601 Best Holy Worship Songs Lyrics
Song 1 G
को० आत्मा प्रभु का प्रेमी आत्मा प्रभु का
(अभी तू आजा हमारे बीच में
अपनी आशीष ऊंडेल -2)
1. दलदल के कीच में से, दया से निकाला हमें -2
पाप हटाकर साफ कर दे
अपनी सामर्थ से -2
2. प्रभु के सीने में मैं, सिर रखके आराम पाऊँ -2
प्यासा हूँ मैं तेरे प्रति
प्यार दिला अब मुझे -2
3. आत्मा के वरदानों से, तृप्त कर तू मुझे -2
जाग उठूं मैं जलने पाऊं
ज्योति चमका मुझमें -2
4. जीवन दिया तू ने, जीवन दिलाऊं मैं भी -2
जीवन जल की नदियाँ मुझसे
बहने पाए जग में -2
Song 2 F
मैं अपने घराने के समेत
नित्य सेवा करूँगा
क्या तुम भी करोगे -2
1. अगर यहोवा की सेवा करना तुम्हें बुरी लगे -2
आज ही चुन लो किसकी सेवा तुम नित्य करोगे -2
2. दासत्व के घर से मुझे परमेश्वर ने छुड़ाया -2
बड़े बड़े आश्चर्य काम करने वाले प्रभु की सेवा करोगे -2
3. उसने मुझमें कितने-कितने भलाई को किया -2
आज्ञा मानकर क्या उसके लिए गवाह बन जाओगे -2
Song 3 CM
को० एक आग हर दिल में हमको जलना है
भटके हुए जीवन को प्रभु से मिलाना है -2
1. संसार की आशा भरी नजरें भी हम पर है
उद्धार का सन्देश भी कन्धों के ऊपर है -2
एक दीप से लाखों दीये हमको जलाना है -2
2. इतने सरल ये रास्ते कल न खुले होंगे
प्रचार के आवसर हमें फिर न मिले होंगे -2
तैयार रहना कल हमें खुद को मिटाना है -2
3. बर्बाद इस संसार की हम को चुनौती है
जोखिम भरे ये रास्ते तकलीफ होती है -2
रुकना नहीं झुकना नहीं बढ़ते जाना है -2
Song 4 F
ये जिंदगी मैं जीउंगा मेरे मसीह के लिए
उसी के नाम से
उसकी ही हर ख़ुशी के लिए
1. रहूँगा जिन्दा मैं जब तक,मसीह में जीउंगा -3
नफा भी होगा मारूंगा,मैं जब मसीह के लिए
2. मुझे न चाहिए दौलत,यहाँ की थोड़ी भी -3
मसीह का प्यार बहुत है, ये जिन्दगी के लिए
Song 5 F
1. रख तू मुझे क्रूस के पास,वहां मुक्त का सोता
सबके चंगा करने को,बहके सदा होता
को० क्रूस ही को सदा लों धन्य मानता हूंगा
जब तक उसी राज्य को मैं न पहुंचूंगा
2. क्रूस के पास जब मैं रहा,तब ही मुक्ति पाई
वहां किरण सूर्य की मेरे दिल में आई
3. क्रूस के पास मैं रहूँगा, नित भरोसा करके
जब तक मैं न देखूंगा, सुख को तेरे घर के
Song 6 F
1. तेरी इच्छा पूरी हो जाए, हाथों में तेरे जीवन है ये
मैं मिट्टी हूँ तू है कुम्हार,मुझको बना, मुझको ढाल -2
2. अपनी मर्जी पर मैं चलता रहा,
तुझको कभी भी अपना न कहा
लेकिन प्रभु आज से मैं तेरे क्रूस को ले लेता हूँ -2
3. मुश्किलों के सागर में नईया मेरी डूब रही है
तू ही यीशु खेवनहार आता हूँ मैं तेरे चरणों में -2
4. जीवन मेरा तू ही तो है,साथी मेरे तुम ही बनो
मेरा आधार मेरी चट्टान,तुम ही तो हो तुम ही रहो
आना प्रभु लेना मुझे,तेरा बनूँ तेरा रहूं
Song 7 A
को० आये हैं हम तेरे चरणों में लेकर हम स्तुति -3
हालेलुयाह -8
1. प्यारे मसीहा आशीष दे हमें
आत्मा से तू भर दे हमें -2
2. मिलती है हमें, तुझसे चंगाईयां
देता तू हमें, पापों से मुक्ति - 2
3. हम बच्चे हैं, परम पिता के बढ़ना है हमें,
वचनों में -2
4. हम तैयार हैं यीशु तेरे लिए
जल्दी आ जा तू हमको लेने -2
Song 8 D
1. जंगली दरख्तों के दर्मियान
एक सेव के पेड़ के समान -2
नजर आता है मुझे ए मसीह,
सारे संतों के बीच में तू -2
को० हम्द करूँ तेरी ऐ प्रभु,
अपने जीवन भर इस जंगल के सफर में,
गाऊं शुक्रगुजारी से मैं -2
2. तू ही है नर्गिस खास शारोन का,
हाँ तू सोसन के वादियों का -2
संतों में भी तू है अति पवित्र
कैसा कामिल और शान से भरा -2
3. इत्र के समान है तेरा नाम
खुशबू फैलता है जहान में -2
तंगी, मुसीबत और बदनामी में
बना खुशबुदार तेरे समान -2
4. घबराहट की लहरों से गर,
डूबूं दुःख के सागर में -2
अपने जोरावर हाथों को बढ़ा
मुझे अपने सीने से लगा -2
5. अभी आ रहा हूँ तेरे पास
पूरी करने को तेरी मर्जी -2
ताकि दे दूँ मैं काम को अंजाम
पाऊं तेरे दीदार में ईनाम -2
Song 9 EM
यहोवा निस्सी -4
यहोवा निस्सी धन्य तेरा नाम
धन्य धन्य धन्य तेरा नाम
हालेलुयाह धन्य धन्य धन्य तेरा नाम
1. शत्रुओं की सेना को हराता तू
जय का झंडा है हमारा तू -2
धन्य धन्य....................
2. शैतान के सिर को कुचलकर तू
मृत्यु पर जयवंत हुआ है तू -2
धन्य धन्य....................
3. जय के उत्सव में हमें ले चलता तू
सुगंध वचन का हमसे है फैलता तू -2
धन्य धन्य....................
Song 10 B
( O Lord my God - 403 )
1. प्रभु महान विचारूं कार्य तेरे
कितने अद्भुत जो तूने बनाये
देखूं तारे सुनूं गर्जन भयंकर
समार्थ तेरी सारे भूमंडल पर
को० प्रशंसा होवे प्रभु यीशु की
कितना महान, कितना महान -2
2. वन के बिच में, तराई मध्य विचारूं
मधुर संगीत मैं चिड़ियों का सुनूं
पहाड़ विशाल से जब मैं नीचे देखूं
झरने बहते लगती शीतल वायु
3. जब सोचता हूँ कि पिता अपना पुत्र
मरने भेजा है वर्णन से अपार
कि क्रूस पर उसने मेरे पाप सब लेकर
रक्त बहाया कि मेरा हो उद्धार
4. मसीह आवेगा शब्द तुरही का होगा
मुझे लेगा जहाँ आनंद महान
मैं झुकूँगा साथ आदर भक्ति दीनता
और गाउंगा प्रभु कितना महान
Song 11 C
को० भेड़ें भटकती असंख्य दूर
कोई चरवाहा न कोई दिशा
चेतना कलीसिया में जाग उठी
आओ उन्हें हम ले आयें
भेड़ें भटकती असंख्य दूर
( अब भी जगह है यीशु यह चाहे
उनको ले आओ -2 )
1. निर्जन दुर्गम क्षेत्रों में ,आत्माएं डूबती पापों में -2
दिल से प्रभु के यह उठती आह
मेरे है वे उन्हें लाएगा कौन -2
2. भूमि फसल के लिए तैयार,
भेजे प्रभु अपने सेवक -2
पालन करने महा आदेश
जुट जाएं भरने को यह खलिहान -2
3. मुझको सभी तक जना है,
कैसे मैं इतने मुख लाऊं -2
चहुँ मैं तुम ही बन जाओ
मेरा मुख मेरे पांव और मेरा हृदय -2
Song 12 B
हे ईश्वर सेवा में अपनी मुझको ले
आत्मा बचाई जाए मेरे जीवन से -2
1. तू कुम्हार मैं मिट्टी, मेरी तुझसे है बिनती -2
मुझको एक बर्तन बना जिससे तेरी हो महिमा
जीवन भर चलता रहूँ तेरी संगत में
2. तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं जीवन में कुछ रखा नहीं -2
मेरे जीवन को तू ले अपने हाथों से इसे
एक अच्छा बर्तन बना अपनी इच्छा से
Song 13 D
1. यीशु के पीछे मैं चलने लगा -3 न लौटूंगा -4
2. संसार को छोड़ के सलीब को ले के -3
न लौटूंगा -4
3. गर कोई मेरे साथ न आए -3 न लौटूंगा -4
4. अगर मैं उसका इंकार न करूँ -3
ताज पाउंगा -4
Song 14 G
हल्लेलुयाह हल्लेलुयाह गायेंगे
उसके वचन को सुनाएंगे -2
चाहे हर मुसीबत से गुजरना पड़े
तौभी उसके ही संग हम जाएंगे -2
1. भजन करेंगे हम स्तुति करेंगे और प्रशंसा करेंगे
जब तक मुझ में सांसें रहेंगी,
उसके गुण ही गुण गाएंगे -2
उसके गुण ही गुण गाएंगे -2
2. साँझ सबेरे आराधना करेंगे जीवन के हर पल में
अर्पण करेंगे जीवन उसी को उसके ही क्रूस तले -2
उसके ही क्रूस तले -2
Song 15 F
आज मैंने वादा किया जीवन हो या मरण,
करूं अनुसरण तेरा बस तेरा मेरे प्रभु,
वादा मेरा, वादा मेरा
1. आग हो या पानी हो तेरा संग न छोडूंगा
जो भी आज्ञा हो मैं वही करता जाऊंगा -2
हो............... हो.............. हो.............
अंधी हो या तूफान हो रहूँगा बनके तेरा
वादा मेरा, वादा मेरा
2. दुनियां के अंधेरों में दीपक बनकर जलूंगा
लोगों की आशाओं में नमक बनकर गलूँगा -2
हो............... हो.............. हो.............
कांटे हो या पत्थर हो चलूंगा बनके तेरा
वादा मेरा, वादा मेरा
Song 16 D
1. महिमा से तू जो भरा हुआ,
ज्योति में सदा चलने वाला
मनुष्यों में तूने जन्म लिया,
फिर से यीशु जग में तू आएगा
2. भूमि, आकाश में समां न सका,
मंदिरों में तू रह न सका
नम्र हो के चरनी में पैदा हुआ,
मनों में हमारे घर तू बना
3. खेमे में आकर तू ही बसा,
लोगों को अपने लिए फिरा
अग्नि और बदल में तू ही दिखा,
फिर से यीशु अपना जलवा दिखा
4. दानिएल की तूने प्रार्थना सुनी,
एज्रा की तूने सहायता की
बाबुल में तूने बेदारी भेजी,
अपने लोगों को फिर से दे रिहाई
5. तू ही हमारा राजा है,
तू ही मुक्तिदाता है
फिर से आने वाला है,
प्यारे प्रभु यीशु तू जल्दी आ
Song 17 GM
को० पहुंचोगे उस पार तुम सियोन के यात्री
लहरों को देखकर डरना नहीं -2
सागर को आंधियों को
जिसने बनाया वो है कश्ती में तेरे -2
1. विश्वास की नइया में जाब जाओगे पार
हारेगा जब मन खेते खेते पतवार -2
डरना नहीं यीशु साथ है तेरे
पहुंचाएगा तुझे वह मंजिल पे तेरे -2
2. तेरा वतन यहाँ है कहाँ
परदेसी मुसाफिर है तू यहाँ -2
है उस पार तेरा अबदी अतन
हो रहा तैयार जहाँ स्वर्गीय वतन -2
3. मेमने की महिमा है रौशनी वहां
जिससे वहां हर कण रौशनी रहेगा -2
पहिनाएगा वह आनंद का लिबास
देगा तुझे वह महिमा का ताज -2
Song 18 C
1. उनको जाओ ले आओ वे भी मेरे हैं
मेरे प्रेम के आश्रय से वे क्यों अभी भी दूर
शांति और आराम तब वे पाएंगे
मेरे प्रेम के आश्रय से वे क्यों अभी भी दूर
को० दोष की भावना से है मुक्ति
उनको जाओ ले आओ
मन की शुद्धता यहाँ है
उनको जाओ ले आओ
वे है प्यासे जीवन जल के
उनको जाओ ले आओ
क्रूस की छाया में जगह है
उनको जाओ ले आओ
2. हम न चाहते धर्म को बदलना
है हमारा नारा केवल मन का बदलना
क्रूस पर यीशु ने राह दिखाई यह
जीवन के वरदान को लेने
उनको जाओ ले आओ
3. है दिया गया कार्य हमको यह
देर न हो अब उनको खोजो
उनको जाओ ले आओ
है फसल तैयार किन्तु सेवक कम
कम समय विशाल है कार्य
Song 19 G
1. हम विश्वास से एक देश देखते हैं
जो एस पृथ्वी से है सोभायमान
वहां यीशु कर रहा तैयार
मेरे लिए एक रहने का स्थान
को० थोड़ी देर में वहां
प्यारो जाके हम सब मिलेंगे -2
2. अपने काम से विश्राम करेंगे
शोक और क्लेश और सब दुःख होंगे दूर
भजन सुन्दर मनोहर वहां
तब हम गाएंगे हर्ष से भरपूर
3. प्रेम और आशीष अनुग्रह सम्पूर्ण
यह है पिता का अद्भुत वरदान
आनंद पूर्वक मन खोल के सदा
हम तब करेंगे स्तुति का गान
Song 20 Cm
को० हे महान सर्वशक्तिमान
सृजनहार करुणानिधान -2
तेरी महिमा होवे सदा -2
1. अभिमानियों का तू सामना करता
दीनों पर तू अनुग्रह है करता
तेरे सम्मुख जो खुद को झुकाता
उसको तू हाथों से अपने उठाता
तूने बनाया है ये कायदा -2
2. निर्मल हृदय से जो आँखें उठाता
उसके लिए तू बड़े है करता
तुझको स्मरण कर जो हर काम करता
उसके लिए मार्ग तू सीधा करता
आशीष वो पाता सदा सर्वदा -2
Song 21 E
को० हे यीशु महान, हे यीशु महान
तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय -2
1. तू कितना दयालु है प्रेमी पिता
तेरे प्रेम की गहराई है अथाह -2
दी तूने गुनाहगारों को जान -2
तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
2. जब तेरी प्रशंसा करने चले
जब तेरे गुणों को गिनने चले -2
तेरा हो न सका कभी हम से बयान -2
तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
3. हर दिल में में तेरा है मान बड़ा
पाने को तुझे अरमान बड़ा -2
हे यीशु महान तू कितना महान -2
तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
Song 22 G
1. मेरा एक ही मित्र यीशु
वो मेरा सब कुछ है
लाखों में वो मेरा एक ही प्रिय है
वो शारोन का गुलाब है
और भोर का तारा है
लाखों में वो मेरा एक ही प्रिय है
को० उसके दुःख से मुझको शांति
और आनंद मिलता है
उसका क्रूस मुझको चंगा करता है
वो शारोन का गुलाब है
और भोर का तारा है
लाखों में वो मेरा एक ही प्रिय है
2. मेरा सारा बोझ उठाया
मुझे चंगा कर दिया
पावों को मेरे स्थिर किया है
जब अकेला था भटकता
और सबने छोड़ दिया
यीशु मेरा प्यारा मित्र बन गया
3. अब मैं जीवन भर उसी की
महिमा करूँगा
हाथ उठाकर उसकी स्तुति करूंगा
यीशु के लिए जीउंगा
और उसमें मारूंगा
अब वही मेरी एक मात्र आशा है
Song 23 F
प्रभु का आनंद है मेरी ताकत
संसार में यीशु है मेरी ताकत
( वो मेरा आनंद हर एक दिन में
वो मेरा सहारा है -2 )
1. जब मैंने सोचा कि अकेला हूँ
तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा
( संसार के अंत तक साथ रहने वाला
मैं तेरे साथ हूँ -2 )
2. जब मैंने सोचा कि निर्बल हूँ
तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा
(शक्ति देने वाला सामर्थ देने वाला
मैं तेरे साथ हूँ -2 )
3. जब मैंने सोचा कि असंभव है
तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा
( असंभव को संभव करने वाला
मैं तेरे साथ हूँ -2 )
Song 24 F
को० सारे दिल से सारे मन से,
यीशु को हम प्यार करें
जिसने किया सबका उद्धार,
मसीह को हम प्यार करें
1. यीशु बिना जीवन हमारा,
बेजबान,बेजबान, बेजबान -2
यीशु हमारा जीवनधार,
यीशु हमारा प्राणाधार
2. यीशु बिना जीवन हमारा,
बेकरार, बेकरार, बेकरार -2
यीशु हमारा जीवनधार,
यीशु हमारा प्राणाधार
3. यीशु बिना जीवन हमारा,
है वीरान, है वीरान, है वीरान -2
यीशु हमारा जीवनधार,
यीशु हमारा प्राणाधार
4. यीशु बिना दिल में न कोई
है उमंग, है उमंग, है उमंग -2
यीशु हमारा जीवनधार,
यीशु हमारा प्राणाधार
Song 25 A
होके कुर्बान हर गुनाह से
तूने मुझको है बचाया
हर ख़ुशी मिली तुझमें मसीह
जब से दिल में तू है आया
1. इस जहां की कोई दौलत
लगती नहीं प्यारी मुझे -2
जब से प्यारा प्यारा तेरा नाम
मेरे होठों पे है आया -2
2. क्या कोई रोक सकेगा
मुझको जाने से तेरे करीब -2
जब भी चलती है अंधी कोई
साथ अपने मुझे पाया -2
3. जिन्दगी मेरी मेरे खुदा
तेरे आने की राह तके -2
जल्दी आना संग मैं चलूं
तूने जो घर है बनाया -2
Song 26 F
आत्मा में भरकर स्तुति करते हुए
गाएंगे सियोन के गीत
यीशु आएगा सियोन के बीच -2
1. मुक्ति का दाता शांति का राजकुमार,
उसको तो सबसे है प्रीत -2
उसको तो सबसे है प्रीत
नरसिंगा फूंककर स्तुति करते हुए
गाएंगे सियोन के गीत
2. दुखियों लाचारों के देता है शांति,
पिसे हुओं का है मीत -2
पिसे हुओं का है मीत
ऊँचे स्वर से स्तुति करते हुए
गाएंगे सियोन के गीत
3. वही है शक्ति वही अहि सामर्थ
वही है मेरा संगीत -2
वही है मेरा संगीत
आनंद भरकर स्तुति करते हुए
गाएंगे सियोन के गीत
4. आएग यीशु जब न्यायी बनकर
गाएंगे मुक्ति के गीत -2
गाएंगे मुक्ति के गीत
ताली बजाकर स्तुति करते हुए
गाएंगे सियोन के गीत
Song 27 D
प्रेम का सागर तू -3
1. ईश वचन मैं हर दम सुनता -2
मिलता मुझे जीवन -3
2. पास मैं आता प्रेम से भरता -2
मिलता मुझे जीवन -3
3. दर्शन करता कृपा से भरता -2
मिलता मुझे जीवन -3
4. जब जब गाता तेरी महिमा -2
मिलता मुझे जीवन -3
Song 28 F
जो क्रूस उठा के
यीशु के पीछे न आए
वो यीशु के योग्य नहीं है
जो हल पर हाथ रखे
और मुढ़कर पीछे देखे
वो यीशु के योग्य नहीं है
1. एक ही रास्ता है सच्चाई का
एक ही मंजिल तेरी -2
वो ही निशानी तेरी है
जो क्रूस की निशानी को तुच्छ जाने
वो यीशु के योग्य नहीं है
2. जीवन की ये सच्चाई है
एक ही यीशु मसीह -2
इसके अलावा कुछ भी नहीं
मार्ग, सत्य, जीवन वही
जो इस रस्ते पे मुड़कर पीछे देखे
वो यीशु के योग्य नहीं है
Song 29 Gm
को० हल्लेलुयाह -2 जय यीशु की -4
1. राजाओं का राजा, प्रभुओं का प्रभु
सामर्थ में सबसे महान -2
महिमा, महिमा हो यीशु की -4
2. असंभव को संभव करने वाला
प्रभु अनादि अनंत
महिमा, महिमा हो यीशु की -4
3. प्रेमी अनोखा शांति का राजा
करुणा का सागर -2
महिमा, महिमा हो यीशु की -4
4. अल्फा ओमेगा आशीषों का सोता
सृष्टी का आधार -2
महिमा, महिमा हो यीशु की -4
Song 30 E
वन्दे प्रभु वन्दे मसीह
शत शत वंदना वन्दे मसीह
1. इस शुभ दिन हम अपने को
चरणों में तेरे लाते हैं -2
इस शुभ घड़ी दोहराते है
तेरे ही मधुर वचन को -2
2. अर्पण करते हैं इस जीवन को
वचनामृत दे शरणागत को -2
अपने में करले पूर्ण प्रभु
धन्य मसीह धन्य प्रभु -2
Song 31 G
वहां हल्लेलुयाह हुल्लड़ होवेगा
वहां हल्लेलुयाह जमघट होवेगा
हल्लेलुयाह चिल्लाऊंगा जब देखूंगा यीशु को
वहां हल्लेलुयाह हुल्लड़ होवेगा
हां हूंगा मैं हालेलुयाह हूंगा मैं
वहां हल्लेलुयाह हुल्लड़ होवेगा
हल्लेलुयाह चिल्लाऊंगा जब देखूंगा यीशु को
वहां हल्लेलुयाह हुल्लड़ होवेगा
1. वहां ख़ुशी की जगह होवेगी
वहां आनंद ही आनंद होवेगा -2
पौलुस होवेगा मरकुस होवेगा
लुका होवेगा मत्ती होवेगा
अब्राहम भी वहां होवेगा और हूंगा मैं
वहां हल्लेलुयाह जमघट होवेगा
2. वहां पर मैं यीशु से मिलूंगा
पतरस पानी पर फिर न चलेगा -2
दौउद होवेगा योना होवेगा
मरकुस होवेगा लुका होवेगा
अब्राहम भी वहां होवेगा और हूंगा मैं
वहां हल्लेलुयाह जमघट होवेगा
Song 32 Gm
ओ कितना गहरा प्यार यीशु मसीह का
सागर से भी विशाल हो धन्यवाद -2
1. क्या तुम थके हो बोझ से दबे हो
यीशु बुलाता कलवारी से -2
रोगों को मिटाने अपनी शांति देने
यीशु बुलाता कलवरी से
2. क्या तुम अनाथ हो क्या तुम मित्रहीन हो
आंसु बहाते पीड़ा सहते हो -2
यीशु को अपना मानो
सच्चा मित्र जानो
सारी दुनियां छोड़े वह न छोड़ेगा
3. बाल तेरे पकने तक
वो होगा साथ साथ
माँ है भूल सकती वह न भूलेगा -2
आज यीशु के पास आओ
प्रेम अनुपम पाओ
प्यार यीशु मसीह का ही बचाएगा
Song 33 D
यीशु तू है महान
तेरी जय तेरी जय तेरी जय
तू जो आया मेरे जीवन में
लेके खुशियां लेके प्यार
1. मैं पापों में डूबा ऐसा डूबा ऐसा डूबा
आखों में दे आंसू
सबने छोड़ा सबने छोड़ा
पर तू आया मेरे जीवन में
लेके मुक्ति लेके प्यार
2. मैं दुनियां की चीजों में तुम्हें ढूंढता था
नफरत और मतलब की
दुनियां में मैं घूमता था
पर तू आया मेरे जीवन में
लेके मुक्ति लेके प्यार
Song 34 E
विश्वासयोग्य मेरे प्रभु
मैं तेरी स्तुति करूँगा -2
1. करुणा से बुलाया है
और मुझे संभाला है
इसलिए मैं तुझे भजुंगा
और तेरी स्तुति करूंगा
2. मैं तुझसे हे प्रभु
कितनी ही बार दूर गया
पर जब मैं तेरे पास आया
तू ने मुझे क्षमा किया
3. कीचड़ में जब मैं गिरा
तू ने मुझे उठा लिया
शत्रु के फंदे से तू ने
मुझ को जयवंत जीवन किया
4. तू मेरा शरणस्थान है
और तू ही मेरा गढ़ भी है
मेरे किलो के चरों ओर
मेरा रक्षक तू ही है
5. तू मेरा सच्चा साथी है
विश्वासयोग्य तू प्रभु है
मेरा प्रभु सनातन का
मैं तेरी स्तुति करूंगा
Song 35 D
ऐ गमजदा परेशान
होता है क्यों हिरासान
यीशु के क़दमों में आ
पाएगा तू इत्मिनान
1. तेरे गुनाह बेशुमार
फिक्रों और दुखों का भार -2
यीशु उठाएगा आज
उलफल है ये बेबयान
2. शक दिल में कोई न ला
यूँ न भटक आ भी जा -2
तुझको न ठुकराएगा
वो है बड़ा मेहरबान
3. आता हूँ प्यारे मसीह
जैसा भी हूं मैं सही -2
तू ही है मेरी उम्मीद
तू ही है मेरी चट्टान
Song 36 F
एक नदी है जिसकी नहरों से
परमेश्वर के नगर में
परम प्रधान के पवित्र निवास में
आनंद होता है -2
1. पास आओ सब प्यासे लोगो
पानी के पास आओ -2
जिनके पास रुपया न हो -2
तुम भी आकर मोल लो आओ
2. एक बार जो पि ले पानी
होगी न उसकी हानि -2
सोता बन अनंत जीवन -2
के लिए उमड़ता रहे
3. भला होता कि तू मेरी
आज्ञाओं को ध्यान से सुने -2
तेरी शांति नदी के समान -2
तेरा धर्म समुद्र के समान होगा
Song 37 G
को० आशीष तुझसे चाहते हैं
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं -2
1. न कोई खूबी है न कोई लियाकत
बक्शो हमको अपनी ताकत -2
खली दिलों को लाते हैं -2
2. हमने बहुत खताएं की है
रहे निकम्मे जफाएं की हैं -2
शरम से सर झुक जाते हैं -2
3. तुम हो शक्तिमान प्रभु जी
दया भी है अपार प्रभु जी -2
स्तुति हम सब गाते हैं -2
4. भूलो न इन बन्दों को तुम
क्रूस पर दुःख जो सहते थे तुम -2
उस ही प्रेम को चाहते हैं -2
Song 38 A
को० राजाओं का राजा यीशु राजा
जगत में राज्य करता है
आ हा हा हालेलुयाह, हालेलुयाह,
उसका धन्यवाद करो
1. यहोवा का धन्यवाद करो
क्योंकि वह भला है
उसकी करुणा सदा की है,
धन्यवाद करो
2. जो ईश्वरों का परमेश्वर है
उसका धन्यवाद करो
उसकी करुणा सदा की है.....
3. जो प्रभुओं का प्रभु है
उसका धन्यवाद करो
उसकी करुणा सदा की है......
4. उसको छोड़ कोई बड़े बड़े
आश्चर्य कर्म नहीं करता
उसकी करुणा सदा की है.....
5. उसने अपनी बुद्धि से आकाश बनाया
उसकी करुणा सदा की है........
Song 39 E
को० भजन करूँ मैं भजन करूँ
नाम मसीह का मैं लेता रहूँ -2
1. दुश्मन मुझको मेरे सतायें
दोष वह झूठे मुझ पे लगायें -2
उनके लिए मैं दुआ करूँ -2
भजन करूँ मैं ........
2. लोग जो झूठी बातें गढ़ें
चरों तरफ बदनाम करें -2
फिर भी मैं उनको क्षमा करूँ -2
भजन करूँ मैं ......
3. हाथ पकड़ ले प्यारे मसीह
राह दिखा दे जो है सही -2
तेरे मैं पीछे पीछे चलूं -2
भजन करूँ मैं .....
4. रंज और दुःख मेरे मिटेंगे तमाम
लेता रहूँगा सदा तेरा नाम -2
चरणों में मैं सदा तेरे रहूं -2
भजन करूँ मैं ........
Song 40 F
को० आवाज उठायेंगे, हम साज बजायेंगे
हे यीशु महान अपना यह गीत सुनायेंगे
1. संसार की सुन्दरता में यह रूप जो तेरा ही
इन चाँद सितारों में है अक्स तो तेरा ही -2
महिमा की तेरी बातें हम सबको बतायेंगे
2. दिल तेरा खजाना है एक पाक मोहब्बत का
थाह पा न सका कोई सागर है तू उल्फत का -2
हम तेरी मोहब्बत से दिल अपना सजायेंगे
3. न देख सका हमको तू पाप के सागर में
और बनके मनुष्य आया आकाश से सागर में -2
मुक्ति का तू दाता है दुनियां को बतायेंगे
Song 41 A
को० यहोवा चरवाहा मेरा, कोई घटी मुझे नहीं है
हरी चराईयों में मुझे, सेनेह से चराता वह है
1. मृत्यु के अंधकार से, मैं जो जाता था
प्रभु यीशु करुणा से, तसल्ली मुझे दी है -2
2. शत्रुओं के सामने, मेज को बिछाता है
प्रभु ने जो तैयार की, मन मेरा मगन है -2
3. सिर पर वह तेल मला है,अभिषेक मुझे किया है
दिल मेरा भर गया है,और उमड़ भी रहा है -2
4. सर्वदा प्रभु घर में, करूँगा निवास जो मैं
करुणा भलाई भी उसकी,आनन्दित मुझे करती है -2
Song 42 C
को० बोलो जय मिलकर जय -2
बोलो जय यीशु की जय
बोलो जय मिलकर जय बोलो जय,
1. तेरे प्रेम की यही रीत मन में भर दे अपनी प्रीत -2
तेरे प्रेम के गायें गीत,तेरे प्रेम के गायें गीत -2
हल्लेलुयाह
2. क्रूस पर अपना खून बहा,मुझ पापी को दी शिफा -2
मन मेरे तू बोल सदा,मन मेरे तू बोल सदा -2
हल्लेलुयाह
3. तेरी कुदरत की यह शान खुद ही दाता खुद ही दान -2
पुरे कर मन के अरमान,पुरे कर मन के अरमान -2
हल्लेलुयाह
4. खिदमत अपनी ले मुझ से इस मंदिर में तू बसे -2
हिन्द में तेरा नाम रहे,हिन्द में तेरा नाम रहे -2
हल्लेलुयाह
Song 43 F
( Jesus what a wonder you are - 451 )
* यीशु कितना अद्भुत है तू
तू है महान कैसी है शान
तू चमकता सुबह के तारे समान
यीशु कितना अद्भुत है तू
* आया हूँ मैं तेरे पास
तू न कभी करे निराश
अपना रूप मुझको दिखा
सीने से मुझको लगा
* अपनी दया अब मुझको दिखा
आत्मा से भर और मुझको जिला
जीवन का जल अब मुझको पिला
प्यासा हूँ प्यास बुझा
Song 44 B
को० मेरो मन लागो -2
यीशु जी के ध्यान,प्रभु जी के ध्यान
1. प्रेम तेरे की रीत निराली
तेरी निराली शान -2
2. पापिन कारण क्रूस उठाया
दे दी अपनी जान -2
3. जो कोई तेरी शरण में आया
बच गये उसके प्राण -2
4. प्रार्थना में जो कुछ तुझसे मांगा
पुरे किये अरमान -2
5. जिसने तेरा दामन छुआ
पाई शिफा उसी आन -2
6. बिनती हमारी सुनिये यीशु जी
दीजे अपना ज्ञान -2
Song 45 Em
को० तेरी आराधना करूं -2
पाप क्षमा कर जीवन दे दे
दया का याचना करूं
तेरी आराधना करूं
1. तू ही महान सर्वशक्तिमान
तू ही है मेरे जीवन का संगीत -2
हृदय के तार छेड़े झंकार -2
तेरी आराधना है मधुर गीत
जीवन से मेरे तू महिमा पाये
एक ही कामना करूं
2. सृष्टी के हर एक एक कण कण में
छाया है तेरी ही महिमा का राज -2
पक्षी भी करते हैं तेरी प्रशंसा -2
हर पल सुनाते हैं आनंद का राग
मेरी भी भक्ति तुझे ग्रहण हो
हृदय से प्रार्थना करूं
3. पतित जीवन में ज्योति जला दे
तुझिसे लगी है आशा मेरी -2
पापमय तम को दूर हटा दे -2
पूर्ण हो अभिलाषा मेरी
जीवन के कठिन दुखी क्षणों का
दृढ़ता से सामना करूं
Song 46 G
को० रब्ब की होवे सन्ना हमेशा
रब्ब की होवे सन्ना -2
1. रब्ब की होवे मदह सराई -2
उसके नाम की सन्ना
उसके नाम की सन्ना हमेशा......
2. रब्ब के घर में होवे सिताइस -2
उसकी हम्द हो सन्ना
उसकी हम्द हो सन्ना हमेशा .......
3. कामों में है वह कैसा कादिर -2
उसकी कुदरत बता
उसकी कुदरत बता हमेशा .......
4. जय के जोर से फूंके नरसिंगे -2
बरबत बीन बजा
बरबत बीन बजा हमेशा ...........
5. तारदार साजों पे रागनी छेड़ो -2
डफ और तबला बजा
डफ और तबला बजा हमेशा .....
6. बांसुरी पर सुना सुरें सुरीली -2
झन झन झांझ बजा
झन झन झांझ बजा हमेशा .....
7. सारे मिलकर ताली बजाओ -2
गाओ रब्ब की सन्ना
गाओ रब्ब की सन्ना हमेशा .....
Song 47 D
कौन आएगा कौन आएगा
कौन आएगा कौन मेरे लिए
प्रभु तू मुझको भेज मैं जाऊंगा
प्रभु तू मुझको भेज तू चाहे जहां
1. बगैर कोई जाए वहां
वे कैसे लाएं ईमान
बगैर लिए मेरा नाम
वे कैसे पाएं नजात
कौन आएगा कौन आएगा
प्रभु तू ..........
2. खेत पाक चुके हैं
मजदुर थो थोड़े ही हैं
कटनी के लिए खेतों में
कौन जाएगा
कौन जाएगा ........
3. चरवाहे बिन ये मेरी भेड़ें
भटक रहीं अनजान
मेरी भटकी इन भेड़ों को
कौन चराएगा
कौन जाएगा ...............
4. हे मेरे भारत के विश्वासियों
क्या तुम जाओगे
उन लाखों करोड़ों तक
क्या तुम जाओगे
कौन जाएगा ...............
Song 48 B
को० परम पिता की हम स्तुति गायें
वही है जो बचाता हमें
सारे पापों को करता क्षमा
सारे पापों को करता चंगा
1. धन्यवाद दें उसके आसनों में
आनंद से गायें उसके चरणों में -2
संगीत गा के ख़ुशी से
मुक्ति की चट्टान की जय ललकारें
2. वही हमारा है परम पिता
तरस खाता है सर्व सदा -2
पूरब से पश्चिम है जितनी दूर
उतनी ही दूर किये हमारे गुनाह
3. माँ की तरह उसने दी तसल्ली
दुनियां के खतरों में छोड़ा नहीं -2
निर्मल दूध है वचन का दिया
और दिया हमको अनंत जीवन
4. चरवाहे की मानिंद ढूंढा उसने
पापों की कीच से निकाला हमें -2
हमको बचने को जान अपनी दी
ताकि हाथ में हम उसके रहें
5. घोंसले को बार बार तोड़ कर उसने
चाहा की चीखें हम उड़ना उससे -2
परों पर उठाया उकाब की तरह
ताकि हमको चोट न लगे
Song 49 D
तू विशाल है तू महान है
तेरी सृष्टी सारा जहान है -2
तू विशाल है
1. तेरे गीत गाए जो भाव से
उसे थम कर अनुभव से -2
तू करे उस पे दया -2
तू दयालु है तू शुजान है
2. कोई भूल हो तो क्षमा करो
मेरे आंसुओं को जमा करो -2
पास मेरे वेदना -2
तू ही साँस है तू ही त्रण है
3. जो झुकाएगा यहां शीश को
वही पाएगा आशीष को -2
शांति वन है तेरा दर -2
प्रभु बस यही कल्याण है
Song 50 E
हालेलुयाह हालेलुयाह प्रभु आया जहां
देखो चमकी नई आभा
हमें उषा देने को
(आने वाला है वो धर्मियों के लिए
जीवन मुक्ति ख़ुशी देने को -2)
1. जाचें हम स्वंय को हृदय दे उसको
सिजदा करें बारम्बार -2
गीत गाते हुए दुआ करते हुए -2
उसको हम बनाएं आधार
2. आएगा यीशु अब न्यायी बनकर
महिमा वैभव में -2
हमने क्या किया, क्या प्रभु को दिया -2
वो ही है हमारा उद्धार
Song 51 D
को० आराधना की घड़ी में,आते हैं तेरे पास
हृदय की भेंटें चढ़ाते,लाते इसे तेरे पास
1. ये मधुर समय है,तुझसे हमारी विनय है
स्वीकार कर प्रिय यीशु,तुझ पर हमारी है आस -2
2. प्रार्थना है बल दे,हमको जीवन जल दे
हम तो हैं बेसहारे,तुझ पर भरोसा है खास -2
Song 52 E
तारीफ, तारीफ, तारीफ
मिलके करो सारे तारीफ
यीशु की जो है प्यारा मुंजी -2
1. उसने हम सबको बनाया
जो कुछ दिखता उसने रचाया -2
सारे जहां का वह शहंशाह -2
2. पापों से वह पाक है करता
सारी खताएं माफ है करता -2
सारे रोगों को करता चंगा -2
3. उसकी मौत से जिन्दगी है पायी
आशा नई एक उसने दिलायी -2
बैठेंगे तख्त पर फतहमन्द हो -2
4. हम्द ओ सन्ना हम मिलके करेंगे
सदा वहां पर उसी को ताकेंगे
गीत नया वहां गाएंगे -2
Song 53 D
को० जय-जय यीशु , जय-जय यीशु ,
जय मृत्युंजय जयकार
सिरजनहार, पालनहार, तारणहार
1. दीनों का दुःख हरने वाला
हृदय में शांति भरने वाला -2
जय जन रंजन, जय दुःख भंजन -2
जय जयकार सिरजनहार,
पालनहार, तारणहार
2. नरतन धार लियो अवतारा
दे निज प्राण कियो छुटकारा -2
जय जगत्राता, जय सुखदाता -2
जय जयकार सिरजनहार,
पालनहार, तारणहार
3. मृत्यु बंधन भंजन हारा
अक्षय जीवन देवन हारा -2
रोगिन शोकिन एक अधारा -2
जय जयकार सिरजनहार,
पालनहार, तारणहार
4. जय जयकार करो सब प्यारो
नर नारी एक संग पुकारो -2
नारे मारो जय ललकारो -2
जय जयकार सिरजनहार,
पालनहार, तारणहार
Song 54 B
तेरे लिए मेरे लिए आया
आया वह इंसान बनकर
आकर के उसने बचाया
इन्साफे कुर्बान होकर
तेरे लिए मेरे लिए
1. राहें अनोखी दिखाने आया वह हमको बचाने -2
सच्चा बलिदान है क्या उसने ये हमको बताया
आया वो अनजान बनकर तेरे लिए मेरे लिए
2. दुनियां के सागर में आकर हलचल उसने मचाया -2
सोये हुओं को जगाया मुक्ति का सूरज दिखाया
आया वो मेहरबान बनकर तेरे लिए मेरे लिए
3. जीवन का सच्चा सहारा बनके रहा वो हमारा -2
आओ ये आशीष की बातें सारे जहां को सुना दे
आया दिलों जान बनकर तेरे लिए मेरे लिए
Song 55 G
1. गुनाह की सजा जहन्नम, जहन्नम -3
ऐ गुनाहगार तू समझ ले
यह चीजें सारी फानी है,फानी है -3
अनदेखी चीजें अब्दी है
को० यीशु राजा आयेगा बहुत जल्दी आयेगा
आसमान पर ले जाने को हम को -2
2. अब छोड़ दुनियां के ऐशों को ऐशों को -3
कि उसकी दुखी फनी है
होगी तमाम जब जिंदगी, जिंदगी -3
कोई कौड़ी साथ न जायेगी
3. दिन तेरे गुजरे जाते हैं जाते हैं -3
दुनियां के ख्वाब ऐ फानी है
पेश्तर खुदा के गजब से जाते हैं -3
तू आ क़दमों पर यीशु के
4. यीशु के खून के चश्में को चश्में को -3
देख बहता कलवरी से
गुनाह सब तेरे होंगे दूर होंगे दूर -3
उसमें गोता लगाने से
5. मैं तो था बहुत गुनाहगार गुनाहगार
यीशु ने किया मुझको साफ
क्यों नहीं आता उसके पास उसके पास -3
ताकि तू भी हो बिलकुल पाक
Song 56 E
हे प्रभु मांझी मेरे
मेरी कश्ती को तू ही चला -2
भटके जो सागर की लहरों में
तू ही तो पार लगा -2
1. गुनाहों से भरपूर है मेरा जीवन
वीरानियों का है इसमें बसर -2
क्योंकर न होगा तू मेरा मसीहा
पाऊंगा मैं कैसे कोई शहर
2. हैं अनजान राहें मेरी जिंदगी में
न है कोई साथी न है हमसफर -2
अंधेरा सा दिल में छाने लगा है
आशा की मन में तू ज्योति जला
Song 57 E
जीवन का तू मेरे रखवाला
हर पल तू मेरा विधाता है
जीवन की कश्ती फंसती भंवर में
तू ही तो खेवनहारा है
1. जीवन सब होता उदास
चाहत की होती प्यास
ठोकर जब मिलती है आहें निकलती है
तेरे सहारे बिना होती है राहें विरान -2
2. जीवन है एक नगमा
जिसकी हर धुन है उदास
राहों में है तूफान पापों में बुझता प्रकाश
मेरे खुदा ये सफर होने लगा सुनसान -2
Song 58 Dm
जीवन भर मैं तेरा ही गीत गाऊंगा
तेरी महिमा को रोशन करता ही जाऊंगा
1. जब तक रहेगी सांसे मेरी
गता रहूंगा तेरे लिए -2
जब तक रहेगा जीवन मेरा
तुझको आराधूंगा मैं सदा -2
टूटे हृदय को मैं तेरे पास लाऊंगा
2. मेरी तमन्ना अब है यही
गता रहूंगा तेरे लिए -2
बहते रहे आंसू भी मेरे
अपने गुनाहों के लिए -2
भटके कदम को मैं तेरे पास लाऊंगा
Song 59 G
1. यीशु नाम में उद्धार हमको हालेलुयाह
यीशु नाम में अनंत जीवन हालेलुयाह -2
राजाओं का राजा यीशु हालेलुयाह -2
प्रभुओं का प्रभु यीशु हालेलुयाह -2
2. वो है मेरा शांतिदाता हालेलुयाह
वो है मेरा जीवन दाता हालेलुयाह -2
वो ही मुझको चंगा करता हालेलुयाह -2
मेरे दिल में करता हालेलुयाह -2
3. यीशु है देहधारी वचन हालेलुयाह
मेरे खातिर मुझ सा बना हालेलुयाह -2
मेरे लिए मारा गया हालेलुयाह -2
मेरे लिए वो जी उठा हालेलुयाह -2
4. आओ मिलकर गाएं सभी हालेलुयाह
हाथों को उठाएं सभी हालेलुयाह -2
तालियाँ बजाएं सभी हालेलुयाह -2
उसकी सेवा करें सभी हालेलुयाह -2
5. मेरा है अच्छा चरवाहा हालेलुयाह
मुझको है वो शांति देता हालेलुयाह -2
मेरी हरदम चिंता करता हालेलुयाह -2
अपनी आशीष मुझको देता हालेलुयाह -2
Song 60 G
को० गाओ गाओ जय के गीत गाओ
ताली बजा के तुम गाओ
यीशु राजा जिन्दा हुआ हालेलुयाह
ख़ुशी से यह सबको सुनाओ
1. कब्र पर था एक बड़ा पत्थर
देखो कैसे हट गया वह
रोमी राज्य की मोहर
बंद न रख सकी
कभी ईश्वर के पुत्र को
2. रो मत रो मत विलाप करो मत
गालील में जाकर कहो यह बात
कि वह वचन अनुसार कब्र से निकला
जाकर सुनाओ सुसमाचार
3. हन्ना कैफा पुरनियों की सभा
खतरे से हुए परेशान
अंधकार की समर्थ ख़त्म होने पर
बहुत घबराया शैतान
4. उंचे करो सिर दरवाजों
आता है बड़ा बादशाह
नरसिंगे, सितार और तबले बजाकर
गाओ तुम हालेलुयाह
Song 61 Em
प्रभु का नाम सहारा मेरा -2
मैं हूँ नैया वो किनारा -2
प्रभु का नाम सहारा मेरा
आ....आ..........
1. गाये प्रतिदिन दिल मेरा -2
साँझ हो या हो सवेरा
झन झन झन बोले मेरे दिल के तार -2
2. कैसा पावन दर तेरा -2
हर कोई पाए बसेरा
देखा न तेरा खेवनहार -2
3. मेरा जीवन है तेरा
बन गया तू मीत मेरा
तू ही ले जाए प्रभु दुख के पार -2
Song 62 D
मैं गुनाहों में चलता रहा
तेरे विपरीत चलता रहा
तेरी ज्योति जो देखी प्रभु
मेरा जीवन बदलने लगा
1. तेरे दरपे न आया कभी
न ये मस्तक झुकाया कभी
तेरा नाम लिया न
मन से सुमिरन किया न
2. मैंने बत्ती जलाई नहीं
तेरी सच्चाई पाई नहीं
तेरा नाम लिया न
मन से सुमिरन किया न
3. मैंने मना न मन का कहा
सारा जीवन भटकता रहा
तेरा नाम लिया न
मन से सुमिरन किया न
4. मुझे अब तो क्षमा कर प्रभु
मैं गिरा हूँ उठा कर प्रभु
मेरा पाप मिटा दे
मुझको पावन बना दे
Song 63 A
1. आदि और अंत तू ही है
अल्फ़ा ओमेगा तू ही है -2
दूतों की स्तुति तू ही है
बुद्धि और ज्ञान तू ही है -2
को० यीशु तू महान है
यीशु तू अच्छा है
यीशु तू जिन्दा है
यीशु तू धन्य है
दूतों की स्तुति तू ही है
बुद्धि और ज्ञान तू ही है
2. जीवन भरा पापों से मेरा
जग अंधेरा और अशुद्ध सारा -2
मेरे पापों से बचाने को
मेरे लिए जीवन दिया है -2
3. सारे गुनहगारों के लिए
अपना खून बहाया यीशु ने -2
खाई कोड़ों की मार भी
दी सलीब पर उसने अपनी जान -2
4. वायदा किया है तूने
वायदा को तू करता है पूरा -2
वायदे के लिए ठहरते हम
बरकतों की बारिश अब उंडेल -2
5. न्याय करने आने वाला है
न्याय के साथ राज्य करने को -2
धर्मियों को लेकर न्याय से
सिंहासन पर राज्य करेगा -2
Song 64 G
को० आओ हम चलें यीशु के पास
यीशु बुलाता हमें -3
1. ईश्वर ने हमसे प्रेम किया
लेने हमको जल्द आएगा -2
हम हालेलुयाह गाएं ख़ुशी से
स्वर्ग को हमें ले जाएगा -2
2. हम हैं चिराग यीशु के
रोशन करेंगे जहान -2
वर दे ऐसा तू हे पिता
कर सकें प्रकाश हर जगह -2
Song 65 E
चख कर मैंने जाना है
मसीहा कैसा है भला
उद्धारकर्ता के शरण में
मैं आपके धन्य हुआ
1. जीवन भर मैं तेरी
( स्तुति सदा करूंगा
उत्तम पदार्थों से -2 )
तूने मुझको है तृप्त किया
2. जीवन भर मैं तेरी
करुणा को न भूलूंगा
संकट में जब मैं पड़ा -2
तूने आकर सहारा दिया
3. प्रतिकूल परिस्थिति में
समर्थ मैंने तेरी देखा
अपने वायदे को तूने -2
मेरे जीवन में पूरा किया
Song 66 B
को० यीशु सलीब पर मुआ
तेरे लिए मेरे लिए
कैसा महान दुख सहा
तेरे लिए मेरे लिए
1. नदियां वो कैसी खून की
ख्रीस्ट के क्रूस से बह गई -2
धुल गए दाग मिट गए पाप -2
यीशु ख्रीस्ट के लहू से
2. मारा गया था क्रूस पर
छेदा गया था क्रूस पर -2
मैं भी बचा तुम भी बचे -2
यहोवा की सजाओं से
3. धो डालो आज पापों को
दिल से निकालो दागों को -2
हो जाओ साफ तन मन से आज -2
यीशु ख्रीस्ट के लहू से
Song 67 G
( I am thine O Lord - 457 )
1. तेरा हूँ ऐ रब्ब सुनता तेरी बात
जो बताती तेरा प्यार
मैं इमान के साथ आता तेरे पास
तेरा ही हूँ तलबगार
को० रख तू मुझको मुझको मुझको ऐ मसीह
जहां चस्मा क्रूस के खास
रख तू मुझको मुझको मुझको ऐ मसीह
अपने जख्मी पहलू पास
2. मुझको पाक कर अब
कि मैं तेरा काम
करूं दिल से ठीक और खूब
तेरी मर्जी पाक मुझसे पूरी हो
मेरी मर्जी हो मगलूब
3. कैसी राहत खास दिल को मिलती है
जब मैं जाता पाक हुजूर
जब मैं दुआ में आता तेरे पास
तब तू करता है मसरूर
4. तेरा मीठा प्यार और भी जानूंगा
जब मैं जाऊंगा असमान
जब मैं देखूंगा तेरे चेहरे को
तब खुश होगी मेरी जान
Song 68 E
( All to jesus I surrender - 395 )
1. यीशु को मैं सब कुछ देता
सबकुछ करता हूँ कुरबान
जीऊंगा मैं रोज मसीह में
उस पर रखूंगा इमान
को० सब मैं देता हूँ -2
तुझी को मुबारक मुंजी
सब कुछ देता हूँ
2. यीशु को मैं सब कुछ देता
झुकता तेरे क़दमों पर
छोड़ता सारी दुनियादारी
मुझे ले और अपना कर
3. यीशु को मैं सब कुछ देता
मुझे बिलकुल अपना कर
दे मकबूलियत की गवाही
हूँ मैं तेरा सरासर
Song 69 E
को० देखो देखो कोई आ रहा है
कैसा जलवा मसीह आ रहा है
आंखे अपनी उठाकर तो देखो
कैसी शान से मसीह आ रहा है
1. वह भी कैसी सवारी है दे खो
आसमान की बेदारी तो देखो -2
बाजे बजते हैं दूत गाते हैं -2
क्योंकि मसीह आ रहा है
2. अब नहीं है काँटों का सेहरा
वह तो पहिने हैं दुल्हे का सेहरा -2
जिन्दगी पे वतन कैसी प्यारी दुल्हन -2
जिसको लेने दूल्हा आ रहा है
3. यीशु ने दिया तेरा कफफारा
जिन्दा हुआ वह तेरा सहारा -2
कि शिफा तू पाये और नजात भी पाये -2
और उसका गवाह भी हो जाये
4. वहां सूरज, न चाँद है न कोई
अब तो मुर्दे पड़े हैं न कोई -2
हम सब डरते हैं और कांपते हैं -2
न्याय करने मसीह आ रहा है
5. यह दुनियां हमारी मिटेगी
एक नई दुनियां फिर से बनेगी -2
सब नया होगा, जग नया होगा -2
राज्य करने मसीह आ रहा है
Song 70 F
सुन लो मेरे भाइयों
मसीहा मेरा दुनियां में आया
1. दुनियां में आया मुक्ति को लाया -2
लोगों को आन बचाया
बचाने यीशु दुनियां में आया
2. स्वर्गीय पिता का एकलौता बेटा -2
आदम का पुत्र कहलाया,
कहलाने यीशु दुनियां में आया
3. अंधों को आँखे, गूंगों को बोली -2
बहरों को शब्द सुनाया,
सुनाने यीशु दुनियां में आया
4. कोढ़ी अपाहिज चंगा किए हैं -2
मुर्दों को पल में जिलाया,
जिलाने यीशु दुनियां में आया
5. जब हम गुनाह में पड़े हुए थे -2
अद्भुत प्रेम दिखाया
दिखाने यीशु दुनियां में आया
6. दुनियां के खातिर क्रूस पर चढ़ के -2
अपना ही रक्त बहाया ,
बहाने यीशु दुनियां में आया
7. धन्य धन्य यीशु स्वामी हमारे -2
हमको पिता से मिलाया,
मिलाने यीशु दुनियां में आया
Song 71 E
मैं आता हूँ तेरे पास
प्रभु यीशु मेरे मसीह
मेरे पापो के लिए ही
उद्धार दे दो मसीह
1. स्वर्गधाम छोड़ के आया उद्धार देने मुझे -2
चरणों में तेरे मैं आता तुझको यह दिल देता मसीह -2
2. मुझे पापों से छुड़ाने लहू क्रूस पर बहा दिया -2
कितना गहरा प्यार किया मैं भुला न सकूंगा मसीह -2
3. स्वीकार कर प्रभु मुझे अपने राज्य में ले ले -2
आ जा तू मेरी जिन्दगी में मेरी जिन्दगी तेरी मसीह -2
Song 72 A
वंदना करते हैं हम -2
हृदय को तेरे सामने
लाकर रखते हैं हम
1. हृदय से मेरे मसीहा, जीवन दीप जलाओ -2
हृदय के पापो को धोकर, प्रेम की राह दिखाओ -2
2. मैं हूँ निर्बल मानव पापों के सागर में खोया -2
अब तुम संभालो यीशु जी,भव सागर में हूँ खोया -2
3. शक्ति दे दो मुझको मेरा नहीं कोई मीत -2
जीवन को मेरे ले ले गाऊं तेरे गीत -2
Song 73 Em
मन मंदिर में बसने वाला -2
यीशु तू है निराला -2
1. जिसके मन में तू जनम ले
अविनाशी आनंद से भर दे -2
आदि आनंत प्रीत रीत की
जल जाएगी ज्वाला -2
जल जाएगी ज्वाला
2. मूसा को तूने पास बुलाया
स्वर्गलोक का भवन दिखाया -2
महापवित्र स्थान में रहकर
आप ही उसे संभाला -2
आप ही उसे संभाला
3. पाप में दुनियां डूब रही थी
परम पिता से दूर हुई थी -2
महिमा अपनी आप ही तजकर
रूप मनुष्य ले आया -2
रूप मनुष्य ले आया
4. प्रेम हमें अनमोल दिखाया
प्रेम की खातिर रक्त बहाया -2
क्रूस पर अपनी जान देकर
मौत से हमें छुड़ाया -2
मौत से हमें छुड़ाया
5. हर विश्वासी प्रेम से आए
ख़ुशी से अपनी भेंट चढ़ाए -2
अंधकार दूर हुए सब
मन में हुआ उजाला -2
मन में हुआ उजाला
Song 74 A
तेरे लहू से मुझे धोले तू प्रभु
पूरी तौर से अभी
(तेरे ही समान होने के लिए
मेरे जीवन में काम कर तू प्रभु -2)
1. दलदल की कीच से मुझे उबारा
चट्टान पर खड़ा कर दिया (तेरे लिए) -2
छमा किया है तमाम पापों को
स्मरण करता हूँ कि मैं मिटटी ही हूँ -2
2. कलवरी पर बलिदान हुआ तू
दान और दाता है तू (तेरे लिए) -2
विश्वास से स्थिर रहूंगा
और तुझसे ज्यादा प्रेम करूंगा -2
3. टुटा हुआ मन चाहता है तू
कठोर का दिया मैंने (पिछले दिनों में) -2
नया बनाया दया करके
स्वर्गीय स्थानों में बैठा दिया -2
Song 75 D
आज का दिन यहोवा ने बनाया है
हम इस में आनंदित हों आनंदित हों -2
1. प्रभु को महिमा मिले चाहे हो मेरा अपमान
वो बढ़े मैं घटूं रहे इसी का ध्यान -2
2. स्तुति प्रशंसा करें क्यों न कुछ होता रहे
उसको हम भाते रहें चाहे जहाँ भी रहें -2
Song 76 A
गाओ-गाओ झूम-झूम गाओ गीत
ओ हो हो हो झूम-झूम गाओ गीत
मुक्ति दाता जीवन दाता -2
दिल में लाया खुशियां लाया -2
1. चाँद सितारे ये नजारे
नदियां पर्वत हैं मन भावने -2
पंक्षी करते हैं,उसकी वंदना -2
क्यों न हम भी स्तुति करें -2
2. दुनियां को बनाने वाले
स्वर्ग छोड़कर आया यीशु -2
जीवन देने मुक्ति देने -2
आनंद देने यीशु आया -2
Song 77 D
कितना मधुर समय है -2
जब मेरा यीशु मुझको
चरणों में है बैठाता
मुझको खाली करके
आत्मा से भरता जाता
कितना मधुर समय है -2
1. मुझको हरी हरी घास चराता
जीवन जल भी पिलाता -2
मुझको है वो बचाता
जीवन सुख को लाता -2
2. चाहे मैं घोर अंधकार से चलूं
हानि से भी न डरूं -2
तेरे सोंटे और लाठी से
मन मेरा शांति पाता -2
Song 78 A
1. तेरा प्यार है महान तेरा प्यार है जहान
मैं जो पहले मुर्दा था तूने डाली मुझमें जान -2
को० क्यों न बोलूं फिर मैं तेरी जय जय कार
जय जय कार -2
तूने मेरे लिए क्या कुछ न किया
2. मेरी सूरत बिगड़ी थी मेरा दिल था खाली
तूने सींचा था खून से ताकि आए हरियाली -2
3. आई जीवन में ख़ुशी आई अब्दी जिन्दगी
तू है जिन्दा शाफिया तू ने यह है किया -2
4. अपनी रूह से भर दिया अपनी शांति मुझको दी
ताकि दूं मैं गवाही तेरे जी उठने की -2
Song 79 Gm
हम यीशु के संग एक दिन स्वर्ग जाएंगे
पिता को देखेंगे धन्य हो जाएंगे
हम यीशु के संग एक दिन स्वर्ग जाएंगे
हालेलुयाह -6
1. दुख से भरे ये दिन बीत जाएंगे -2
हर पल हम यीशु के संग आनंद मनाएंगे -2
2. रहना नहीं यहां हमेशा के लिए -2
परदेशी हैं हम यहां थोड़े दिनों के लिए -2
3. तैयारी हम करें वहां जाने के लिए -2
यीशु जल्द आता है हम को लेने के लिए -2
Song 80 G
यीशु ने अपना खून बहा के मुझे बचा लिया
क्यों न मैं गाऊंगा गुण उसी के
मुझे बचा लिया
1. जब मैं गुनाहों पर पड़ा हुआ था यीशु आ गया
उसी के मारे जाने से मैं जीवन भी पा गया -2
इसलिए गाऊंगा गीत उसी के
मुझे बचा लिया
2. मेरे गुनाहों का बोझ उठा कर
क्या क्या न उसने सहा
मेरे गुनाहों को माफ़ कराने
खून भी उसका बहा -2
कितना अनोखा है प्यार प्रभु का
मुझे बचा लिया
3. सेवा करेंगे प्यारे प्रभु की
जैसा की उसने कहा
मर भी मिटेंगे प्यारे प्रभु में
जैसा की उसने सहा -2
हर दम हम गाएंगे गीत उसी के
हमें बचा लिया
Song 81 E
को० मुक्ति दिलाए यीशु नाम
शांति दिलाए यीशु नाम -2
1. यीशु दया का बहता सागर -2
यीशु है दाता महान -2
2. चरनी में तूने जनम लिया यीशु -2
सूली पर किया विश्राम -2
3. हम पर भी यीशु कृपा करना -2
हम हैं पापी नादान -2
4. हम सब के पापों को मिटाने -2
यीशु हुआ बलिदान -2
5. क्रूस पर अपना खून बहाया -2
सारा चुकाया दाम -2
Song 82 F
जो क्रूस पे कुर्बान है वो मेरा मसीहा है
हर जख्म जो उसका है वो मेरे गुनाह का है
1. इस दुनियां में ले आए मेरे ही गुनाह उसको -2
ये जुल्म सितम उस पर मैंने ही कराया है -2
2. इन्सान है वो कामिल और सच्चा खुदा वो है -2
वो प्यार का दरिया है सच्चाई का रास्ता है -2
3. देने को मुझे जीवन खुद मौत सही उसने -2
क्या खूब है कुर्बानी क्या प्यार अनोखा है -2
Song 83 E
पावन है वह प्रभु हमारा
उसकी जय जयकार करो
निर्बल का वो बल है न्यारा
उसकी जय जयकार करो
जय हो -6
1. दीन दुखियों का है दाता
भटके हुओं को राह दिखाता -2
सीधे मार्ग में हमें चलाता -2
उसकी जय जय कार करो
2. प्रभु हमारा बड़ा महान
निर्बुद्धियों को देता ज्ञान -2
पतितों का वह बचाता प्राण -2
उसकी जय जय कार करो
3. प्रभु की महिमा अपरंपार
जग का वो है तारणहार -2
मानो उसे अपना आधार -2
उसकी जय जय कार करो
Song 84 F
गाते हैं बजाते हैं,खुशियां हम मनाते हैं
क्योंकि परमेश्वर हमारे साथ है
1. जिसने हमको बनाया,जिसने तुमको बनाया
जिसने सबको बनाया वो परमेश्वर साथ है
2. पापों में क्यों मरते हो प्यारो यीशु को तुम अपनाओ
पापों से तुम मुक्ति पाओ हमारे साथ तुम भी गाओ
Song 85 E
सियोन देश हमारा है देश,रहते हैं परदेश
जाएंगे हम अपने देश,हालेलुयाह हलेलुयाह -4
1. दुःख जो हमारे यहां न होंगे फिर वहां -2
सारे दुखों का अंत होगा -2
दुख के आंसू यीशु पोंछेगा -2
2. मन न लगाएं यहां जाना है हमको वहां -2
यहां के सुखों का अंत होगा -2
यहां के सुखों का अंत न होगा -2
3. आएगा यीशु यहां ले जाएगा हमको वहां -2
वायदा यीशु का पूरा होगा -2
अनंत जीवन हमको मिलेगा -2
Song 86 C
जय जय प्रभु यीशु की -2
हमको बचाने आया जगत में
उसकी स्तुति करो
आ हा हा हा हा हा हालेलुयाह
आ हो हो हो हो हो होशाना
ल ल ल ल ल ल, हालेलुयाह आमेन
1. खून की धरा बहती सूली से
जिसमें धुले सब पाप
धोलो अब तुम अपने हृदय को
उसमें रहे न दाग -2
2. वापस आता मेर प्रभुजी
ले जाएगा साथ
आशा मेरी अब तो यही है
चलो तुम मेरे साथ -2
3. हरदम होंगे साथ यीशु के
ख़ुशी और शांति आराम
आएगा वह लेने तुम्हें भी
रहना तुम भी तैयार -2
Song 87 F
दिल मेरा ले ले प्यारे यीशु तू ने इसे बनाया है -2
इसमें तू अपना घर बना ले जिसके लिए यह बनाया है -2
1. दुनियां की सब चीजें निकालकर
इसे पाक ओ साफ कर -2
गंदगी गुनाहों की तू धोकर
उस खून से जो बहाया है -2
2. बहुत साल मैं रहा तुझसे दूर
लापरवाही ने किया दूर -2
फजल प्यार रहम की बख्शीश नेकी
सबर कर मुझे सिखाया है -2
3. जब पढ़ता हूँ कलाम-ए-पाक
जो रास्ता है शाहेराह -2
राह हक्क और जिन्दगी अब्दी
ईमान उम्मेद दढ़ाया है -2
4. रूह-ए-पाक का हो जाए मसकन
रूह-ए-पाक के बप्तिस्में से -2
हर वक्त हर जगह दूँ गवाही
जैसा उसने सिखाया है -2
Song 88 Gm
हल्लेलुयाह स्तुति महिमा हमेशा
यीशु मसीह को देंगे
हा ......हल्लेलुयाह -6
1. क्रूस पर बलि द्वारा अपना लहू बहाया -2
पाप को हटा के साफ हम को किया
हम को बचा लिया -2
2. यीशु के पास आओ और मुक्ति को अपनाओ -2
आशीष वह देगा साथ अपने लेगा
कभी नहीं छोड़ेगा -2
3. इस जीवन भर मैं सदा तुझे याद करूंगा -2
तेरी आत्मा पाके तेरी इच्छा जान के
आगे ही बढ़ता रहूंगा -2
Song 89 A
को० सारी सृष्टि के मालिक तुम्हीं हो
सारी सृष्टि के रक्षक तुम्हीं हो
करते हैं तुझको सादर प्रणाम
गाते हैं तेरे ही गुणगान
हा-हा-हा हालेलुयाह -7 आमेन
1. सारी सृष्टि को तेरा सहारा
सारे संकट से हमको बचाना
तेरे हाथों में जीवन हमारा है
अपनी राहों पर हमको चलाना -2
2. हम हैं तेरे हाथों की रचना
हम पर रहे तेरी करुणा
तन मन धन हमारा तेरा है
इन्हें शैतन को छूने न देना -2
3. अब दूर नहीं है किनारा
धीरज को हमारे बढ़ाना
जीवन की हमारी इस नईया को
भव सागर में खोने न देना -2
4. सारे मानव का स्वामी तुम्ही हो
सारी आशीष का सोता तुम्ही हो
अपने हृदय को लाते हैं पास तेरे
तेरे आशीष को चाहते हैं हम
Song 90 Bm
एक नाम तेरा प्यारा मसीह दूजा न कोई नाम
एक धाम तेरा प्यारा मसीह दूजा न कोई धाम
1. भव सागर से पार उतारो
इस जग से हम सबको उतारो -2
बहुत कठिन है पथ जीवन के -2
संकट में हैं प्राण
2. तू है जगत के पालनकर्ता
सारे जगत से प्रेम है करता -2
प्रेम के कारण जान दी अपनी -2
तेरी निराली शान
3. जग में दूजा नाम नहीं है
त्राण जो दे एक नाम यही है -2
आए हैं हम द्वार तुम्हारे -2
दे दो जीवन दान
Song 91 G
हर दिन नई आशा का पैगाम सुनाता है,
हर पल जो गुजर जाता,
वापस नहीं आता है
1. दुनियां में तसल्ली तो,मिलती है उसी दिल को -2
मिलती है उसी दिल को जो गीत मसीहा के,
दिन रात ही गाता है
2. रहता है जो संगत में, हर रोज मसीहा के -2
हर रोज मसीहा के देने को नया जीवन
वह फिर से बुलाता है
3. वह दूर नहीं तुझसे,अब दिल में बुला उसको -2
अब दिल में बुला उसको आकाश से जो आकर,
संसार में रहता है
Song 92 D
प्रभु तोरे मंदिर में पूजन करूं मैं -2
पूजन करूं मैं, पूजन करूं मैं -2
1. यीशु तोरे लहू से अपने को धोऊं -2
शोधन करूं मैं निर्मल होऊं
प्रभु तोरी वेदी की प्रदक्षिणा करूं मैं -2
2. मन और हृदय को अपने में जाचूं -2
निज अभिलाषा सावधान टालूँ
सत्य और आत्मा से भजन करूं मैं -2
3. जब तेरे मुख को सन्मुख देखूं -2
करूं मैं प्रशंसा शुभ राग गाऊं
तोरे शुद्ध चरणों में शीश निवाऊं मैं -2
Song 93 A
यीशु तुम्हें बुला रहा, एक नजर तो मोड़ लो
क्यों ये गुनाह लिए चलें इनको यहीं पर छोड़ दो
1. रुक के जरा तो सोचो तुम,मरने के बाद क्या होगा -2
मिली तुम्हें जो जिन्दगी,प्रभु को उससे दोगे क्या -2
ले लो तुम जिन्दगी नई, नक्शे कदम भी मोड़ लो
2. देखो कोई सलीब से, तुमको अभी बुला रहा -2
अपने पिता से जिन्दगी, नई तुम्हें दिला रहा -2
आ जाओ तुम सलीब से,अपना भी नाता जोड़ लो
3. राहें हैं जिंदगी की जो,जिस पर सभों को चलना है -2
दुनियां की राहों में चल रहें,राहे मसीह में चलना है -2
अब तुम नए इन्सान बनो,दुनियां से रिश्ता तोड़ दो
Song 94 F
यीशु है सच्चा गड़ेरिया उसकी हम भेड़ें हैं
हरी चराईयों में हमें चराता है
1. घाटी पहाड़ों में ले चलता है
जहाँ पर सुखदाई जल के झरने हैं -2
2. मार्गों में मेरी रक्षा वो करता है
शैतान के हाथों से हमें बचाता है -2
3. हमें किसी का डर अब तो नहीं है
क्योंकि यीशु जो मेरे साथ है -2
Song 95 F
आओ हम यहोवा के लिए उंचे स्वर से गाएं
अपनी मुक्ति की चट्टान का
जय जय कार करें
1. धन्यवाद करते हुए उसके सम्मुख आएं
भजन गाते हुए उसका जय जयकार करें -2
2. क्योंकि यहोवा महान ईश्वर है
सारे देवताओं के उपर वो महान राजा है -2
3. क्योंकि वो हमारा परमेश्वर है
और हम उसकी प्रजा उसके हाथ की भेड़ें हैं -2
Song 96 C
सृष्टी है तेरी कविता गाती है सन्ना तेरी -2
सारी धरा पर गूंजती है निश दिन महिमा तेरी -2
1. झरने की कल कल भी करती हैतेरी महिमा
पंछी भी गाते हैं तू है कितना महान
( वन के सुमन भी विहंसते करते हैं जय जयकार -2)
2. नभ की नीलिमा से तारे धरती को करते इशारे
सगार की चंचल मौजें देती है तेरी ही यादें
( ऊँचे शिखर भी हैं कहते तेरी कला है अपार -2 )
3. दाऊद के गीतों में है तेरी प्रशंसा की धारा
जन्नत में कहते फरिश्ते कर्ता है तू ही हमारा
( सृष्टी के हर एक कण में निखरा है तेरा प्यार -2)
Song 97 G
आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें
अपने सारे हृदय से वंदना करें
उसके फाटकों में स्तुति करें
और ललकारें
1. जिसने बनाया हमें वो है हमारा आधार
जिसने दी हमको साँस वो है हमारा उद्धार-2
उसकी हो जय जय हो आराधना
जो है सभों का प्रधान -2
2. अपने सारे तन मन से हम उसकी महिमा करें
वो है शिफा और नजात उसकी प्रशंसा करें -2
वो है जग का त्राता और तारणहार
उसकी हो जय जय सदा -2
Song 98 A
प्रभु तेरे नाम के लिए
तन मन मेरा होगा बलिदान
और तेरी महिमा के लिए
जीवन के हर चुने हुए दान
1. तू ही मेरे लिए जीवन रोटी है
तेरा ही वचन मेरे लिए मोती है -2
तेरे जीवन जल से हुआ हूं भरपूर
तूने जो बहाया क्रूस पर दे के प्राण
2. मेरे जीवन पर तेरा बड़ा है उपकार
पापों से मुझे जो मिला है उद्धार -2
मेरा हृदय तेरा गीत गाता है
तूने मेरे जीवन का बदला है विधान
3. मेरी तेरे क्रूस पर दृष्टी जाती है
वही हर दुखों में जी बहलाती है -2
क्रूस की महिमा मेरे जीवन का उदेश्य
वही मेरे जीवन का निशान
Song 99 F
को० यीशु बुलाता तुम्हें -2
बड़ी चाहत से तुमको बाहों में लेने
यीशु बुलाता तुम्हें
1. दुःख की गहराइयों में, देगा वो शांति तुम्हें -2
सोच समझकर उसे निहारो,
आनंद अनोखा देगा तुम्हें
2. आंसु मिटाकर तेरे, रक्षा b तेरी -2
अपनी आँखों की पुतली जैसी,
वह सच्ची सुरक्षा देगा तुम्हें
3. अगर तेरा दिल मुर्छित हो, वो शक्ति देगा तुम्हें -2
यीशु तेरी मुक्ति और रौशनी है,
संकोच मिटाकर आओ अभी
4. हर रोग मिटने की, शक्ति है उसी के पास -2
बिना किसी भेद के तैयार उद्धारक
अपनी दया से प्यार करने को
Song 100 Dm
1. आनंद आनंद आनंद है -2
अब्दी मुहब्बत से हमें प्रेम किया -2
अपना बेटा हमें बना लिया
यह हमारा शौभाग्य है -2
को० हालेलुयाह सदा गायेंगे -2
हम प्रभु यीशु के लिए -2
2. आनंद आनंद आनंद है -2
आनंद के तेल से मशा किया है -2
पवित्र स्थान में दाखिल किया
यह हमारा शौभाग्य है -2
3. आनंद आनंद आनंद है -2
प्रभु की स्तुति करना आनंद है -2
प्रभु की सेवा हम करेंगे सदा
यह हमारा शौभाग्य है -2
4. आनंद आनंद आनंद है -2
प्रभु के आगमन की ख़ुशी है -2
ले लायेंगे हमें ललकार के साथ
यह हमारा शौभाग्य है -2
5. आनंद आनंद आनंद है -2
सियोन जलाल में वास करेंगे -2
बाप के दाहिने बैठ जायेंगे
यह हमारा शौभाग्य है -2
Song 101 E
हम विश्वासियों के लिए एक आशा है
हम उद्धार पाये हुओं को एक आशा है
रहेंगे मसीह संग हमेशा,
हमेशा, हमेशा के लिए
1. आयेगा जिस दिन मसीह,अनोखा वो दिन होगा -2
अपने लोगों को यीशु गले से लगायेगा
और पोंछेंगा सारे आंसू
हमेशा, हमेशा के लिए
2. बादलों पर मसीह एक दिन आयेगा -2
अपने लोगों को लेकर स्वर्ग जायेगा
तैयार हो भाई बहनों वहां जाने के लिए
3. अंतिम क्षण है ये, और शैतान का जोर है -2
लेकिन जय हमारी प्रभु यीशु में है
तैयार हो भाई बहनों शैतान से लड़ने के लिए
4. स्वर्ग में दूतों के संग हल्लेलुयाह गायेंगे -2
हर पल हर क्षण महिमामय यीशु का मुंह देखेंगे
कितने आनंदमय क्षण होंगे,हमेशा के लिए
Song 102 G
( We'll walk the Land - 465 )
1. चलेंगे हम देश में, लेकर आकर दिल में
और हर कदम एक दुआ होगी
आशा जगती नया दिन आता
आसमां भरती गीतों से
को० ज्वाला जलती रहे अंधकार के बीच में
बदले रात महिमामय दिन में
उंचे स्वर से गाएं,
जब हमारा प्रेम बढ़े चमकने दो -2
2. हुए दो हजार साल, अब तक वो ज्वाला
जल रही है चारों दिशा में
दिल में इंतजार, चाह, तड़प है
जागृति के लिए फिर एक बार
3. और है आस पास एक दिल एक गीत
जौभी कई धारा है एक सा हम बहेंगे
ख्रीस्त की कृपा देशों में भरने तक
और सारी सृष्टी आते देखे उसे
4. कप्तान बुलाता राजाओं का राजा
प्रभुओं का प्रभु विश्वासयोग्य सत्य
उत्तर हमारा मेघध्वनि सा गूंजे
यीशु स्वामी हम तेरे साथ हैं
Song 103 F
प्यारा यीशु है महान शक्तिमान अद्भुत प्रभु
सिजदा करते हम सभी गाते हैं गुणगान
1. नम्र दीन होकर हम आते हैं दयावंत प्रभु
आशीषों से कर भरपूर हे प्रभु महान -2
2. हे परमेश्वर मेरे अन्दर शुद्ध मन उत्पन कर
मेरे भीतर स्थिर आत्मा नए से उत्पन कर -2
Song 104 G
खुदावंद तू है चांदी से भी कीमती
खुदावंद तू है सोने से महंगा भी
खुदावंद तू है हीरों से बढ़के हसीन
और तेरे सिवा मैं चाहूँ कुछ भी नहीं -2
1. जीवन से भी उत्तम है तेरी ही करुणा -2
सुख हो या दुख हो गाता रहूंगा तेरी ही महिमा -2
मौत की वादी में अगुवाई कर -2
सामर्थ दे और मुझको संभाल
2. तू ने ,मेरा चित्र बनाया अपनी हथेली पर -2
अग्नि बनकर बादल बनकर
संभालेगा जिंदगी भर -2
दुनियां सारी छोड़ मुझे -2
मुझको तू न छोड़ेगा
Song 105 G
1. मैं यीशु के साथ नूर में चलूंगा
दिन और रात उसके पीछे मैं चलूंगा
पीछे चलूंगा फतह पाऊंगा
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
को० चलते चलते नूर में यीशु के साथ
चलते चलते थामते यीशु के हाथ
नूर में मैं रहूंगा फतह पाऊंगा
मैं नूर में चलता चलूंगा
2. मैं यीशु के साथ नूर में चलूंगा
गर अंधेरी राह मैं न डरूंगा
पैर उठाऊंगा दिल से गाऊंगा
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
3. मैं यीशु के साथ नूर में चलूंगा
जब कभी आवाज उसकी सुनूंगा
उसे कहूंगा तुझे सब दूंगा
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
4. मैं यीशु के साथ नूर में चलूंगा
ताकते ताकते रोज मदद पाऊंगा
रंज या ख़ुशी हो या नजदीक हो या मौत
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
5. मैं यीशु के साथ नूर में चलूंगा
अपनी आंख उसकी तरफ लगाऊंगा
हाथ में है सलीब झंडा है अजीब
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
Song 106 Fm
अपनों को तो इस दुनिया में सब प्यार करते हैं
दुश्मन को भी प्यार करना मसीहा सिखाते हैं
1. एक गल पर कोई मारे जो चांटा
दूजा गाल भी देना
ले जाए कोई एक मील जबरन
दो मील तू साथ जाना
अपनों को तो अपना सब कुछ
सब देते हैं
गैरों पर भी सब कुछ लुटाना
मसीहा सिखाते हैं
2. अपनों से जैसा वैसा ही पड़ोसी से प्यार करना
यीशु मारा तेरे पापों के कारण ये विश्वास करना
अपनों पर तो जो हैं यहाँ सब एतबार करते हैं
कलामें खुदा पर विश्वास करना
मसीहा सिखाते हैं
3. जो दे तुमको कांटे उसका दामन फूलों से भर दो
प्रभु ने तुमको माफ़ किया है तुम भी माफ़ कर दो
अपनों को तो गुनाहों की माफ़ी सब लोग देते हैं
गैरों को भी माफ़ करना मसीहा सिखाते हैं
Song - 107 E
यीशु का हाथ हाथों में लेकर
तुफानी लहरों पर मैं चलूंगा
हो चाहे सामने कैसी भी मुश्किल
मैं न डरूंगा मैं न डरुंगा
1. मेरे लिए जिसने दी जिन्दगानी
मैं उसकी खिदमत सदा करूंगा-2
गर जाए जान उसकी लगन में
मैं न डरूंगा - 2
2. राहों में कांटे या हो अंधेरा
न कोई साथी अकेला चलूंगा
शैतान के तीर घायल भी करदें
मैं न डरूंगा - 2
Song - 108 G
नया जीवन होगा कैसा सुहाना
जहां तुम रहोगे वहां मैं रहूंगा
अनंत जीवन होगा
1. दुनिया की ये शाम ढल जाएगी
कैसा सुहाना अलौकिक दिन होगा -2
जहां तुम रहोगे वहां मैं रहूंगा
2. यीशु महिमा की धूम मचेगी
कैसा निराला ईश्वरीय दिन होगा -2
जहां तुम रहोगे वहां मैं रहूंगा
3. हालेलूयाह हालेलूयाह
कैसा मनोरम आनन्दमय दिन होगा -2
जहां योहन गाएगा हां जी पतरस नाचेगा
4. नरसिंगा जब फूंका जाएगा
हम सब के सब पल में बदल जाएगे -2
राजा यीशु आएगा हमको लेने आएगा
Song - 109 D
मेरे गीतों का विषय तू मेरी आराधना
तेरी महिमा मुझसे होवे यह मेरी है. कामना-2
1. तुझको मैंने मेरे प्रभुजी जबसे पाया है
तेरे अनोखे प्रेम के आगे शीश झुकाया है
तेरी महिमा गाने को जो साज उठाया है
गीत नया जीवन में मेरे तब से आया है
"जीवन का हर पल अब तेरा
तू ही मुझको थामना" -2
2. तेरा वचन जो राहों में मेरे दीप सा जलता है
मेरे जीवन का हर पहलु उसमें ढलता है
तेरे वचन के द्वारा मुझको साहस मिलता है
वह तो कभी न भटकेगा जो उसपर चलता है
"तेरे वचन को थामे रहूं
हो मेरी यह साधना" -2
3. वक्त चुनौति देकर पूछे तुम से बारम्बार
यीशु मसीह को बनाया तुम ने जीवन का आधार
सोचना होगा हर प्राणी को क्या वो है
तैयार देखो शायद कल न आए करना न इनकार
एक दिन करना होगा सबको उसका सामना - 2
Song - 110 Cm
ऐ मेरे दिल चल लेके आश
जहां से बहती लहू की धार
मुक्ति और शान्ति और आनंद यीशु के पास
1. आखों से बहता आंसू अब तेरी याद में -2
दिल मेरा आज चाहे पापों को छोड़कर हम
रहेंगे स्वर्ग में यीशु के साथ
2. भटके हुओं की ज्योति दुखियों का है यार -2
शान्ति का दाता है वचन सुनाता है
आओ चलें हम यीशु के साथ
Song - 111 F
कुस ही तेरा निशान आगे बढ़ ऐ जवान
पीछे न हटना कभी यीशु है तेरी चट्टान
1. तेरे लिए ही आया जगत में तुझको बचाने को -2
तेरे लिए ही यीशु ने खोला -2
मुक्ति के द्वार को
2. गैया मेरी मझधार में डूबी कौन लगाएगा पार -2
केवल यीशु हो सकता है -2
मेरी नैया की पतवार
Song - 112 D
कितना भलाई मुझसे किया
कैसे मैं धन्य कहूं, प्रभु कैसे मैं धन्य कहूं , धन्य राजा -2
धन्यवाद हो सदा तेरी -2
1. हाथों में थाम कर पुतली की नाई रात दिन रक्षा किया -2
रात दिन रक्षा किया -2
2. दीनता में पड़ा था दया करके याद किया तेरी स्तुति करूंगा -2
तेरी स्तुति करूंगा -2
3. निर्बल जानकर त्यागा नहीं मुझको दृढ़ किया अपने बल से -2
दृढ़ किया अपने बल से -2
4. पापो में मरा था कुछ भी आशा न था बचा लिया अनुग्रह से -2
बचा लिया अनुग्रह से -2
5. पाप मिटाकर श्राप हटाकर परिपूर्ण चंगा किया -2
परिपूर्ण चंगा किया -2
6. मेरे लिए मरायाने व वासो लिए जिया तू -2
मेरे लिए आने वाला है -2
7. जो कुछ तू ने किया मेरे लिए कैसे मैं वर्णन करूं -2
कैसे मैं वर्णन करूं -2
Song - 113 Bm
ऐ मेरे प्रभु आज तुझे जान लिया
ऐ मेरे यीशु आज तुझे पहचान लिया
1. चलते चलते गिरा जा रहा था - 2
पग पग में था छाया अंधेरा -2
तून उजाला बनकर सहारा दिया -2
2. शांन्ति का राजा मुक्ति दिलाता - 2
भटके हुओं को तू ही बचाता -2
सारे जहां में एक ही नाम यीशु का -2
Song - 114 E
कूस उठाना है हम सबको अपना
ऐ मसीही जवां ये वादा नहीं भूलना
1. टूटे जीवन का बोझ लेके क्यों भटकता है -2
जुड़ते नहीं क्यों हाथ तू क्यों बहकता है -2
दे दे जीवन का बोझ सब कुछ उसे है सहना
2. है तू कितना व्यथित होके जीवन से निराश
राह पे कैसे चला तू होके इतना उदास
आज तू हाल अपना जा खुदा से कहना
3. लौट जा तू अभी लेके साथ टूटा दिल -2
होंगे पाप क्षमा
जा खुदा से तू मिल पा के प्यार उसका -2
बनके दीपक जलना
Song - 115 D
जब तक मैं जीवित हूं प्रभु तेरा ही साथ रहेगा
तेरे ही संग ये जीवन सफर रहेगा
1. यीशु मेरा जीवन दाता जीवन ये उसका है
जीवन के हर पल में मुझको वो संभालता है
2. वचन प्रभु का पांव के लिए मेरे दीप सा जलता है
मार्ग में मेरे ज्योति सा जलकर राह दिखाता है।
3. वचन प्रभु तेरा हृदय में मैंने ऐसा छोड़ा है
पाप करूं नहीं जीवन में अपने ऐसा ठाना है
Song - 116 B
जैसे हरिणी नदी के जल के लिए
वैसे ही परमेश्वर मैं तेरे लिए
हांफता हूं जीवते ईश्वर
परमेश्वर का प्यासा हूं
1. जब तक तुम यहोवा के संग रहोगे
तब तक वो तुम्हारे संग रहेगा -2
यदि तुम उसकी खोज में रहो
तो वो तुमसे मिला करेगा -2
यदि तुम उसको त्याग दोगे
तो वो भी तुमको त्याग देगा
2. इसलिए पहले तुम उसके
राज्य और धर्म की खोज करो - 2
सब वस्तुएं भी मिल जाएंगी
सो कल की चिंता न करो -2
कल का दिन अपनी चिंता आप करेगा
आज के लिए आज ही का दुख बहुत है
Song - 117 F
जिन्दगी मेरी बदल गई जब से मसीह को पाया है
खिल गई हैं कलियां नई यीशु बहार लाया है
1. जीवन है क्या पल ही दो पल का
किसने है जाना होगा क्या कल का - 2
घड़ियां सुनहरी फिर न लौटेंगी -2
मुक्ति और जीवन को लाया है
2. मार्ग में हमारे वो दर्शक रहेगा
कदम डगमगाए वो हाथ को थामेगा -2
भटके हुओं को राह दिखाने - 2
इस धरती पर वो आया है
3. जीवन की रोटी और अमृत जल को
कैसी भरपूरी से देता वह हमको - 2
लोहू बहाकर पाप हमारे -2
प्यारे प्रभु ने उठाया है
Song - 118 E
धन्य धन्य धन्य प्रभु को जिसने शक्ति दी मुझको -2
शरण में अपनी लाया -2
प्रभुजी दिन रात है संभाला -2
1. दिन में बादल की छाया बना रात में अग्नि की ज्वाला बना -2
शरण में अपनी लाया........
2. स्वर्ग से मन्ना खिलाया हमें पानी चट्टान से पिलाया हमें -2
शरण में अपनी लाया.........
Song - 119 A
धर्मी लोग खजूर की नाई फूले और फलेंगे
और लबानोन के देवदार -2
की नाई बढ़ते रहेंगे
1. स्वर्ग में महिमा होती है तेरी
सारे जहां में भी हो वही जय हो यीशु की -2
यीशु के नाम में है आनंद सबको है मिलती ये खुशी
2. जब हम निर्बल ही थे तू ने बड़ी दया से
पापों के कीच से निकाला और दिया अनंत जीवन -2
क्यों न हम गाएं हल्लेलूयाह सारे जहां में यीशु की
Song - 120 F
नीले आसमां के पार जाएंगे मेरा यीशु रहता वहां
हम मिलेंगे बादलों पर -2
देखेगा सारा जहां
1. उसका कोई भी वादा न होता अधूरा
हर एक वादा उसका होता है पूरा
उसका कोई भी वादा -2
उसके आने का वादा भी पूरा होगा देखेगा सारा जहां -2
2. ये विश्वास है मेरा जो होगा पूरा
सपना ये मेरा न रहेगा अधूरा
ये विश्वास है मेरा -2
फिर संग हम रहेंगे अपने यीशु के
देखेगा सारा जहां -2
Song - 121 F
आसमानों में है मेरा भी एक मकान
जिसमें रहेंगे हम जाके छोड़ेंगे जब ये जहान
1. मैं काहे घबराउं मेरा भरोसा वही
जिसने किया था वादा वादा है सच्चा सही
जगह बनाउंगा जाके अपने पिता के यहां
2. लिखा गया मेमने की पुस्तक में मेरा नाम
मुझ पापी पर हुआ था उसके फजल का यह काम
उसने बनाया है मुझको वो है बड़ा मेहरबान
Song - 122 C
आओ जग के लोग सब ही यीशु राजा बुलाता है
1. जग में जिसका स्थान नहीं है -2
जग में जिसका मान नहीं है -2
राज्य तुम्हें देने के लिए -2
यीशु राजा बुलाता है
2. जग में तुम हो भूखे मरते -2
जग में तुम हो प्यासे मरते -2
भोजन जल अब मुफ्त में देने -2
यीशु राजा बुलाता है
3. सिर पर कांटों का ताज निशानी -2
पसली से बहता लहू और पानी -2
छीदे हाथ पसारे हुए -२
यीशु राजा बुलाता है
4. आओ भाईयो आओ बहनों -2
आकर उसको परखो देखो -2
सारा बोझ उठाने के लिए -2
यीशु राजा बुलाता है
Song - 123 C
उठ अब प्रकाशमान हो -2
प्रकाश तेरा आ गया प्रभु का तेज छा गया -2
उठ अब प्रकाशमान हो
1. चारों तरफ है घोर अंधकार
परंतु अब तू हिम्मत न हार -2
आगे बढ़ा कदम यीशु है तेरे संग
देर न कर स्वाभिमान हो
2. करना है हिम्मत से प्रभु का काम
सारे जहां में उंचा हो मसीह का नाम -2
उठ वचन उठा अंधेरों को मिटा
तुम मसीह में नौजवान हो
3. बहुत है काम और समय है कम
रुके न अब कहीं भी ये कदम -2
उठा के तू सलीब मसीह के आ करीब
चाहे जो भी इम्तिहान हो
Song - 124 E
मेरे प्रभु तू है कुम्हार सृष्टि का कर्ता है तू
मैं मिट्टी हूं हाथों में तेरे ढाल अपने सांचे में तू -2
1. मुझमें नहीं कोई खूबी प्रभु सम्मुख तेरे आ सकूं
महिमा से अपनी भर दे मुझे जीवन का सोता बनूं -2
आत्मा अपनी मेरे द्वारा जग में बहा दे तू
2. कोई भी लाभ मुझसे नहीं मिट्टी का बर्तन हूं
मैं खाली हूं मुझको भर दे प्रभु भरपूर हो जाउं मैं -2
बन्धन सब तोड़ के आजाद कर मार्ग दिखा दे तू
3. दुनिया की मोह माया में मैं फंसकर के रह गया
स्वर्गीय पिता को भूल कर मैं आशीषों को खो दिया -2
आया हूं तेरे चरणों में मैं अपना बना ले तू
Song-125 F
यीशु का नाम है सारे जमीन पर
जिससे सब पाते उद्धार
(आसमानों के नीचे लोगों के बीच में
कोई दूसरा नाम नहीं है -2)
1. वह दुनिया में आया लोहू बहाया
फिदिया जहान का दिया -2
हमको बचाने खुशी दिलाने
यीशु सलीब पर मुआ -2
2. लोग इंजिल पढ़ो और तौबा करो तुम
यीशु फिर जल्द आता है -2
जागते रहो और दुआ करो तुम
देखो वह आने वाला है -2
2. जो लावे ईमान अब यीशु के नाम पर
जिंदा हमेशा रहेगा -2
यीशु ही राह है यीशु ही हक्क है
और है वह जिन्दगी अब्दी -2
Song - 126 Cm
मेरी जिन्दगी का ताज मेरा मसीहा - 2
तेरे ही मोहब्बत से दिल को सजाया -2
1. तेरा कितना अनोखा प्यार आया जग में तू दीन बनकर
हम पापी पाते उद्धार तुझ पर अमल करके
(मेरे जीवन का हर पल अब यीशु ये तेरा है -2)
2. सुन के हम तेरी पुकार आ जाते हम सूली पास
इस दिल की भेंट चढ़ाते तू ले ले बस ये ही है आस
(मेरे जीवन का हर पल अब यीशु ये तेरा है -2)
Song - 127 Em
या यीशु को अपना ले तू
या कहदे उससे प्यार नहीं
जो कुचला गया तेरी खातिर
क्या वो ही तेरा दिलदार नहीं
1. जो खाने को देता बदन और पीने को देता लहू -2
या उसका प्याला पी ले तू , या कहदे उससे प्यार नहीं
2. याद करले जरा वो शमा यीशु गिरता यहां से वहां -2
या अपना क्रूस उठा ले तू , या कहदे उससे प्यार नहीं
3. अब रुह की ताकत ले दिलों जान नजर करले
या मानों उसे जिन्दगी अपनी, या कहदे उससे प्यार नहीं
Song - 128 F
रहता जीवन जो मिट्टी का बर्तन टूटा हुआ
वो बनाता सोने सा जीवन ताया हुआ
यीशु नाम है उसका मधु से मीठा
वो है जिन्दा मसीह है इबने खुदा
1. आज और कल वो नहीं बदलता
सर्वदा एक सा है -2
जीवन में तूफान भी आए
शांत वो करता है -2
यीशु नाम है उसका.......
2. सागर से भी गहरा प्यार मसीह का -
अन्त नहीं उसका है -2
जीवन से निराशाओं को
दूर वो करता है -2
यीशु नाम है उसका ......
Song - 129 F
हृदय भेंट चढ़ाएं प्रभु को स्तुति प्रशंसा करें
हम सब संत मिलकर -2
1. पाप का भार उठाने आया मसीह जग में -2
पापियों के सब पाप मिटाने -2
जीवन सनातन दिया
2. संकट क्लेश उठाया
नम्र और दीन बनकर -2
द्वार उद्धार का खोला प्रभु ने -2
सनातन आशा दी
3. आश्चर्य स्वर्गीय प्रेम हम पापियों के लिए -2
फिर मत जाना पापी जगत में -2
पाप में तुम फंसकर
4. अर्पण करते हैं तुझको
आत्मा प्राण देह भी -2
रक्षा करो प्रभु इस जीवन की -2
बिनती हमारी यही
Song - 130 F
हे पवित्र आत्मा शक्ति हमें देना -2
तेरी वो सामर्थ हमको चाहिए हे प्रभु तू ये जानता है -2
1. पहली शताब्दी के जैसे
चिन्ह और चमत्कार होने के लिए -2
पहले से भी अधिक शक्ति तू हमको देना- 2
2. वरदानों से सुशोभित हो
जड़ हमारी वचनों में मजबूत हो -2
जागृति हममें आने को
आत्मा की बारिश भेज -2
3. संसार की अभिलाषा से भागने
और शैतान की शक्ति पर जय पाने -2
धीरज से तेरी सेवा करने
अभिषेक करना हमें -2
Song - 131 C
हे परमेश्वर मेरे राजा मैं तुझको सराहूंगा - 2
और तेरे नाम को सदा सर्वदा धन्य कहता रहूंगा -2
1. प्रतिदिन मैं तुझको धन्य कहा करूंगा
स्तुति सदा सर्वदा करता रहूंगा -2
यहोवा महान है अति स्तुति के योग्य है-2
2. तेरे पराक्रम के कामों की प्रशंसा
पीढ़ी पीढ़ी होता ही चला जाएगा -2
लोग तेरे भयानक कामों की
शक्ति की भी चर्चा करेंगे -2
3. यहोवा अनुग्रहकारी और दयालु
विलंब से कोप करने वाला अति करुणामय -2
सभों के लिए वो भला है
उसकी दया सारी सृष्टि पर है -2
4. सारी सृष्टि तेरा धन्यवाद करेगी
भक्त तुझे धन्य कहा करेंगे -2
और तेरे पराक्रम और राज्य
की महिमा की चर्चा करेंगे -2
Song - 132 Gm
हे यहोवा तूने मुझे जांच कर जान लिया है -2
1. तू मेरा उठना और बैठना जानता है-2
मेरे विचारों को दूर ही से समझ लेता है
2. मेरे चलने और लेटने को जानता है-2
मेरी पूरी चाल चलन को जानता है
3. मेरे मुंह में ऐसी कोई बात नहीं-2
जिसे तू पूरी रीति से न जानता हो
Song - 133 C
सारी निराशाओं को भूल जा हे मेरे मन
आए मसीह के पास तू पाएगा नया जनम -2
1. आशीष का सोता है वो मांगो जो तुम तो मिलेगा
परख के देखो तुम आज वादा न उसका टलेगा -2
2. अपने ही पंखों तले ले प्रभु अपनी शरण में
कि नष्ट न हो जाएं हम निराशा की आंधियों में -2
Song - 134 Dm
प्रभु तेरे तम्बु में कौन रहेगा कौन रहेगा
तेरे पवित्र पर्वत पर
कौन बसेगा कौन बसेगा
1. जो खराई से चलता है
और धर्म कर्म भी करता है
जो सत्य वचन भी कहता है
और पड़ोसी की निन्दा नहीं करता है -2
2. जो मित्र की बुराई नहीं करता है
न ही दोष उनका फैलाता है
जो अधर्म से घृणा करता है
पर धर्मी का आदर करता है -2
3. जो प्रतिज्ञा करके फिरता नहीं
चाहे हानि क्यों न उठाना पड़े
जो ब्याज पर निज धन देता नहीं
निर्दोष के विरुद्ध घूस लेता नहीं -2
ऐसा ही धर्मी जन अटल रहेगा अटल रहेगा
प्रभु की संगति में बना रहेगा बना रहेगा
Song-135 E
प्रभु का धन्यवाद करूंगा
उसकी संगति में सदा रहूंगा
साथ चलूंगा मैं जय जरुर पाउंगा -२
प्रभु का धन्यवाद करूंगा
1. न देगी मुझे दुनिया कभी भी
कोई सुख और शान्ति आराम -2
मेरे यीशु के संग धन्य संगति में
सदा मिलती खुशी मुझको -2
2. मेरे जीवन में हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार -2
कभी न डरूंगा कभी न हटूंगा.
चाहे जान भी देना पड़े -2
3. कितना अच्छा है वो कितना धन्य है वो
यीशु मेरे जीवन का साथी -2
मेरी जरूरतों को पूरी करता है वो
कोई घटी नहीं मुझको -2
4. मेरे आयु की पग पग में सदा
तेरी सेवा को पूरी करूंगा
एक बत्ती के समान जलता रहूंगा
तेरी महिमा मेरी कामना -2
Song-136 G
यीशु रखना हमें साये में अपनी सदा
हमें बचाना प्रभु बचाना सारे गुनाहों से -2
1. शैतान की ये राहें मुझको बहकाती हैं
उसकी जो बातें हैं मुझको सताती है-2
मुझको न दूर कर मेरे मसीहा अपनी निगाहों से -2
2. थामो ये मेरा हाथ छोड़ो न मेरा साथ
हारा हुआ हूँ मैं सुन लो ये मेरी बात-2
मुझको दो माफी मेरे मसीहा सारी खताओं से - २
Song - 137 Cm
प्रार्थना में जो कुछ मांगा
पूरा करो अरमान
सारी खताएं माना करूं मैं
तेरा करूँ अब ध्यान
1. दिल में धीमी आवाज आई
अपने गुनाहों को मान
जान लिया मैं ने आवाज उसकी
जिसका किया अपमान -2
2. जाना सभी को आखिर वहीं है
होगा जहां इंसाफ
धो दे दिलों को आज हमारे
करदे लहू से साफ -2
Song - 138 C
तेरी ओर हे प्रभु हाथ उठाते हैं
तेरे ही दर्शन को नैना प्यासे हैं
तेरे क्रूस के तले शीश नवाते हैं
तेरी महिमा की हम सन्ना गाते हैं
1. हम तो हैं कमजोर और रोगी हैं लाचार
फिर भी तेरी दया हम पर है अपार -2
तुझे घायल मन से हम पुकारते हैं
तेरी महिमा की हम सन्ना गाते हैं
2. तेरा प्रेम अनोखा हम पर कृपामय
जीवन में प्रकाश कर हर क्षण हर समय -2
तुझसे हम अनुग्रह क्षमा चाहते हैं
तेरी महिमा की हम सन्ना गाते हैं
Song - 139 D
आ यीशु पास आजा दे अपना मन और आत्मा
कि पाप से तू बचाया जाए खुशियों से तू भर जाए
हृदय भेंट चढ़ाएं
1. गाते सब होशान्ना कितना है महान
सूरज भी चांद से कहता यही बात -2
तू मेरा प्रभु है हम तेरे संतान दयालु कृपामय
2. आते हम चरणों में सुनके ये पुकार
पापों को धो देगा मेरा है विश्वास -2
धाम ले तू मेरा हाथ लूंगा तेरा ही नाम
कुशल और शान्ति दे
Song - 140 Cm
प्रभु तेरे चरणों में शरण दो और मेरा बल हो
शीतल छाया प्यार का झरना और मेरा घर हो
1. उलझ गई है जीवन मेरी संभल न पाउं मैं -2
राह का दीपक तू मेरे प्रभु सत्य ज्योति तू
खो न जाउं इस जहां में
ध्यान रखना सदा
2. अर्पित करता हृदय अपना स्वीकार करो मुझको -2
स्नेह प्रभु मुझको तू दे दे और न तरसा
छोड़ न मुझको पास बुलाले
साथ रखना सदा।
Song - 141 F
ऐ पथिक तू सदा याद रखना
तू कभी भी अकेला नहीं
जिन्दगी के सफर में ओ राही
तू कभी भी अकेला नहीं
1. वो नजर तो नहीं तुझको आते
है मगर हाथ तो तेरे उपर
तुझको महसूस हो या कि न हो
उसका साया सदा तेरे सर पर
बात ये भूल जाना न राही
तू कभी भी अकेला नहीं
2. साथ देते नहीं हैं सहारे
नाव को छोड़ देते किनारे
प्रभु यीशु ही सच्चा सहारा
पार केवल वही एक उतारे
मुश्किलों में वही काम आता
तू कभी भी अकेला नहीं
Song - 142 G
जीना मेरा मसीहा है मरना उसको पाना है -2
हर एक धड़कन उसकी है
हर सांस उसकी महिमा है -2
1. ये जिन्दगी तो इस जहां की जैसे हवा का झोंका
कल थे जो वो आज नहीं हैं संसार है जीने का धोखा -2
उसके वचन पर चलना है अनंत जीवन पाना है -2
2. जिंदा हूं मैं जब तक जग में शैतान से लड़ता रहूंगा
तन से अगर मैं मर भी गया तो यीशु में फिर जी उठूंगा -2
उसके संग चलना है स्वर्गीय जीवन पाना है -2
Song - 143 G
कीमती वायदा बाप ने किया
जिससे खुश है मेरी जान
उसने उल्फत से फरमाया
मैं हूं तेरा निगेहबान
निगेहबान हूं -2
मैं हूं तेरा निगेहबान
जब तक सफर तू करेगा
मैं हूं तेरा निगेहबान
1. इम्तिहान में जब मैं पड़के
होता जब मैं हिरासान
बाप का कौल है याद आ जाता
मैं हूं तेरा निगेहबान
2. आयेगी जब मौत की बारी
मैं न हूंगा परेशान
क्योंकि मुझसे बाप ने कहा
मैं हूं तेरा निगेहबान
3. दहशत के जब बादल आते
मुझको करते हैं हैरान
तब मैं बाप की बात याद करता
मैं हूं तेरा निगेहबान
Song - 144 E
इंजील को फैलाना यह काम हमारा है
मुंजी के जमाने में यह नाम पियारा है
1. छेड़ेंगे वही नगमें कि जिनके इशारों पर- 2
तकलीफों का क्या कहना मरना भी गंवारा है
2. कांधों पर सलीबें हों इंजील हो हाथों में -2
दुनिया को बता देंगे, यीशु ही कफारा है
3. त्रिएक के नारे फिर गूंजेंगे आकाशों में -2
इबलीस हुआ हैरान, इस जोश ने मारा है
4. नबियों में तेरी ईज्जत और मान फिरिश्तों में -2
आंखों का वो तारा है सुबह का सितारा है
5. हम खून का हर कतरा
हंस हंस के बहा देंगे -2
दिल इससे रोशन है, अहसान ये भारी है
Song-145 D
प्यारे प्रभु दिल में आ, शान्ति दे -2
है तुझे समर्पण, ये मेरा जीवन -2
1. प्यासी आंखें तुझपे तरसती
करता मन कामना तेरी हर पल -2
हर क्षण तुझी को अर्पण
करुं समर्पण ये जीवन -2
2. निश दिन करूं मैं तेरी आराधना
हर पल हो तेरी ही कामना -2
धो दे अपने लहू से
कोमल मन को मेरे प्रभु -2
Song - 146 D
1. ध्वनि तेरी सुनता हूं और आता बिना भय
मैं खोजता त्राण उस लहू से
जो क्रूस से बहता है।
को : मैं आता तेरे पास हे प्रभु कृपामय
धो मुझे अपने लहू से जो क्रूस से बहता है।
2. तू मेरा सब कुछ है तुझ बिन मैं हूं बेचार
तू मेरे लिये कृपा से शुद्धता का देनेहार
3. तू आप ही देता है त्राण मुझ बेचारे को ।
और आनन्द साहस और कल्याण
भाग मेरा नित-नित हो।
4. तू मुझमें अपना काम अनुग्रह से निबाह
कि तुझ में दृढ़ हो मेरा मन
और तेरा हो सदा।
Song - 147 G
ईश्वर को धन्य कहते हैं जिसने बनाया हमें
उसको प्रणाम करते हैं जिसने बचाया हमें
वो क्रूस पे टंगा था हमारे ही लिए
1. सारी ही आशीषों को यीशु ने जो दी हमें -2
तुम ही बताओ कैसे भूल पाएंगे उन्हें
२. तूफान उठ रहे थे जीवन के सागरों में -2
यीशु ने उनको रोका वे थम गए क्षणों में
3. महिमा हो तेरी प्रभुजी जमीन में और आसमां में -2
हर दिल तुझी को गाए होशाना हालेलूयाह
Song - 148 A
हे मेरे मन यहोवा को धन्य कह
और उसके किसी उपकार को तू न भुला
हे मेरे मन हे मेरे मन
उसके पवित्र नाम को धन्य कह
1. वही तेरे सब अधर्म को क्षमा करता
और तेरे सब रोगों को चंगा करता है
2. वही प्राण को नाश होने से बचा लेता
तेरे सिर पर दया का मुकुट बांधता है
3. आओ हम सब मिलकर के करें जै जै कार
गाएं उसकी होशन्ना प्रभु महान है
4. आओ हम यहोवा की स्तुति करेंगे
अपने पवित्र हाथों को उठाकर के
Song-149 Fm
1. उठाते हैं तेरा नाम तेरी स्तुति करते हुए
घुटनों पर हम आकर
करते हैं तुझसे प्रार्थना
कोः मिलकर हम गाएं प्रभु की स्तुति हो
मिलकर हम गाएं हालेलूयाह
हालेलुयाह -२
2. आएगा मेरा यीशु हमें लेने एक दिन
जाएंगे हम उसके संग
जहां पर होगा अनंन जीवन
Song - 150 F
यीशु तू महान हर दम मैं तुझे भजूं
तू सर्वशक्तिमान तेरी मैं प्रशंसा करूं
1. जब मैं गुनाहों में था तब तू ने मुझे बचा लिया
शैतान की जो दीवार तू ने ही तोड़ दी
2. यीशु मेरे साथ है शैतान पे विजय पाई है
रास्ता मुझे मिल गया जो मुझको पाना था
Song - 151 G
मेरी लाश को तू ने जान दी
तूने बख्स दी नई जिन्दगी
(तेरा शुक्रिया ऐ मेरे मसीह
तेरी मौत है मेरी जिन्दगी -2)
1. मैं गुनाहों का ओढ़े कफन
अपनी खताओं में था दफन -2
जब जिन्दगी मेरी मौत थी
तू ने बख्श दी है सलामती -2
2. भटका फिरा में फक से
लिया काम तू ने सब से -2
जब अपनों ने बेगानी की
तब तू हुआ है मेरा मसीह -2
Song-152 E
धन्य धन्य तुझको
प्रभु हम कहते बारम्बार -2
1. अंधियारे जीवन में हमारे
प्रेम का दीप जलाया -2
पाप कपट सब दूर किये हृदय में तेज जगाया
तेरी होवे जय जय कार.........
2. पर्वत तेरी शान बताते सागर प्रेम तिहारा -2
चांद सितारों में जो देखा पाया रूप तिहारा
सब जीवन के आधार....
3. कृपा दीन दयाल करो अब द्वार तिहारे आये-2
आत्म दान बलिदान करो हम कब से आस लगाए
तेरी महिमा अपरंपार........
Song - 153 Em
जीवित है जीवित है
मेरा छुड़ाने वाला जीवित है
संदेह नहीं है संदेह नहीं है
मेरा यीशु मसीह जीवित है
1. सत्यनाश के गड़हे से मुझे निकाला
दलदल के कीच से मुझे उबारा -2
इसमें कोई संदेह नहीं है
2. मुझे सारे रोगों से चंगा किया
क्लेश में उसने मुझे धीरज दिया -2
इसमें कोई संदेह नहीं है
3. जगत के अंत तक रहेगा मेरे साथ
मुझमें बढ़ाएगा पूरा विश्वास -2
इसमें कोई संदेह नहीं है
Song - 154 G
प्रभुवर मुझे अपनी शान्ति का
प्रचारक बना प्रभुवर मुझे
1. जहां घृणा है प्रेम वहां उपजाउँ - 2
स्वार्थ जहां है वहां उपकार करूँ -2
2. जहां निराशा आशा का वहां संचार करूँ -2
जहां अंधेरा वहां उजाला करूँ -२
3. जहां उदासी शान्ति का वहां प्रचार करूँ -2
जहां असत्य वचन में समझाउँ - 2
Song-155 F
एक मां की तरह प्रभु शांति देता है -2
1. सीने से लगाएगा संकट सब मिटाएगा -2
2. कभी न छोड़ेगा कभी न त्यागेगा -2
3. तेरे लिए वो मरा तेरे पाप सब उठा लिया -2
Song - 156 D
हे यीशु तेरा प्रेम कैसा महान है
आकाश के तारे पर्वत समुद्र सबसे महान है
1. अगम्य आनंद से हृदय भरपूर है
प्रभु का कार्य भी कैसा महान है
हर एक बिहान और हर एक सांझ में
स्तुति के योग्य है।
2. संकट के समय में जीवन निराश होता
ईश्वर पुकारता हूं दया मुझपर दर्शाओ
बिनती से पहले वह मुझसे कहता
मैं तेरे साथ हूं
3. अन्धेरी घाटी से होकर मुझे जाना
मृत्यु और जोखिम से सफर मुझे करना
चरवाहा बनकर अगुवाई करता
सदा वह साथ रहता
4. घटी और कमी का मुझे नहीं है डर
हरी चराईयों में मुझे बैठाता है
भोजन और जल से तृप्त वो करता
वह मेरे साथ है
Song - 157 Em
दिल में यीशु आया है, हालेलूयाह
जीवन नया मुझे दिया है, होशाना
बातें पुरानी अब तो बीत गईं -2
देखो वे सब हो गईं यीशु में अब नई
महिमा गाएंगे उसकी हम सदा -2
1. बीते पलों की खुशियों को
सुहानी यादें हम बनाएं -2
गर कोई शिकवे गिले हों
जीवन से दूर कर जाएं -2
दिल में मसीह के प्यार को -2
हर पल हम यूं संवारें -2
2. तन्हाईयों में क्यों जीते हो
परेशान क्यों तुम रहते हो -2
यीशु जहां में है आया
खुशियां सभों में लुटाया -2
उसको ही दोस्त बना लो तुम -2
दिल में तेरे रहने आया -2
3. नफरत करेंगे हमसे जो
उन्हें भी हम सब प्यार करें -2
दुआ करें उनके लिए
हमको जो कोई सताए -2
दिल में मसीह के प्यार को -2
हर पल हम यूं संवारें -2
Song - 158 Gm
सम्भाल यीशु जी जीवन के हर पल में
अभी तक हमको संभाला तू ने
आगे भी अगुवाई कर
1. जैसे मुर्गी बच्चों को पंखों तले छुपाती -2
वैसे ही तेरी छाया वर्णन से है अपार -2
2. सनातन के यहोवा तू ही हमारा गढ़ है -2
तेरे वचन से हमने जीवन में ज्योति पाई -2
3. वायदा ये तूने किया छोड़ेगा न तू मुझे - 2
देखा है रूप तेरा हथेली में अपनी -2
4. हे यीशु तेरा ये प्यार वर्णन से है अपार -2
आसमानी बाप से हमारा हाथों से हाथ मिलाया -2
Song - 159 Em
ऐ यीशु कहां है तू आवाज जरा देना
इस दर पे तड़पता हूं कुछ अपना पता देना
1. क्या प्रेम कोई होगा
इस प्रेम से बढ़कर भी -2
जीवन तूने अपना दिया
मुझ पापिन कारण भी -2
मुझ पापिन कारण भी
2. मझधार में डूबा हूं
न कोई सहारा है -2
जीवन का खेवईया तू
जीवन को बचा लेना -2
जीवन को बचा लेना
Song - 160 A
डरो मत मैं हर दम साथ हूं
छोडूंगा कभी नहीं
जीवन भर तुम्हारे साथ हूं
छोडूंगा कभी नहीं
नहीं कभी नहीं -२
जीवन भर तुम्हारे साथ हूं
छोडूंगा कभी नहीं
1. फिक्रों के दलदल में फंसते हैं जब पांव
अपने भी भूल जाते
कोई समझता नहीं
अपने ही आंसू को
जब भी पीते तुम
उस घड़ी में हर दम साथ हूं
छोडूंगा कभी नहीं
2. क्या जीवन की वीणा के टूट गए हैं तार
अपने गुनाहों की कीच में
गिरते हो बार बार
ऐसा जब लगता है हाथ को
थामेगा कोई नहीं
उस घड़ी मैं हर दम साथ हूं
छोडूंगा कभी नहीं
3. क्रूस पर तुम्हारे दुखों को मैं ने उठाया है।
कलवरी पर मैं ने अपना
लहू बहाया है
ऐसा जब लगता कि कोई भी
साथ खड़ा नहीं
उस घड़ी में हर दम साथ हूं
छोडूंगा कभी नहीं
Song - 161 E
मेरी जिन्दगी में मुझे चाहने वाले -2
पापों को मेरे क्षमा करने वाले
1. जो धोया न होता, गुनाहों को मेरे
पड़ी होती मृत्यु, सदा मुझको मेरे -2
2. मिला है जो मुझको, जीवन ये तुझसे
नहीं छीन पायेगा कोई भी मुझसे -2
Song - 162 G
1. यीशु का गाओ धन्यवाद
वही है हमारा आह्लाद
अपने लहू से कर के साफ
हमको पापों से किया आजाद
को० स्तुति तेरी जीवन भर
आत्मा हमारी गाएगी
शोभा से तेरी जब धरा
जगमगाती हुई नाचेगी
2. दूर हो जा मुझसे ऐ संसार
यीशु है मेरा प्राणाधार
चाहे आए अब विपदा अनेक
यीशु है मेरा तारणहार
3. जब मृत्यु समय आए मेरा
वचन ही साहस देगा तेरा
होके मृत्यु के सागर के पार
सदा देखेंगे मुख हम तेरा
Song - 163 A
संग हम तुम्हारे चलते रहेंगे
ऐ मेरे प्यारे मसीहा -2
तू न होता तो मुझ पापी को
देता कौन सहारा -2
1. आकाश के पंछी ये पर्वत ये सागर
सब मिलकर जय जय गाते -2
देर न कर जल्दी आजा
हम सब तुझको बुलाते -2
2. मृत्यु के भय से मुझको बचाया
अनंत जीवन देने को आया -2
तेरे सिवाय दूजा न कोई
दिल में मेरे समाया -2
Song - 164 Dm
हे ईश्वर तेरी सृष्टि कितना सुहाना सा है
हे ईश्वर तेरी सृष्टि कितना मनोरम सा है
आ..........आ
1. आकाश और धरती को तूने बनाया
चांद तारों से इसको सजाया है
धरती पे सारे झरने हैं
गाते तेरी ही महिमा -2
2. आकाश के पंछी सागर में जलचर
तू ने उनको बनाया है -2
धरती पे सारे फूल खिले हैं
गाते तेरी ही महिमा -2
3. मानव को धरती पर तू ने बनाया
उसके घरों को तू ने सजाया है -2
सारी आशीषें हमें तू दिया है
गाते तेरी ही महिमा -2
Song - 165 A
ताक धिना धिन ताल बजाओ रे
यीशु बहुत ही बहुत अच्छा है
आप भी आकर देखिये
यीशु बहुत ही बहुत अच्छा है
ताक धिना धिन - 2
ताक धिना धिन ताल बजाओ रे
यीशु बहुत ही बहुत अच्छा है
पापों से हमें छुड़ाया रे
यीशु श्राप से मुक्ति दिलाया
ताक धिना धिन 2 .....
Song - 166 Gm
यीशु तेरा नाम मेरा शरणस्थान
तेरी मैं स्तुति करूंगा
स्तुति करूंगा तेरी स्तुति करूंगा -2
1. यहोवा यिरे सब कुछ सम्भालेगा 2
घबराएंगे नहीं घबराएंगे -2
2. यहोवा निस्सी हमेशा विजय देता है -2
स्तुति करूंगा तेरी स्तुति करूंगा -2
3. यहोवा राफा चंगा करने वाला है -2
घबराएंगे नहीं घबराएंगे -2
4. यहोवा रुआ अच्छा चरवाहा है -2
स्तुति करूंगा तेरी स्तुति करूंगा -2
5. यहोवा शम्मा संग संग रहता है -2
घबराएंगे नहीं घबराएंगे -२
6. यहोवा शालोम शांति मुझे देता है -2
स्तुति करूंगा तेरी स्तुति करूंगा -2
Song - 167 F
(We have come into his house-464)
जमा हुए हैं यहां
कि करें हम स्तुति आराधना -3
यीशु की
आओ आराधना करें खीस्ट यीशु की
1. आओ भूल कर अपने को
सुन्दरता में खो जाएं (यीशु की ) -3
प्रेमी यीशु की
आओ आराधना करें खीस्ट यीशु की
2. उठा कर पवित्र हाथों को
स्तुति प्रशंसा आराधना करें -3
यीशु की
आओ आराधना करें खीस्ट यीशु की
3. वह है हमारी धार्मिकता
और उसमें हमने पाई (पूर्णता ) -3
परमेश्वर की पूर्णता
आओ आराधना करें खीस्ट यीशु की
Song-168 E
न तो बल से न शक्ति से
पर तेरी आत्मा के द्वारा -2
ये पहाड़ टल जाएगा -3
पर तेरी आत्मा के द्वारा
Song - 169 E
(We bring a sacrifice of praise-376)
तारीफ की कुर्बानी हम
प्रभु के घर में लाए हैं -2
और हम चढ़ाते हैं
धन्यवादों की भेंट अपनी
और हम चढ़ाते हैं धन्यवादों की भेंट
Song-170 G
संतोष उमड़ रहा -2
संतोष उमड़ ही रहा
हालेलूयाह, यीशु ने मुझे बचाया
मेरे पाप धो दिया
संताष उमड़ ही रहा
1. रास्ता भटक घूम रहा था
उसी रास्ते में खोया हुआ था -2
फिर भी यीशु प्यार किया
उसने मुझपर रहम किया -2
कितना अच्छा यीशु मुझे
अपना बनाया
2. मन न फिराये हुए लोग
नरक में रोते रहेंगें -2
मैं तो सुंदर स्वर्ग में
नया गीत गाउंगा -2
कितना अच्छा यीशु मुझे
अब तक बचाया
Song - 171 G
(Father I adore you -383)
पिता तेरी आराधना हो
जीवन तुझको सौंपता हूं
प्रेम तुझसे करता हूं
यीशु तेरी आराधना हो
जीवन तुझको सौंपता हूं
प्रेम तुझसे करता हूं
आत्मा तेरी आराधना हो
जीवन तुझको सौंपता हूं
प्रेम तुझसे करता हूं
Song - 172 G
मैं लहू में छिपा हूं -3
शैतान कुछ नहीं बिगाड़ेगा
नहीं बिगाड़ेगा बिगाड़ेगा -3
शैतान कुछ नहीं बिगाड़ेगा
1. आनंद से गाता हूं -3
शैतान कुछ नहीं बिगाड़ेगा
2. यीशु है मेरी चट्टान -3
शैतान कुछ नहीं बिगाड़ेगा
3. वही है शरणस्थान -3
शैतान कुछ नहीं बिगाड़ेगा
4. उसकी करुणा है महान -3
शैतान कुछ नहीं बिगाड़ेगा
Song - 173 Cm
1. परमेश्वर ने ये वचन दिया है-2
सब लोगों पर अपना आत्मा मैं उंडेलूंगा
सारे जवान दर्शन देखेंगे 2
यहोवा का वो दिन आ गया है
युवा दर्शन......देखेंगे -4
2. आओ चलें हम यहोवा के पर्वत पर
उसके भवन में जायें -2
वो हमें अपना मार्ग दिखाएगा
उसके डगर पे सदा हम चलेंगे -2
यहोवा का वो दिन आ गया है
युवा दर्शन......देखेंगे -4
Song - 174 E
प्रभु है -२
मुर्दों में से जी उठा वो प्रभु है
हर एक घुटना झुकेगा
हर एक जुबान मानेगी
कि यीशु प्रभु है
Song - 175 F
महान सामर्थी मेरा प्रभु है
महान सामर्थी प्रभु है -2
उसका झंडा उंचा करो गाते हुए
उसकी हो तारीफ
महान सामर्थी मेरा प्रभु है
महान सामर्थी प्रभु है
आदर के योग्य और महिमा के योग्य
और स्तुति के योग्य वो है -2
यीशु के लोहू से शुद्ध हमें किया है
आत्मा को स्वतंत्र किया है
महान सामर्थी मेरा प्रभु है
महान सामर्थी प्रभु है।
Song - 176 G
(Hosanna - 3, in the highest-350)
होशाना होशाना
आसमानों के आसमान में -2
लेते हम तेरा नाम
गाते तेरा गुनगान
गूंजे दुनिया में तेरा ही नाम
आसमानों के आसमान में
1. महिमा महिमा राजाओं के राजा को -2
2. यीशु यीशु प्रभुओं का प्रभु तू -2
Song - 177 E
(I am happy today -402)
मैं आनंदित हूं -2
प्रभु यीशु में मैं आनंदित हूं
उसने धोया मेरे सब पापों को
इसलिए मैं आनंदित हूं
1. मैं तो गाता हूँ -2
प्रभु यीशु में मैं तो गाता हूं
उसने धोया मेरे सब पापों को
इसलिए मैं तो गाता हूं
2. मैं तो नाचता हूँ -2
प्रभु यीशु में मैं तो नाचता हूं
उसने धोया मेरे सब पापों को
इसलिए मैं तो नाचता हूं
Song - 178 G
(Celebrate -3 the victory-491)
मनाओ मनाओ
यीशु के विजय को मनाओ
उसने किये महान कार्य फिर एक बार -३
यीशु के विजय को
मनाओ
Song - 179 E
उसने दाखरस और तेल उंडेला
मेरी आत्मा को चंगा किया
यरीहो के किनारे अधमुआ पाया
उसने दाखरस और तेल उंडेला
यीशु यीशु यीशु मैंने उसको पा लिया -3
मैंने यीशु को पा लिया
Song - 180 G
1. स्तुति करूंगा मैं प्यारे मसीहा
हाथ अपने उठाकर सदा -4
2. नग्में गाउंगा मैं प्यारे मसीहा
हाथ अपने उठाकर सदा
3. तारीफ करूंगा मैं प्यारे मसीहा
हाथ अपने उठाकर सदा
4. सेवा करूंगा मैं प्यारे मसीहा
हाथ अपने उठाकर सदा
Song - 181 D
(He that is in us is greater-435)
वो जो है मुझमें है उससे महान
जो संसार में रहता है -2
1. क्योंकि उसका आत्मा मुझमें है
इसलिए मैं गाउंगा
यीशु ने है पाई जय और हम
उसके जय में शामिल हैं
2. मृत्यु नर्क और पाप की सामर्थ को
उसने पांव से कुचला है
यीशु नाम है सबसे उंचा नाम
महिमा से वह भरपूर है
Song - 182 F
(Thy loving kindness -455)
जीवन से भी उत्तम तेरी करुणा -2
होंठों से स्तुति करूंगा सर्वदा
तेरे नाम से मैं हाथ उठाउंगा
(हाथ उठाउंगा प्रभु
तेरे नाम से मैं हाथ उठाउंगा 2)
Song - 183 G
(Never no never -349)
कभी न कभी यीशु को छोड़ो न -2
कभी -4 कभी भी नहीं
यीशु को छोड़ो न -2
Song - 184 B
अपनी चिंता उसी पर डाल दो
क्योंकि उसको तुम्हारा ध्यान है-2
उंचे उंचे यीशु उंचे उंचे -4
नीचे नीचे शैतान नीचे नीचे नीचे
नीचे नीचे शैतान नीचे नीचे
Song-185 G
(Alive-3 forever more - 379)
जिन्दा जिन्दा हमेशा जिन्दा है
मेरा यीशु जिन्दा है हमेशा जिन्दा है
जिन्दा जिन्दा हमेशा जिन्दा है
मेरा यीशु जिन्दा है
गाओ हल्लेलूयाह -2
मेरा यीशु जिन्दा हमेशा है
गाओ हल्लेलूयाह -2 मेरा यीशु जिन्दा है
Song-186 D
(झंडा है, प्रेम का, प्रेम का
मेरे दिल से लहराता -2 ) -2
राजा यीशु मेरे दिल में है
इसे उठाओ दिल से गाओ
सारा जग जाने -3
इसे उठाओ दिल से गाओ
सारा जग जाने
राजा यीशु मेरे दिल में है।
Song - 187 A
हट गया -3
मेरे सब गुनाह का बोझ हट गया
सब गुनाह मिटते हैं
खून के चश्मे से
धुल गया, मिट गया, हट गया
मेरे सब गुनाह का बोझ हट गया
उसने रोटी ली और तो
Song-188 G
ओ छलके - 2
ओ छलके मेरा मन
मैं नाचूंगा मैं गाउंगा मुझे बचाया
कोई समझे या न समझे
मैं कैसे चुपें रहूं
ओ छलके छलके छलके छलके
छलके दिन और रात
Song - 189 G
मुझे तो आजाद यीशु ने किया -3
ओ गाओ हालेलूयाह मैं तो हूं आजाद
1. यीशु तू अद्भुत है -3
मेरी आत्मा के लिए
2. तारीफ हालेलूयाह -3
हालेलूयाह हो तारीफ
3. यीशु तू अच्छा है -3
मेरी आत्मा के लिए
Song - 190 G
प्रभु यीशु अच्छा है मेरी रक्षा करता है
आंखों की पुतली समान
प्रभु यीशु अच्छा है मुझसे प्यार करता है
मां के प्यार से महान है
उसकी कृपा हर दिन मेरे साथ रहे
कमजारी को वो शक्ति से भर दे
नित्य जीवन मुझको वो दे
(इसीलिए यीशु पर में आशा रखूंगा
वो ही मेरा सृजनहार है -2)
Song - 191 E
हां हां मुझे सिर्फ यीशु चाहिए
हां हां मुझे उसका प्यार चाहिए
हां हां मुझे सिर्फ स्वर्ग चाहिए
हां हां जीवन मुकुट मुझको चाहिए
न न शैतान तू मुझे न चाहिए
न न तेरी वो दुनिया चाहिए
न न तेरे वो सुख चैन चाहिए
न न तेरी मुझे मदद ही चाहिए
हां हां मुझे सिर्फ यीशु चाहिए
हां हां मुझे उसका प्यार चाहिए
हां हां मुझे सिर्फ स्वर्ग चाहिए
हां हां जीवन मुकुट मुझको चाहिए
Song - 192 D
दाउद की नाई नाचते हुए
अब्बा की स्तुति करुंगा
1. प्रभु की सामर्थ से भरपूर होकर
अब्बा की स्तुति करूंगा
2. पवित्र आत्मा से भरपूर होकर
अब्बा की स्तुति करूंगा
3. मेरे लिए सबकुछ करने वाले
उस अब्बा की स्तुति करुंगा
Song - 193 G
(Celebrate - 3 the victory-420)
खुशियां मनाएं - 2 यीशु ने जय दी है -2
उसने किए महान कार्य फिर एक बार -3
खुशियां मनाएं प्रभु
1. जय जय गाएं -2 यीशु ने जय दी है
उसने किए महान कार्य फिर एक बार
जय जय गाएं प्रभु में
2. ताली बजाएं -2 यीशु ने जय दी है
उसने किए महान कार्य फिर एक बार
ताली बजाएं प्रभु में
3. झूमें नाचें गाएं -2 यीशु ने जय दी है
उसने किए महान कार्य फिर एक बार
झूमें नाचें गाएं प्रभु में
Song - 194 G
(How you bless my life - 472)
प्रभु मेरा जीवन तू ने
कितनी आशीषों से भरा
इसलिए मैं कहता हूं प्रभु से प्यार है
इसलिए मैं कहता हूं प्रभु से प्यार है मुझे
और उंचा उंचा तेरा नाम रहे
Song - 195 G
(You are crowned with many-505)
तू मुकुटों से सुशोभित है
सबपे धार्मिकता से राज्य करता है
तू मुकुटों से सुशोभित है
वचन से ही सबको बढ़ाता है
सामर्थ्य और महिमा में तू राज्य करता
धरती और स्वर्ग का तू प्रभु पिता
तू सबका प्रभु है - 2
Song -196 G
(Let your Spirit rise within me)
तेरी आत्मा मेरे दिल में हो -2
पैरों को नाचने को
दिल को खुश होने को
बना होंठों को तेरी स्तुति गाने को
सिर्फ तू ही महान ईश्वर
स्तुति के योग्य है
Song-197 F
(Though we are many)
जौभी हम बहुत हैं फिर भी एक देह हैं
एक देह हैं हम यीशु में
एक विश्वास प्रभु यीशु में
बांधता एक उद्देश्य में
एक आशा एक परमेश्वर में
एक पिता सबके उपर
Song - 198 G
(He is the King of kings - 348)
वो राजाओं का राजा
वो प्रभुओं का प्रभु
उसका नाम यीशु
यीशु यीशु यीशु
वो मेरा राजा
Song - 199 E
1. पहले तुम ढूंढ़ो ईश्वर का राज्य,
और उसकी धार्मिकता,
और ये सब चीजें तुमको मिलेगी,
हालेलू हाल्लेलूयाह ।
को.: हालेलूयाह -3 हालेलू, हाल्लेलूयाह ।
2. सिर्फ रोटी से कोई जीयेगा नहीं,
पर हर एक शब्द से जो,
परमेश्वर ही के मुंह से आता है,
हालेलू, हाल्लेलूयाह ।
3. मांगो तो तुमको दिया जायेगा,
ढूंढ़ो तो पाओगे,
द्वार खटखटाओगे तो खोला जायेगा,
हालेलू, हाल्लेलूयाह ।
Song - 200G
कितना महान परमेश्वर - 3
जिसकी सेवा करते हम
1. आओ तालियां बजाएं हम -3
प्रभु की स्तुति करें हम
2. अपने हाथों को उठाएं हम -3
प्रभु की स्तुति करें हम
3. अपने हाथों को मिलाएं हम -3
प्रभु की स्तुति करें हम
4. आओ झूमें नाचें गाएं हम -3
प्रभु की स्तुति करें हम
Song - 201 F
(The Lord reigneth-418)
वो राज्य करता -2
धन्य हो प्रभु का नाम
क्योंकि प्रभु हमारा सर्वशक्तिमान
महिमा में राज्य करता है
वो राज्य करता -2
महिमा हो प्रभु के नाम की
देखो परमेश्वर को जो सबका राजा है
वो महिमा में राज्य करता है
Song - 202 Fm
हो लेंगे हम यीशु के संग
जिसने दिया है पापों से मुक्ति
धन्य हो उसका नाम
1. मार्ग सत्य जीवन यीशु ही है
जो उस पर विश्वास रखे
अनंत जीवन वो पाये
2. जीवन की रोटी यीशु ही है
जो उसे खायेगा
वो कभी न मरेगा
Song - 203 Em
1. वो मेरा राजा -3 यीशु की जय -2
2. ओ हालेलूयाह -3 यीशु की जय -2
3. वो मेरा हमदम -3 यीशु की जय -2
4. वो मेरा सबकुछ -3 यीशु की जय -2
5. वो आने वाला -3 यीशु की जय -2
Song - 204 C
(Never no never-349)
कभी भी यीशु न छोड़ेगा
कभी भी यीशु न त्यागेगा
कभी भी यीशु के लोग
लज्जित नहीं होंगे
Song - 205 F
स्तुति आराधना उपर जाती है
आशीष देखो नीचे आती है -2
प्रभु हमारा कितना महान
देखो वो हमसे करता है प्यार
हालेलू हालेलूयाह
Song-206 F
खुशी खुशी मनाओ -4
बोलो बोलो मसीहा की जय जय जय
मेरे लिए आया मेरे लिए जीया -2
मेरे लिए यीशु ने दुख उठाया -2
मेरे लिए मारा गया
मेरे लिए गाड़ा गया
मेरे लिए फिर जी उठा मेरा है मसीह
मैं मसीह का
हम मसीह के
खुशी खुशी मनाओ..
Song-207
चट्टान के मधु से मीठा -२
प्रभु चट्टान के मधु से मीठा है
चखकर देखो प्रभु भला है
प्रभु चट्रान के मधु से मीठा है
Song - 208 E
1. करते हैं तेरी हम स्तुति
हृदय की गहराईयों से -2
यीशु तू ही है तू ही है हमारा प्रभु
कोः महिमा हो तेरी -4
2. आत्मा और सच्चाई से
तेरी आराधना करें -2
उंचा और उंचा
सबसे उंचा रहे तेरा नाम -2
Song - 209 G
को: शैतान का सामना करो भागेगा
वह तो पहले से हारा हुआ
1. वचन को थामे रहो भागेगा -3
वह तो पहले से हारा हुआ
2. यीशु के नाम से बोलो भागेगा -3
वह तो पहले से हारा हुआ
3. यीशु की स्तुति करो भागेगा -3
वह तो पहले से हारा हुआ
Song-210 G
को: यीशु नाम की जय जय हो -4
1. उसके कोड़े खाने से मैं चंगा हुआ
यीशु नाम की जय जय हो -2
२. उसके लोहू बहने से मैं चंगा हुआ
यीशु नाम की जय जय हो -2
Song - 211 E
परमेश्वर की सहायता से मैं
उसके वचन की प्रशंसा करूंगा
यहोवा की सहायता से मैं
उसके वचन की प्रशंसा करूंगा
मैं न डरूंगा - 2
मैंने परमेश्वर पर भरोसा रखा है
मैं न डरूंगा
Song - 212 F
(I will enter His gates-331)
उसके फाटको में प्रवेश करूंगा धन्यवाद के साथ
उसके आंगनों में स्तुति करूंगा
मैं कहूंगा यह दिन यहोवा ने बनाया
मैं खुश हूं कि आनंदित किया
आनंदित किया मुझे आनंदित किया
मैं खुश हूं कि आनंदित किया
Song - 213 A
(Our heart our desire - 436)
मेरा दिल मेरी चाह
सारी पृथ्वी तेरी आराधना करे
मेरी पुकार मेरी दुआ
पृथ्वी के छोर तक तेरी स्तुति गाएं
सामर्थी स्वर में एक साथ
सारी जाति और जीभ आनंदित हो
मेरा दिल मेरी चाह
सारी पृथ्वी तेरी आराधना करे ।
Song - 214 E
(Holy, holy, holy Lord-422)
पवित्र पवित्र पवित्र
प्रभु सामर्थी सर्वशक्तिमान
धरती और स्वर्ग तेरी महिमा से भरपूर है
होशाना होशाना सबसे उंचे में - 2
Song - 215 E
(You are my God - 423)
मेरा परमेश्वर मेरा राजा
तू मेरा स्वामी मेरा सबकुछ
तू मेरा प्रभु इसलिए गाता हूं
हालेलूयाह -4
Song - 216 Cm
(You are my hiding place - 424 )
तू मेरा शरणस्थान
तू भरता दिल मेरा उद्धार के संगीत से
जब मैं कभी घबराता भरोसा रखूंगा
मैं सदा तुझ पर
कमजोर कहे मैं हूं बलवान
मेरे प्रभु के सामर्थ में भरोसा रखूंगा
Song - 217 D
मेरा दिल तेरी आत्मा के मंदिर में हो
मेरी आत्मा तेरे अनुग्रह भरपूर हो
मुझको एक पवित्र घर तू बना
जहां तेरी आत्मा खुश हो रहने को
प्रभु मैं तेरी महिमा को जानूं
चढ़ाना चाहता स्तुति का बलिदान
इस मंदिर को भर तेरी आत्मा से प्रभु
इस मंदिर को भर
तेरी आत्मा से फिर एक बार
Song - 218
प्रभु का प्रेम महान है
दिल में हमेशा वो है
उसमें हम सदा आनंदित हैं
वही जय हमें दिलाता
हल्लेलूयाह सदा प्रभु के लिए गाएंगे
हल्लेलूयाह स्तुति महिमा उसे ही देंगे
Song - 219 G
(The victory is mine - 388)
जय मेरी है जब युद्ध यहोवा का है
होशाना होशाना
दुश्मन न टिकेगा जब स्तुति उसकी हो
होशाना, होशाना। -2
जब डर शंका तुम्हें घेर ले
और दुश्मन होंगे करीब
बोलो यीशु जो है मुझमें महान है उससे
जो जग में रहता है।
जय मेरी है जब ....
होशाना जय उसने पाई है।
होशाना मेरे सारे दुश्मनों पर
होशाना हाथ उठाके स्तुति करें
होशाना उसके नाम में जय पाएंगे।
जय मेरी है जब.......
होशाना, होशाना - 3
Song - 220 G
(Jesus name above all names-321)
यीशु सब नाम से श्रेष्ठ नाम
सुंदर उद्धारक, महिमामय प्रभु
इम्मानुएल प्रभु साथ है
धन्य छुड़ानेहार, जीवित वचन
Song-221 G
(Everybody ought to know - 313)
सबको जानना चाहिए -3
यीशु है कौन।
वह सबसे खूबसूरत फूल है
वह चमकीला सितारा
वह दस हजार से खूबसूरत
सबको जानना चाहिए।......
Song - 222 G
(It's a great thing to praise-365)
1. उसकी स्तुति करना अच्छी बात है -3
यीशु की ज्योति में
को०: चल, चल, चल, चल ज्याति में यीशु की ज्योति में
2. उसे प्यार करना अच्छी बात है -3
यीशु की ज्योति में
3. उसकी सेवा करना अच्छी बात है -3
यीशु की ज्योति में
Song-223 G
हालेलूयाह -8
क्योंकि दूल्हा जल्दी आने वाला है।
1. हो तैयार, हो तैयार उसके लोगो -3
क्योंकि दूल्हा जल्दी आने वाला है।
2. अपनी आत्मा से भर दे प्यारे यीशु -3
क्योंकि दूल्हा जल्दी आने वाला है।
Song-224 G
रक्तम जयम - 7
1.यीशु मेरा चरवाहा है -3
बोलो है न! - हां।
2. यीशु मेरा मुक्तिदाता है -3
3. यीशु मेरा शान्तिदाता है -3
4. यीशु मेरा आनंद है -3
5. यीशु मेरा ताकत है -3
Song-225 D
(Jesus in the inside - 316)
कुछ है जो मेरे भीतर,
काम करता है वो बाहर
जीवन मेरा बदल गया -2
हालेलूयाह,
कुछ है जो मेरे भीतर,
काम करता है वो बाहर
जीवन मेरा बदल गया
ओ मेरा जीवन बदल गया।
वचन है मेरे भीतर ....
यीशु है मेरे भीतर ......
Song-226 F
(I exalt thee O Lord- 334 )
तेरी स्तुति हो -3 ओ प्रभु -2
सर्वोच्च तू प्रभु पृथ्वी के उपर
सारे देवों से बढ़कर स्तुत्य है -2
Song - 227 Gm
(Make a joyful noise unto the Lord)
आनंद की आवाज प्रभु की करो
वो स्तुति योग्य है।
आत्मा से गाओ ताली बजाओ
प्रभु की स्तुति करो।
योग्य योग्य वो स्तुति योग्य है
हालेलूयाह, प्रभु की स्तुति करो ।
Song-228 F
(If my people who are called)
मेरे लोग जो, (echo)
मेरे कहलाते हैं, (echo)
दीन होकर बिनती करें
अपनी बुरी चालों से फिरें
मेरे लोग जो, (echo)
मेरे कहलाते हैं, (echo)
दीन होकर बिनती करें
मेरे दर्शन के खोजी हों
मैं स्वर्ग से सुन लूंगा. (echo) - 2
मैं स्वर्ग से सुन लूंगा
उनके देश को पहले-सा कर दूंगा ।
उसके लोग जो, (echo)
उसके कहलाते हैं, (echo)
दीन होकर बिनती करें
अपनी बुरी चालों से फिरें
उसके लोग जो, (echo)
उसके कहलाते हैं, (echo)
दीन होकर बिनती करें
उसके दर्शन के खोजी हों
वह स्वर्ग से सुन लेगा (echo) - २
वह स्वर्ग से सुन लेगा
उनके देश को पहले सा- कर देगा।
Song - 229 G
(Thou are worthy great Jehovah- 343)
तू है योग्य, महान यहोवा
तू है योग्य, सामर्थी प्रभु
तू है योग्य, अब्बा पिता
तू है योग्य, प्रभु का मेमना
Song - 230 D
यीशु मेरा हाथ न छोड़ेगा - 2
आंधी आने से बड़ा तूफान आने से
यीशु मेरा हाथ न छोड़ेगा
1. मैं भी उसका हाथ न छोडूंगा - 2
बड़ी आंधी आने से बड़ा तूफान आने से
मैं भी उसका हाथ न छोडूंगा
2. आप भी उसका हाथ न छोड़िये -2
बड़ी आंधी आने से बड़ा तूफान आने से
आप भी उसका हाथ न छोड़िये
3. मेरा दीया जलता रहेगा - 2
बड़ी आंधी आने से बड़ा तूफान आने से
मेरा दीया जलता रहेगा
Song-231 A
आत्मा मंडलाता -4
पेन्तीकोस्त दिन समान
आत्मा मंडलाता
1. अंधे देखते हैं -4
यीशु मसीह के नाम से अंधे देखते हैं
2. लंगड़े चलते हैं -4
यीशु मसीह के नाम से लंगड़े चलते हैं
3. गूंगे बोलते हैं -4
यीशु मसीह के नाम से गूंगे बोलते हैं
4. पापी क्षमा पाते -4
यीशु मसीह के नाम से पापी क्षमा पाते
Song - 232 D
प्रभु है प्रभु है
यीशु शान्ति देने वाला प्रभु है
1. पंखों में छुपाया मुझको बचाया
संकट से छुड़ाने वाला है
2. मेरे लिए मरा तू मेरे लिए जीया तू
मेरे लिए आने वाला है
Song- 233 F
1. वो जल्दी आता हालेलूयाह -4
कोः और हर एक घुटना झुकेगा
हर जुबान कहेगी प्रभु है प्रभु है
2. वो शक्ति देता हालेलूयाह -4
3. वो क्षमा करता हालेलूयाह -4
4. ज्याति देता हालेलूयाह -4
5. वो चंगा करता हालेलूयाह -4
Song-234 F
(Worthy you are worthy - 453)
1. योग्य तू है योग्य
राजाओं का राजा तू है योग्य
है योग्य तू है योग्य
प्रभुओं का प्रभु आराधना करूं
2. पवित्र तू है पवित्र
राजाओं का राजा तू है पवित्र
पवित्र तू है पवित्र
प्रभुओं का प्रभु आराधना करु
3. यीशु तू है यीशु
राजाओं का राजा तू है यीशु
यीशु तू है यीशु
प्रभुओं का प्रभु आराधना करूं
Song - 235 F
(Worship the Lord -458)
स्तुति करो - 2
स्तुति करो परमेश्वर की
स्तुति करो तुम स्वर्ग में
स्तुति करो पृथ्वी पर
स्तुति करो मंदिर में
यीशु यीशु तेरी स्तुति हो -2
महिमा हो -2
महिमा हो परमेश्वर की
महिमा हो स्वर्ग में
महिमा हो पृथ्वी पर
महिमा हो मंदिर में
यीशु यीशु तेरी महिमा हो -2
Song – 236_F
क्रूस का झंडा,
मसीह के नाम में ले के चलें
विश्वास के साथ -2
समुद्रों में भी मार्ग है निकालता
आंधियों को भी शांत है करता -2
गाएंगे झूमेंगे क्लेशों में
हल्लेलूयाह गाएंगे क्लेशों में
Song - 237 Gm
भाई बहन विश्वास कर
हर दिन यीशु के नाम पर
कभी नहीं तुझको वो छोड़े
तेरी सदा रक्षा करे -2
तेरी वो ढाल -2 (echo)
हर कदम - 2 (echo)
तेरा वो खयाल -2 (echo)
रखे हर दम -2 (echo)
शरण स्थान गढ़ वो तेरा है -2
Song - 238 F
स्वर्ग की ओस तू मेरी आत्मा पर बरसने दे
स्वर्ग की ओस अब मुझ पर बरसा दे
हे पवित्र आत्मा मुझ पर कब्जा कर
स्वर्ग की ओस तू मुझ पर बरसा दे
1. आउं जब तेरे सम्मुख प्रकाशित मुझे कर
अपने आनन्द से तू मुझको भर
हे पवित्र प्रभु मुझ पर हो अति कृपाल
अपने हाथों से मुझको संभाल
2. संकट की घड़ी में जब पुकारूं मैं तुझे
मुझ पर अपनी करूणा बरसा
हे परमेश्वर मुझे कभी अकेला मत छोड़
हो उपस्थित हरदम मेरे साथ
Song-239 Fm
तू पवित्र पवित्र है -2
तू सच्चा है प्रभु, तू झूठा नहीं है
तू पवित्र पवित्र है।
1. तू सामर्थी भययोग्य है
तू स्वर्गों के स्वर्ग में है।
तू सच्चा है प्रभु ........
2. तू करूणानिधान है प्रभु
तू अत्यन्त महान है प्रभु
तू सच्चा है प्रभु .......
3. तू अधर्मों को क्षमा करता है
सारे रोगों को चंगा करता है।
तू सच्चा है प्रभु .......
Song - 240 Bm
(As David did - 490)
1. जैसे दाउद आत्मा में नाचता था
हम भी नाचेंगे गाएंगे,
अपने प्रभु के सामने।
2. जैसे मरियम ने खंजड़ी बजाई थी
हम भी ताली बजाएंगे,
अपने प्रभु के सामने।
3. जैसे यहोशू ने यरीहो में किया,
हम भी फतह पाएंगे,
अपने प्रभु के सामने ।
4. जैसे यहूद्रा ने उस जंग में किया,
हम भी खुशी से गाएंगे,
अपने प्रभु के सामने ।
Song-241 Gm
(When the Spirit of the Lord)
1. जब आत्मा प्रभु का मंडलाएगा,
मैं स्तुति करूंगा -2
मैं स्तुति करूंगा दाउद की तरह -2
2. जब आत्मा प्रभु का मंडलाएगा,
मैं ताली बजाउंगा..........
3. जब आत्मा प्रभु का मंडलाएगा,
मैं गाउंगा.............
4. जब आत्मा प्रभु का मंडलाएगा,
मैं नाचूंगा.............
5. जब आत्मा प्रभु का मंडलाएगा,
मैं प्रार्थना करूंगा..........
Song -242 Bm
हे यहोवा के सब सेवको सुनो -2
तुम जो रात रात को यहोवा के भवन में
खड़े रहते हो,
यहोवा को धन्य कहो -4
उसके नाम को धन्य कहो -2
आशीष वो देवेगा -4
उसके नाम को धन्य कहो -2
Song - 243 F
(My heavenly Father)
मेरा बाप आसमानी,
चाहे उसके जैसा मैं बनूं
मेरे भाई जैसा नहीं,न गहरे मित्र समान
मेरा बाप आसमानी, चाहे उसके जैसा मैं बनूं
इसलिए,
मैं उसके जैसा बनूंगा, हू हू -2
चिन्ता नहीं मुझे क्या ये दुनिया कहे
पर मैं उसके जैसा बनूंगा।
कुछ लोग ये न चाहें,
पर मैं उसके जैसा बनूंगा
वो है सृष्टिकर्ता,और सामर्थ भी उसकी है
मेरा बाप आसमानी,
चाहे उसके जैसा मैं बनूं
इसलिए.......
Song - 244 G
हम बदल जाते यीशु न बदलता
हम भूल जाते यीशु न भूलता -2
दुख में हों, कष्ट में हों,
शोक विलाप में हों,
यीशु नहीं छोड़ता, हमेशा रहता साथ।
ल ल ल ल ल ................
सादरी भाग
Song-245 Em
जनम जुगा ले जनम जुगा लगीन -2
प्रभु यीशु तोंय मोके चुनाले
जनम जुगा ले जनम जुगा लगीन
1. समुझ से बाहर प्रभु तोर दया -२
हमर लगीन
जीवन पुथी में मोर नाम चढ़ाले
2. कोनो नहीं दिसत दुनिया में भेल राति -2
कने जाथी
प्रभु यीशु तोंय मोके धराले
3. मोर जीवे रौर केर कहल वचन है -2
छोड़ब नहीं
चाहे दुनिया कोनो बटे जाए
Song -246 G
जीवन डहर यीशु हेके मोर
जीवन डहर मसीह हेके मोर
डहर डहर ले चलेला -2
1. प्रभु यीशु कहेला रे
मार्ग सत्य जीवन मोहे हेकों -2
2. प्रभु यीशु कहेला रे
जीवन केर ज्योति मोहे हेकों -2
3. प्रभु यीशु कहेला रे
भला चरवाहा मोहे हेकों -2
4. प्रभु यीशु कहेला रे
स्वर्ग केर दुरा मोहे हेकों -2
Song -247 Dm
आवा रे -2 ले लेवा जीवन पानी मसीहा से
आवा रे ले लेवा जीवन पानी मसीहा से
बिना सोचे न करा आना कानी -2
1. भूखे को यीशु मसीह
आत्मिक भूख मिटालक
प्यासे को यीशु मसीह
जीवन जल पिलालक
यीशु से कर ले मेहमानी मेहमानी रे
2. बहिरों को यीशु मसीह शब्द सुनाक
अंधों को यीशु मसीह दृष्टि दान दान देलक-2
यीशु से कर ले मेहमानी मेहमानी रे
3. लाजर को यीशु मसीह कब्र से जिलालक
सरदार बेटी को यीशु मुर्दों से जिलालक -2
यीशु से कर ले मेहमानी मेहमानी रे
Song -248 E
यीशु आलक जीवन के मोर बदइल देलक -2
यीशु आलक यीशु आलक
यीशु आलक जीवन के मोर बदइल देलक
1. अपन पाप के जीवन में
जब मोय जीयत रहों
अपन चिंता केर जीवन में
रोज मोंय मोरत रहों -2
2. अपन बीमारी में
नहीं रहे कोई बचवईया
अपन बाथा में
नहीं रहे छुटकारा देवईया -2
Song - 249 C
बादलों में हमारा यीशु आएगा
बादलों में हमारा मसीह आएगा -2
यीशु आएगा
(दूतों के संग आएगा
संतों के संग आएगा -2)
1. बाईबल गवाही है दूतों की वाणी है -2
जिस तरह यीशु उपर गया है
उसी तरह आएगा -2
2. यीशु की आज्ञा है प्रभु की वाणी है -2
हम भी प्रतिक्षा करें सदा
यीशु का करें इंतजार -2
Song-250 Em
को आत्मा मेरे दिल में आओ -2
1. आकर अपनी शक्ति दे दो-2
2. आकर अपनी ज्याति दे दो -2
3. आकर अपनी शान्ति दे दो -2
4. आकर अपना ज्ञान दे दो -2
5. आकर अपना दीप जला दो -2
Song -251 Fm
1. भज लो अपने प्रभु का नाम प्रभु का नाम - 2
कोः वो है स्वामी अंतरयामी
पावन उसका नाम -2
पावन उसका नाम -2
2. भज लो अपने पिता का नाम पिता का नाम - 2
3. भज लो अपने यीशु का नाम यीशु का नाम -2
4. भज लो पवित्र आत्मा का नाम आत्मा का नाम -2
Song-252 Fm
मसीही जीवन सुगंधित जीवन -2
सारे जगत को सुगंधित करता
सारे जगत को -2
1. मसीही जीवन आशीषित जीवन - 2
2. मसीही जीवन प्रार्थना का जीवन -2
3. मसीही जीवन आनंदित जीवन -2
4. मसीही जीवन शान्ति का जीवन -2
Song-253 Fm
1. तेरा वचन प्रभु मेरे लिए मेरे लिए -2
कोः पांव का दीपक है रात का दीपक है
मेरा उजाला तेरा वचन -2
2. तेरी कृपा प्रभु मेरे लिए मेरे लिए -2
3. तेरी शान्ति प्रभु मेरे लिए मेरे लिए -2
4. तेरी दया प्रभु मेरे लिए मेरे लिए -2
Song - 254 Gm
को: तोरे नाम मोर दिल में छपल आहे
तोरे नाम मोर हाथे खोदल आहे -2
कहियो नी भुलाबों कहियो नी छोड़ाबों
कहियो नी बिसराबों -2
1. जनम जुग से तोके मोंय चुनालों
आयो कैर गतरे से
तोके मोंय जनलों तोके मोंय चिन्हालों
तोर जनम पहले से -2
2. अपन जनमाल पोसल बेटा के
आयो नी भुलाएला
अपन बढ़ाल सुन्दर बेटी के
आबा नी बिसराएला -2
3. का ठेकान जन्माल पोसल बेटा के
आयो भुलाए देवी
का ठेकान जन्माल सुन्दर बेटी के
आबा भुलाए देवी -2
Song - 255 Em
जीवन झरिया निर्मला पानी
कहां से आवे झरना पानी
कहां से आवे झरना -2
1. छोटे मोटे टोंगोरी कलवरी टोंगोरी
बीच पहाड़े -2
जीवन झरिया मसीह केर लोहू रे
कहां से आवे झरना ......
2. झिलीमिली बगाईचा हरियारो बगाईचा
नदिया किनारे। -2
जीवन झरिया...........
3. उँचा नीचा धारा बड़ा रे मझधारा
कलराव करे। -2
जीवन झरिया..........
4. चरियो कोना बहे बड़ा रे सुंदरी
पापी के पुकारे। -2
जीवन झरिया..........
5. धोई के लेउ छमा पापीमय जीवन से
प्रभु पुकारे। -2
जीवन झरिया
.
Song – 256_Fm
1. ईश्वर केर वचन में दुनिया केर मुक्ति आहे -2
कोः उके तोहरे फूल लेखे गुंथा भाई मन
उके तोहरे माला लेखे पिंधा बहिन मन-
2. ईश्वर केर वचन में दुनिया केर जीवन आहे -2
उके तोहरे..........
3. ईश्वर केर वचन में दुनियां केर शांति आहे -2
उके तोहरे..........
Song-257 E
1. जीवन केर समुदर में हायरे धरम डोंगा-2
को : हायरे धरम डोंगा
चले लगल धीरे धीरे
हायरे धरम डोंगा चले लगल रसे रसे
2. मुक्ति जे मिली एहे धरम डोंगा में -2
3. पाप क्षमा मिली एहे धरम डोंगा में -2
4. न डराबा प्रभु हेकाएं डोंगा खेवैया -2
Song - 258 E
चइर दिन केर जिन्दगानी में -2
अइसन डगर चलू भाई
अइसन डगर चलू बहिन
( कि इस्ट देखी कही,कि कुटुम्ब देखी कही
ई भाई केर चलन अच्छा है
ई बहिन कतई सुन्दर है -2)
1. मसीहा केर चरण धुलि से -2
अइसन घर बनल जाए
कि ईश्वर केर मंदिर कहाए
कि टोला - पाड़ा सोभे, केर देखी करी कही
उ घर केकर होवेला
जे ढेर दूर से चमकेला
2. जिन्दगी तोर प्रभु मसीह में -2
घुल मिल के अइसन बनल जाइ
कि अनकर ले नमूना कहाय
(कि जेकर नजर उठी, सेहे देखी कही
ई भाई केर जइसन होवे ले
जीव हमर तरसेला -2)
Song - 259 E
आईज मोके बोलाथे यीशु राजा हो
आईज मोके बोलाथे मसीह राजा हो
प्रेम से बोलाथे दुलार से बोलाथे -2
1. आलस विश्वासी न होवा हो -2
पाप में गिर जाबा समुदर में डुइब जाबा -2
2. मन के साफा कर के घुइर आवा हो -2
प्रभु बोलाथे यीशु मसीह बोलाथे -2
3. पाप काम छोइड़ के घुइर आवा हो -2
प्रभु बोलाथे यीशु मसीह बोलाथे -2
Song 260 D
मनवा रे करी भावना
चिर दिन केर जिंदगानी है
सेहो न कभी अपना
मनवा रे
1. जाईत पाईत बड़ छोट केर डींग हंकैना
राउरे हेकी मनवा सके भुला ना -2
मनुख जनम गवां ना -2
2. जे घर से माय बाप गुरूक मान घटी गेल
से घर से ईश्वर हो उठी चली गेल
कहे अईसन भावना अरे मुरख मनवा
बिरधा है स्वर्ग सपना -2
Song - 261 Fm
यीशु में बने रहो मसीह में बने रहो
हरी हरी पत्तों के समान
नीले नीले फूलों के समान -2
1. उद्धार पावल भाई बहिन
यीशु केर डाली है मसीह केर डाली है -2
2. आत्मा पावल भाई बहिन
यीशु केर डाली है मसीह केर डाली है -2
3. सामर्थ पावल भाई बहिन
यीशु केर डाली है मसीह केर डाली है -2
4. वचन सुनल भाई बहिन
यीशु केर डाली है मसीह केर डाली है -2
5. विश्वास करल भाई बहिन
यीशु केर डाली है मसीह केर डाली है -2
Song - 262 E
यीशु मोके प्यार करेला
अनंत जीवन डहरे- डहरे
मसीह मोके प्यार करेला -2
1. बाइबल पइढ़ के
यीशु के पाओना पाओना
बाइबल पढ़ के यीशु के पाओना -2
2. बिनती कर के
यीशु के पाओना पाओना
बिनती कर के यीशु के पाओना
3. गिरजा जाए के
यीशु के पाओना पाओना
गिरजा जाए के यीशु के पाओना -2
4. गवाही देइ के
यीशु के पाओना पाओना
गवाही देइ के यीशु के पाओना
5. उपवास रइख के
यीशु के पाओना पाओना
उपवास रइख के यीशु के पाओना
Song-263 Fm
हो प्रभु का वचन
मत्ती, मार्क, लूका, योहन, प्रेरित 2
रोमी, कुरिन्थि, कुरिन्थि
मत्ती, मार्क, लूका, योहन, प्रेरित 2
1. गलति, इफिसी, फिलिपि, कुलुस्सि -2
2. थिस्स्लुनि, थिस्स्लुनि, तिमुथि, तिमुथि -2
3. तीतुस, फिलेमोन, इब्रानी, याकूब 2
4. पतरस, पतरस, यूहन्ना, यूहन्ना 2
5. यूहन्ना, यहूदा प्रकाशितवाक्य -2
Song - 264 Em
जीवन केर नदिया के
ई पार उ पार कैसे जाबों -2
1. भरल नदिया डोंगा न पुलिया
नदिया के पार कैसे जाबों -2
यीशु केर क्रूस के डोंगा
मोंय बना के चईल जाबों -2
2. अंधरी रतिया दिया न बतिया
रतिया के पार कैसे जाबों -2
बाइबल केर वचन से दीया
मोंय बराए के चईल जाबों- 2
3. बन पतरिया नहीं डगरिया
पतरा के पार कैसे जाबों -2
बाइबल केर वचन से डहर
मोंय बना के चहल जाबों -2
Song-265 Dm
स्वर्गीय दूत मन हालेलूयाह गावैना -2
हालेलुयाह हालेलूयाह वचन सुनाएना -2
1. विश्वास करल भाई मन हालेलूयाह गावैना -2
हालेलूयाह हालेलूयाह वचन सुनाएना 2
2. उद्धार पावल भाई मन ....
3. चंगाई पावल भाई मन ....
4. वचन पावल भाई मन ....
5. आत्मा पावल भाई मन ....
Song - 266 E
हे प्रभु बोलाथी रौरे के सुनुनी
बिहान सांझ लेवों तोहर नाम के -2
हमर जीवे डेरा करुनी
बिहान सांझ लेवों तोहर नाम के -2
1. ई माटी केर काया माटी ही तो है
जेके रौरे ही सिंगराली है
सुंदर काया के मोके देली प्रभु
सुंदर जीव के भी दे देउ प्रभु
बिहान सांझ ........
2. ई हमर जिन्दगानी रौरे केर बिना
प्रभु मरल जुन है -2
ई हमर काया में अपने केर मन लेखे
हमर जीवन के पिंधाय देउ प्रभु
बिहान सांझ.......
3. जनम जुगा खातिर रौरे प्रभु हम
माइन लेली है -2
जे बाटे चाहिला मोके लेउ चलुनी
रौरे केर चरण में रहेक देउ प्रभु
बिहान सांझ.......
Song-267 Gm
1. चांद टली सूरज टली सोभे टली जाई हो-2
को: ईश्वर केर हीरा मोती वचन
एको बिन्दु एको कड़ी कभी नी टली 2
2. पहाड़ गिरी पर्वत गिरी
सोमे गिरी जाई हो -2
3. आकाश डोली धरती डोली
सोभे डोली जाई हो -2
Song-268 Dm
को: लिखल आहे पतई पतई में
तोर नाम प्रभुवर -2
हाय मय कईसन भुलाबों
गावे लागल मैना पंछी रे
तोर नाम प्रभुवर 2
हाय मोय कैसन भुलाबों ।
1. बिहान केर इंजोत देखोना तो
(तोरे याइद आवेला 2) -2
लिखल आहे किरन किरन में
तोर नाम प्रभुवर -2
हाय मोंय.....
2. बगइचा केर सुमन देखोंना तो
(तोरे याइद आवेला 2) -2
लिखल आहे सुमन सुमन में
तोर नाम प्रभुवर 2
हाय मोंय ......
3. देखोंना जब चांद तरिगन तो
(तोरे याइद आवेला 2) -2
लिखल आहे चांद चांद में
तोर नाम प्रभुवर -2
हाय मोंय ......
4. देखोंना जब पहाड़ नदिया तो
(तोरे याइद आवेला -2) - 2
लिखल आहे नदी नदी मे
तोर नाम प्रभुवर -2 हाय मोंय...
Song-269 Em
दिल में संजो कर रख लो
गले में पहन लो माला बनाकर
1. विपत्ति के समय में तुम्हारा दिलासा
वचन प्रभु का -2
2. रात्रि के समय में तुम्हारा उजाला
वचन प्रभु का -2
3. संकट के समय में तुम्हारा सहारा
वचन प्रभु का -2
Song-270 F
सौंप दो अपना जीवन
ले लो मेरा जीवन तेरे लिए मेरे लिए -2
1. प्रभु यीशु कहता है
अमर जीवन पाने के लिए -2
2. प्रभु यीशु कहता हैं
संपूर्ण जीवन पाने के लिए -2
3. प्रभु यीशु कहता है
अनन्त सुख पाने के लिए
Song-271 Gm
कइसन सुंदर वचन कइसन मधुर वचन- 2
फैल जाथे दुनिया केर कोना कोना में
कइसन सुंदर वचन कइसन मधुर वचन
1. दान देवल वचन त्राण देवल वचन -2
2. आशीष देवन वचन चंगाई देवल वचन- 2
3. शान्ति देवल वचन मुक्ति देवल वचन-2
4. आत्मा देवल वचन उद्धार देवल वचन-2
Song-272 Em
हो हाय रे यीशु आलक हमर डहरे
हाय रे हाय
मोर जीवन के गोटा गोटा बदईल देलक -2
1. हो हाय रे वचन आलक हमर डहरे
हाय रे हाय -2
मोर घर के गोटा गोटा बदईल देलक -2
2. हो हाय रे आत्मा आलक हमर डहरे
हाय रे हाय -2
मोर घर के गोटा गोटा बदईल देलक -2
Song-273 G
1. यीशु में जे रहेला-
सोभे दिना रे आनंद मनाए -2
कोः जहां जहां जाएला वहां उकर परिचय
सोने के देवेला प्यार -2
2. वचन में जे रहेला
सोने दिना रे आनंद मनाए -2
3. प्रार्थना में जे रहेला
सोभे दिना रे आनंद मनाए -2
4. संगति में जे रहेला
सोभे दिना रे आनंद मनाए -2
Song-274 E
मुझको सिखाना यीशु जीवन में
तेरा वचन मुझको सिखाना मसीह -2
1. भूखा प्यासा हूं प्रभु तेरे सामने -2
2. पापी हूं दोषी हूं प्रभु तेरे सामने -2
3. निर्बल हूं दुर्बल हूं प्रभु तेरे सामने -2
Song-275 F
यीशु केर लोहू पाप धोई देवी -2
केहू नखे यीशु बिना रे दुनिया में
नखे मसीह बिना रे -2
1. यीशु आहे हमर सत् जीवन डहर
पीछे पीछे चलब हमीन सोभे उकर -2
यीशु हमर ज्योति करब उजागर -2
दुनिया केर कोना कोना रे
मसीही दुनिया केर कोना कोना रे -2
2. पीरीती केर दूरा खुलल आहे
दया केर नदिया मसीह बहाय -2
आत्मा के पवित्र कईर ले रे मनवा - 2
माया केर दुनिया में सोईच
माया केर दुनिया में -2
3. संगति में आवा एकता में आवा
यीशु ठिना आवा मसीह ठिना आवा -2
महिमा में आवा मिली जुली आवा - 2
माईंग लेवा जीवन रे यीशु से
माईंग लेवा मुक्ति रे -2
Song -276 Fm
पीरिती यीशु तोर पीरिती मसीह तोर
महिमा गावे जीया मोर - 2
1. प्राण तोंय देले प्रायश्चित करले
जीवन के बचाले मोर - 2
2. मोंय तो अधम पापी महा अपराधी
उठाले तोंय सोभे सजा मोर -2
3. पिरिया मन भावना गावब तोहर भजना
हाय के मना भाव विभोर -2
4. हमीन खातिर आले प्रभु
स्वर्ग से उतइर के
महिमा भजूं नित तोर -2
Song-277 D
आंखें उठाउंगा मैं पर्वतों की ओर
सहायता मेरी कहां से आवेगी -2
1. सहायता मेरी प्रभु ही से आती
जो जग स्वर्ग का कर्तार है -2
2. वह तेरे पांव को टलने न देगा
रक्षक तेरा न उंघेगा -2
3. इस्राइल का रक्षक न कभी सोता
न कभी उंघता है -2
4. धूप से दिन में रात अंजोरिया से
तूझे हानि न होगी -2
5. बाहर भीतर प्रभु आते जाते समय
सदा तुझे संभालेगा। -2
Song-278 D
हमर संगे रहेला हमके नहीं छोड़ेला-2
हमर अगुवाई करेला सुबह और शाम रे
यीशु उकर नाम नाम रे मसीह उकर नाम-2
1. संकट केर बेरा में ओहे हमर सहारा रे-2
बांही धरी के ले जाएला हमें अपन संग रे
यीशु उकर नाम....
2. घबरावल जीव बेरा ओहे हमर सहारा रे-2
बांही धरी के ले जाएला हमें अपन संग रे
यीशु उकर नाम.....
3. हमर नाम जानेला कभी नहीं भुलाएला रे-२
कोरा करी के ले जाएला हमें अपन संग रे
यीशु उकर नाम.....
Song-279 F
गांव गांव, नगर नगर, डगर डगर में
यीशु प्रचार करूंगा
हो हो यीशु प्रचार करूंगा
1. ये मेरा तन मन उन्हीं का है
जहां से जीवन मिलता है
क्यों नहीं -2 गाउं मैं भजन उसका
यीशु प्रचार करूंगा .......
2. नथनों का स्वांस मेरा उन्हीं का है
जो यीशु यीशु बोलता है
उनका न-2 गाउँ तो गाउं मैं किसका
यीशु प्रचार करूंगा
3. ये सृष्टि उनकी सबकुछ है उनका
अन्न जल से है भरपूर
उसी के -2 नाम की सेवा करूंगा
यीशु प्रचार करूंगा
Song-280 F
यीशु मसीह हमें कहता है
प्यारो तुम सब मेरी हो गवाही -2
हो गवाही -6
1. शहर शहर जाना
वचन सुनाना वचन सिखाना
2. गांव गांव जाना
वचन सुनाना वचन सिखाना -2
3. गली गली जाना
वचन सुनाना वचन सिखाना -2
4. घर घर जाना
वचन सुनाना वचन सिखाना -2
Song -281 F
1. मसीही कलीसिया सोना लेखे दिसेला
रुपा लेखे चमकेला -2
को- गोटा दुनिया घुमईर आवा रे नहीं पाबा रे
अईसन सुन्दर मसीही कलीसिया -2
आ .. आ .. आ.. 2
2. मसीही मंडली सोना लेखे दिसेला
रुपा लेखे चमकेला -2
3. मसीही जीवन सोना लेखे दिसेला
रुपा लेखे चमकेला -2
4. मसीही परिवार सोना लेखे दिसेला
रूपा लेखे चमकेला -2
Song -282 E
जिन्दगी में केहो नखें सहारा यीशु बिना रे
मोरा जिन्दगी में केहो नखें सहारा
मसीह बिना रे
1. आकाल आवे मरी आवे
यीशु सहारा मोरा मसीह सहारा -2
2. दुख आवे संकट आवे
यीशु सहारा मोरा मसीह सहारा -2
3. भूख आवे प्यास आवे
यीशु सहारा मोरा मसीह सहारा -2
Song-283 Am
हे यीशु तोके हम प्यार करीला
आ जा कि तोर इंतजार करीला -2
तोर जगा आहे प्यार आहे
तोर जगा उद्धार आहे
जइन गेली बुझ गेली समझ गेली रे -2
1. अल्फा भी ओमेगा भी
जगत केर खेवइया भी -2
हे यीशु तोंय हेकिस जाइन गेली रे -2
2. जगत केर ज्योति तोंय
जीवन केर रोटी तोंय -2
जल्दी से जल्दी आजा यीशु तोंय -2
Song-284 F
जीवन रुपी मोर डोंगा आहे
पाप रूपी समुदर माझे
हिलेला डोलेला डर लगेला
प्रभु तोंय लेके चलाव -2
1. गहरा समुदर माझे डोंगा मोर छोटका
कैसे जाबों उस पार -2
पानी केर हलचल से डोंगा हिलेला
प्रभु तोंय लेके चलाव -2
2. जेखन तोर चेला मने डोंगा में जात रहें
संकट और दुख आलक -2
संकट केर समय में शान्ति देविसला
प्रभु तोयें लेके चलाव -2
3. जेखन तोर चेला मने डोंगा में जात रहें
आंधी तूफान आलक -2
जिन्दगी में मोर प्रभु अईसन जब होई
तब तोंय लेके चलाव -2
Song-285 F
दुनिया में दुई गो डहर कोन डहर जाबे -2
स्वर्ग जाबे कि नरक जाबे -2
1. दुनिया में दुई गो पानी कोन पानी पिबे -2
जीवन पानी पिबे कि मृत्यु पानी पिबे -2
2. दुनिया में दुई गो स्वामी केकर सेवा करबे -2
यीशु सेवा करबे कि शैतान सेवा करबे -2
Song-286 G
यीशु लोः रे मसीह लोः रे - 2
जीदन होरा रे को सेनेया
यीशु लोः रे मसीह लोः रे
1. सिरमा सेनोः सनंग तन को
जोरोंग जीदन सनंग तन को
यीशु लोः रे -2
2. जोरोंग सुकु दांड़ा तन को
संत कोलोः तइनो तन को
यीशु लोः रे -2
3. तिंगु तांगी नपमा को
निरे सेने होजोरा को
यीशु लोः रे
4. गिदी लेका जलातिंगा को
उकाब लेका अपिरा को
यीशु लोः रे -2
5. रेंगे तेतंग हरेया को
इयम गोनोय बगीया को
यीशु लोः रे -2
Song-287 Em
सेनोः नतिन जीवय हाया तना रे
जोरोंग सुकु दिसुम ते -2
1. पापियन दिसुम रे रेंगेः तेतंग दिसुम रेइड.
आसदी जना -2
2. पापियन दिसुम रे दुकु हसु दिसुम रेइड.
आसदी जना -2
3. पापियन दिसुम रे रनः इयम दिसुम रेइड.
आसदी जना
Song-288 Fm
1. बाइबल रेन पलटन को
सेनेपे रे जीदन होरा रे यीशु लोःते -2
को : यीशु नुतुम जुलेपे मसीह नुतुम जुण्डीपे
सेनेपे रे जीदन होरा रे यीशु लोःते -2
2. प्रभु रेन दुलड़ हगा को
सेनेपे रे जीदन होरा रे यीशु लोःते -2
3. प्रभु रेन दुलड़ मिसी को
सेनेपे रे जीदन होरा रे यीशु लोःते -2
4. प्रभु रेन विश्वासी को
सेनेपे रे जीदन होरा रे यीशु लोः ते -2
5. औरी गोजोः अदोः जकेद
सेनेपे रे जीदन होरा रे यीशु लोःते -2
मुंडारी भाग
Song-289 Dm
प्रभु जोरोंग जीदन दो ओकोरेया
प्रभु जीदन होरा तईंयाः ओकोरेया -2
उदुबाईंमे चुंडुलाईंमे, उदुबाईमे आयारिंमे
1. चिलिका आईं दो प्रभु होराईं सेनेया
पापी जनईं रे -2
2. ने दिसुम रसिका रेंइड. भुलावकना
पापी जनई रे -2
3. शैतानः जाला रेइड. पासेयाकाना
पापी जनई रे -2
Song -290 Gm
अमअः तायोम तायोमईं नीरे सेने
गोजोः जकेद रे यीशु कई बगीमा -2
1. जीदनई एमामा
निदा सिंगीईं सेवामारे यीशु -2
2. टका सिकाई एमामा
निदा सिंगीईं दुरंगामा यीशु -2
3. बाबा चौलींई एमामा
निदा सिंगीइं मरंगामा यीशु
4. ने दिसुम जीदन दो
तिसिंगाएतें बगीयारे यीशु
5. पाप कमींइं बगिया
निदा सिंगीइं सुसरमेया यीशु
Song-291 G
यीशु लोः काबु सेने रे मुक्ति कबु नमेया
मसीह लोः काबु निरे रे मुक्ति कबु नमेया
सेनेयाबु निरेयाबु होरा होरा तेगे
1. गलिगता होराते दोलाबु सेनेया
कलवरी होराते दोलाबु निरेया
सेनेयाबु निरेयाबु होरा होरा तेगे
2. रेंगेः बनोः दिसुमते दोलाबु सेनेया
तेतंग बानोः दिसुमते दोलाबु निरेया
सेनेयाबु निरेयाबु होरा होरा तेगे
3. दुकु बानोः दिसुमते दोलाबु सेनेया
हसु बानोः दिसुमते दोलाबु निरेया
सेनेयाबु निरेयाबु होरा होरा तेगे
Song-292 Fm
गड़ा परोम रेया यीशु हान परोमरे
यरदन गड़ा यीशु हान पारोमरे
शालीम दो चिलकई सेनेया यीशु
शालीम दो अईं बोरोया
1. मर देला यीशु हे होरा संगीना
सेन होरा ताईं संगीना
तिंगु तांगी इदिंग में होरा संगीना
सेन होरा ताईं संगीना
2. मर देला यीशु हे होरा बियुरा
सेन होरा ताईं बियुरा
तिंगु तांगी इदिंग में होरा बियुरा
सेन होरा ताईं बियुरा
3. मर देला यीशु हे होरा रेसेदा
सेन होरा ताईं रेसेदा
तिंगु तांगी इदिंग में होरा रेसेदा
सेन होरा ताईं रेसेदा
4. मर देला यीशु हे आईंग बोरोया
सेन होरा ताई बोरोआ
तिंगु तांगी इदिंग में आईंग बोराया
सेन होरा ताई बोरोआ
Song-293 Dm
तिसिंग बनोः गपा दो सोना
ओते दिसुम जीदन चबाओआ
तिसिंग बनोः गपा दो सोना
1. हे मनोवा ओते दिसुम रे अलोम आसराए -2
2. हे मनोवा ओड़ाः दुवर रे अलोम आसराए -2
3. हे मनोवा हासा होड़मो रे अलोम आसराए -2
4. हे मनोवा एंगा अपु रे अलोम आसराए -2
Song -294 E
एलारे एलारे रुडूनईं ओमापेआ
यीशु दोए काजी तन रुडूनईं ओमापेआ-2
1. कमी तनको नला तनको
मर एला एला अईंयाः जपः -2
2. लगा तनको तेना कनको
मर एला एला अईंयाः जपः -2
3. रेंगे: तनको तेतंग तनको
मर एला एला अईंयाः जपः -2
4. दुकु तनको इस तनको
मर एला एला अईंयाः जपः -2
Song-295 Em
सिरमा दासी को अमंगे को सेवा तना
निदा सिंगी दुरंग गामु ते -2
(पीतल करतल बिगुल बाजा ते)
1. सिरमा ओतेम बई केदा
कजी ते गीम टेकावा कदा -2
2. सिंगी चांडुः ईपिल को
आमगी को जोहार में ताना -2
3. जेटे जरगी गामा दो
आमगी को मारंग में ताना -2
Song -296 Dm
सुतुः इदिंग में आत्मा
आयर इटिंग में आत्मा
सरती जीदन होरा ते आत्मा
सरती जीदन होरा ते
1. सेने होरा बोरोवाना,
निरबाग ताना को गाती
2. सेने होरा बिनीयुरा,
निरबाग ताना को गाती -2
3. सेने होरा रेसेदाना,
निरबागीं ताना को गाती -2
4. सेने होरा जिजिलादा,
निरबागीं ताना को गाती -2
Song-297 Gm
चिनाः यीशुईं एमा मेया रे
चिनाः यीशुईं हटिंगामेआ -2
1. सोना यो बनोःआ रूपा यो बनोःआ
जीदन तईंग समा गिया
जीदन तईंयाः समा गिया रे -2
2. टकायो बनोःआ सिकायो बनोःआ
जीदन तईं समा गिया
जीदन तइँयाः समा गिया रे -2
3. बाबा यो बनोःआ चौलीयो बनोःआ
जीदन तईं समा गिया
जीवन तईंयाः समा गिया रे -2
Song -298 Gm
हो सिरिमाईं सेनोःआ
हो यीशु लोः हो मसीह लोः
सिरिमाईं सेनोः रे यीशु लोःईं सेनोःआ
सिरिमाईं सेनोः रे मसीह लोःईं सेनोःआ
1. दुकुआ हसुआ ओते दिसुम दो
आईं दो गोड़ें सेनोःआ -2
2. रेंगेःया तेतंआ ओते दिसुम दो
आईं दो गोड़ें सेनोःआ -2
3. पापीया दोषीया ओते दिसुम दो
आईं दो गोड़ें सेनोआ -2
Song-299 Em
1. सोना रूपा हिरा मोती समा गिया सोना
ने ओते दिसुम दो समा गिया सोना
को: मड़ी मड़ी ते सोना
सुकु जीउ ते सोना
सेने सेने ते सोना
नीरे नीरे ते सेना
सिरमा सुकु दो मर बु दड़ाया
हायरे,सिरमा सुकु दो मर बु दड़ाया
2. बाबा चौली टका सिका समा गिया सोना
ने दिसुम सुकु दो समा गिया सोना -2
3. एंगा अपु हागा मिसी समा गिया सोना
जौ जोरोंग सुकु दो समा गिया सोना -2
Song-300 B
निरेयाबु रे जोरोंग जीदन होरा यीशु मसीह लोः
सेनेयाबु रे सरती जीदन होरा यीशु मसीह लोः
1. सिरमा दिसुम सेनोः दो आबु काबु बोरोया
सरती गती यीशु लोः आबु काबु बोरोया
देला रेबु नीरे होजोरा -2
2. गोनो:ए गड़ा परोम दो आबु काबु बोरोया
सरती गती यीशु लोः आबु काबु बोरोया
देला रेबु नीरे होजोरा -2
3. जमा तेबु सेनो: रे आबु काबु बोरोया
सरती गती यीशु लोः आबु काबु बोरोया
देला रेबु नीरे होजोरा -2