -यीशु -यीशु - 4
तू ही है मेरा सृजनहार
तेरी पावन दया से बसा है जहाँ
तू पवित्र है प्रभु तू है महान
तेरी स्तुति महिमा करे बार-बार
SONG NO. 50
जीवन,जीवन का पानी पिलाने
ला....ला.... ला.... ला....
ला....ला.... ला.... ला....
जीवन-जीवन का पानी पिलाने
जीवन का राजा है आया
कुंद-कुंदन सा हमको बनाने
जीवन का राजा है आया
1. शोला भी तू,शबनम भी तू,नबियों की आशा भी तू
राहबर भी तू मंजिल भी तू,अंबर की भाषा भी तू
राजन,राजा को प्रजा मिलाने,जीवन का राजा है आया
कुंदन -कुंदन सा हमको बनाने,जीवन का राजा है आया
2. यीशु में तु उतरा खुदा,पापी को देने नजात
तेरा लहू यीशू मसीह,हर एक को देता हयात
गुंजन भवरे को गुंजन सिखाने
जीवन का राजा है आया
कुंदन-कुंदन सा हमको बनाने जीवन का राजा है आया
3. दरवाजा तू चरवाह तू जीवन की रोटी भी तू
सच्चाई तू भलाई तू राहों की ज्योती भी तू
चंदन चंदन को खुशबु दिलाने जीवन का राजा हे आया
कुंदन-कुंदन सा हमको बनाने,जीवन का राजा है आया