Jharkhand Yuwa Jagriti Holy Worship Song Lyrics
गीत- 1
जीवन रूपी मोर डोंगा आहे
पाप रूपी समुदर माझे
हिलेला डोलेला डर लगेला
प्रभु तोंय लेके चलाव
1. गहरा समुदर माझे डोंगा मोर छोटका
कैसे जाबों उस पार
पानी केर हलचल से डोंगा हिलेला
प्रभु तोंय लेके चलाव
2. जेखन तोर चेला मने डोंगा में जात रहैं
संकट और दुख आलक
संकट के समय में शान्ति देवेला
प्रभु तोंय लेके चलाव
3. जेखन तोर चेला मने डोंगा में जात रहैं
आंधी तूफान आलक
जिन्दगी में मोर प्रभु अईसन जब होई
तब तोंय लेके चलाव
गीत - 2
यीशुः लोः रे मसीह लोः रे
जीदन होरा रे को सेनेया
यीशुः लोः रे मसीह लोः रे
1. सिरमा सेनोः सनंग तन को
जोरोंग जीदन सनंग तन को
यीशुः लोः रे
2. जोरोंग सुकु दांड़ा तन को
संत कोलोः तइनो तन को
यीशु लोः रे
3. तिंगु तांगी नपमा को
निरे सेने होजोरा को
यीशु लोः रे
4. गिदी लेका जलातिंगा को
उकाब लेका अपिरा को
यीशु लोः रे
5. रेंगे तेतंग हरेया को
इयम गोनोय बगीया को
यीशु लोः रे
गीत -3
अमअः तयोम तयोमईङ नीरे सेनेया
गोजो जकेद रे यीशु कईङ बगीमा
1. जीदनईङ एमामा
निदा सिंगीङ सेवामारे यीशु
2. टका सिकाईङ एमामा
निदा सिंगीईङ दुरंगामा यीशु
3. बाबा चौलीईङ एमामा
निदा सिंगीङ मरंगामा यीशु
4. ने दिसुम जीदन दो
तिसिंगाएते बगीयारे यीशु
5. पाप कमीईङ बगीया
निदा सिंगीईङ सुसरमेया यीशु
गीत -4
गड़ा परोम रेया यीशु हान परोम रे
यरदन गड़ा यीशु हान पारोम रे
शालीम दो चिकईङ सेनेया यीशु
शालीम दो अईं बोरोया
1. मर देला यीशु हे होरा संगीञा
सेन होरा ताईङ संगीञा
तिंगु तांगी इदिंङ में होरा संगीञा
सेन होरा ताईङ संगीञ
2. मर देला यीशु हे होरा बियुरा
सेन होरा ताईड बियुरा
तिंगु तांगी इदिंङ में होरा बियुरा
सेन होरा ताईड बियुरा
3. मर देला यीशु हे होरा रेसेदा
सेन होरा ताईङ रेसेदा
तिंगु तांगी इदिंङ में होरा रेसेदा
सेन होरा ताईड रेसेदा
4. मर देला यीशु हे आईङ बोरोया
सेन होरा ताईड बोरोया
तिंगु तांगी इदिंङ मे होरा बोरोया
सेन होरा ताईड बोरोया
गीत -5
एला एला रे रूडूनई ओमापेआ
यीशु दोए काजी तन रूडूनई ओमापेआ
1. कमी तनको नला तनको
मर एला एला अईआ जपः
2. लगा तन को तेना कनको
मर एला एला अईआ जपः
3. रेंगे तनको तेतंग तनको
मर एला एला अईआः जपः
4. दुकु तनको हसु तनको
मर एला एला अईञाः जपः
गीत - 6
1. बनोआ नेरे सुकु जी रेयः सुकु दो बनो:-2
मड़ी मड़ी ते सेने पे
मड़ी मड़ी ते निरे पे
यीशुआ: दोया दोया
सिरमा रे सुकु रेबु तइना
2. बनोआ नेरे रसिका
मोन रेया: रसिका दो बनोः
मड़ी मड़ी ते सने पे
टुंडु रे रसिका बु नमेया रे
टुडु रे रसिका बु नमेया
3. बनोआ नेरे दुलड़ सरती दुलड़ दो बनोः
मड़ी मड़ी ते सेने पे
मड़ी मड़ी ते निरेपे यीशुआः दोया दोया
इनी: गी सरती दुलड़ गती दो
इनी: गी सरती दुलड़ गती
4. बनोआ नेरे देंगा लीनिबुई देंगा दो बनोः
मड़ी मड़ी ते सेने पे
मड़ी मड़ी ते निरेपे यीशुआः दोया दोया
देंगा बुआको सिरमा गती को
देंगा बुआको सिरमा गती
गीत - 7
जीवन की नदी मेरे हृदय से बहने पाये - 2
1. शारीरिक विचारों से, मुझे छुटकारा मिल जाये
2. निर्बल अंग सारी, अब बलवन्त होने पाये
3. आत्मिक वरदानों से, मुझे अभिषेक करने पाये
गीत - 8
1. करते हैं तेरी हम स्तुति
हृदय की गहराईयों से
यीशु तू ही है, तू ही है हमार प्रभु-2
को० महिमा हो तेरी 4
2. आत्मा और सच्चाई से तेरी आराधना करें-2
ऊँचा और ऊँचा सबसे ऊँचा रहे तेरा नाम-2
महिमा हो तेरी..........
ऊँचा......तेरा नाम........महिमा - 4
गीत - 9
को० गिन-गिन के स्तुति करूँ
बेशुमार तेरे दानों के लिए
अब तक तूने संभाला मुझे
अपनी बाहों में लिए हुए
1. तेरे शत्रु का निशाना
तुझपर न होगा प्रबल
अपनी आँखों की पुतली जैसी
वो रखेगा तुझे हर पल
गिन-गिन के......
2. आँधियाँ बन करके आएँ
जिंदगी के फिकर
कौन है तेरा खेवनहार
है भरोसा तेरा किधर
गिन-गिन के.......
गीत 10
को० जय जय प्रभु यीशु की - 2
हमको बचाने आया जगत में,
उसकी स्तुति करो
आ हा हा हा हा हा हल्लेलूयाह
ओ हो हो हो हो हो हो होसन्ना
ल ल ल ल ल ल हल्लेलूयाह आमीन
1. खून की धारा बहती सूली से
जिसमें धुलें सब पाप
धो लो अब तुम अपने हृदय को
उसमें रहे न दाग
2. वापस आता मेरा प्रभु जी
ले जाएगा साथ
आशा मेरी अब तो यही है।
चलो तुम मेरे साथ
3. हरदम होंगे साथ यीशु के,
खुशी और शांति आराम
आएगा वो लेने तुम्हे भी,
रहना तुम भी तैयार
गीत 11
को० आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें
अपने सारे हृदय से वंदना करें
उसेक फाटकों में स्तुति करें और ललकारें
1. जिसने बनाया हमें, वो है हमारा आधार
जिसने दी हमको सांस, वो है हमारा उद्धार
उसकी हो जय जय हो आराधना
जो है सबों का प्रधान
2. अपने सारे तन मन से हम, उसकी महिमा करें
वो है शिफा और निजात, उसकी प्रशंसा करें
वो है जग का त्राता और तारणहार,
उसकी जय जय सदा
गीत - 12
यीशु है सच्चा गड़ेरिया उसकी हम भेड़ें
हरी चराईयों में हमें चराता
1. घाटी पहाड़ों में ले चलता है
जहाँ पर सुखदाई जल के झरने हैं
2. मार्गों में मेरी रक्षा वो करता है
शैतान के हाथों से हमें बचाता है
3. हमें किसी का डर अब तो नहीं है
क्योंकि यीशु जो मेरे साथ है
गीत 13 G
विश्वास करा भाई बहिन मन
यहोवा चरवाहा यहोवा चरवाहा
यहोवा भला चरवाहा
1. जे उकर उपरे आसरा करेला, आसरा करेला
जीवन में धोखा नी खाएला-2
देइख परइख लेउ भाई बहिन मन
यहोवा चरवाहा यहोवा चरवाहा
यहोवा भला चरवाहा.............
2. यीशु कर वचन में जे सदा चलेला
जे सदा चलेला
जीवन में ठोकर नी खाएला-2
देइख परइख लेउ भाई बहिन मन
यहोवा चरवाहा............
3. जीवन कर चिन्ता के यीशु उपर छोइड़ देउ
यीशु उपर छोइड़ देउ
जीवन में यीशु उपाय करइया-2
देइख परइख लेउ भाई बहिन मन
यहोवा चरवाहा.....
गीत - 14 F
दुनिया मे जने देखो तने, पाप केर रइज आहे-2
देखा मोर लोर दरके, मनवा काले भटके - 2
1. पाप केर कारण हालत बेकार
मानवा रे केओ नहीं सहारा तोर-2
देखी मोर............
2. ईश्वर केर प्रेम मनवा तोर खातिर
मनवा रे काले तोंय ईश्वर से दूर-2
3. पाप के लगीन होलंय बलिदान
मनवा रे यीशु हेके सहारा तोर
देखी मोर..............
गीत-15 PM
जीवन जल लेवा लेवा
ए भाई बहिन मन लेवा
यीशु से लेवा जीवन जल
1. यीशु केर वचन में जीवन जल
जे ई वचन सुनेला मानेला
नया जीवन पावेला
2. यीशु केर वचन में पाप क्षमा
जे ई वचन सुनेला मानेला
पाप क्षमा पावेला
3. यीशु केर वचन में उद्धार जीवन
जे ई वचन सुनेला मानेला
उद्धार जीवन पावेला
गीत 16 (D)
प्रभु का आनन्द मेरा बल है।
प्रभु का आनन्द मेरी सामर्थ है।
यीशु तेरी उपस्थिति में
आनन्द ही आनन्द है
इसलिए नाचता हूँ, गाता हूँ, झूमता हूँ
महिमा करता हूँ
यीशु के लिए-3
आमीन हालेलूयाह - 2
यीशु के लिए-3
गीत -17 (A)
यीशु मसीह, तेरे जैसा कोई नहीं
तेरे चरणों में झके आसमां,
और महिमा गाएँ जमीं
को० हम गाएं होशान्ना,तू राजाओं का राजा है
तेरी महिमा देवे सदा,तू है प्रभु हमारा खुदा
प्यारे पिता,तू ने हमसे इतना प्यार किया
हमें पापों से छुड़ाने को,अपने बेटे को कुर्बान किया
गीत 18 G
पाप में जीवन बितात रहे
हे प्रभु तोंय मोके छोड़ाईयो लेले
तोंय मोके अपन बेटा बनाले
स्वर्ग में जगह मोके देले
1. तोर दया तोर अनुग्रह प्रभु
मोर जीवन के बचाय लेलक बदईल देलक
2. तोर आशीष तोर शांति प्रभु
मोर जीवन के बचाय लेलक बदईल देलक
3. तोर वचन तोर मेल प्रेम प्रभु
मोर जीवन के बचाय लेलक बदईल देलक
गीत 19 G
स्वागत पवित्रात्मा,तू हमारे बीच में आ
सामर्थ से तू भर दे,मुझमें राज्य कर
तू जीवन का पानी,सोता जो न सूखता
तू मेरा सहायक है, पूरा कब्जा कर
गीत 20
आराधना हम करते हैं,पुरे दिल और मन से
तेरी महिमा गाते हैं और हम कहते हैं -2
आ प्रभु येशु आ -2
मुझमें हो तेरी महिमा -2
तेरे भवन में,हम आते हैं
सारा आदर,हम तुझको देते हैं -2
दिल से कहते हैं हम कहते हैं
और हम कहते -3
आ प्रभु येशु आ -2
मुझमें हो तेरी महिमा -2
येशु आ -4
गीत- 21 (G)
परमेश्वर तू कितना भला है।
तेरी ही भलाई सदा आती है।
मेरा दिल तूझे धन्यवाद देता
मेरा प्राण तूझे स्तुति ही देता
1. अंधेरी राह में तू उजियाला है।
मेरी गवाही तू सुनता है
मेरा प्रभु कभी नहीं सोता
मेरा प्राण...
2. तू कहता है नहीं छोडूंगा
तू कहता है नहीं ठुकराउँगा
तेरा हाथ मेरी अगुवाई करता
तेरा सामर्थ मुझे बल देता
मेरा प्राण.......
गीत- 22 (G)
1. प्रभु महान विचारुं कार्य तेरे
कितने अद्भुत जो तूने बनाये
देखूं तारे सुनूं गर्जन भयंकर
सामर्थ्य तेरी सारे भूमंडल पर
को० प्रशंसा होवे प्रभु यीशु की
कितना महान, कितना महान
2. वन के बीच में, तराई मध्य विचरू
मधुर संगीत में चिड़ियों का सुनूं
पहाड़ विशाल से जब मैं नीचे देखूं
झरने बहते लगती शीतल वायु
3. जब सोचता हूं कि पिता अपना पुत्र
मरने भेजा है वर्णन से अपार
कि क्रूस पर उसने मेरे पाप सब लेकर
रक्त बहाया कि मेरा हो उद्धार
4. मसीह आवेगा शब्द तुरही का होगा
मुझे लेगा जहां आनन्द महान
मैं झुकूंगा साथ आदर भक्ति दीनता
और गाऊंगा प्रभु कितना महान
गीत- 23 (G)
जीवित यीशु की आओ आराधना हम करें
जीवन का दाता है वो
उसकी आराधना हम करें
को० हालेलूयाह होशाना-4
2. जीवित यीशु की आओ आराधना हम करें
आत्मा से भर जाएं
ऐसी आराधना हम करें
3. जीवित यीशु की आओ आराधना हम करें
सामर्थ्य से भर जाएं
ऐसी आराधना हम करें
4. जीवित यीशु की आराधना हम करें
जीवन की नदी निकले
ऐसी आराधना हम करें
5. मृत्युंजय यीशु की आओ आराधना हम करें
अधोलोक पर जय पायी है
उसकी आराधना हम करें
गीत-24 (G)
फिर से वो आग बरसा दे
फिर से तूफान आने दे
तेरी महिमा से तेरी सामर्थ्य से
फिर से तू अभिषेक कर दे
आ पवित्र आत्मा-6
1. बहने दे उस हवा को
छू ले हर एक दिल को
करते हैं प्रार्थना तुझसे
तेरी महिमा से तेरी सामर्थ्य से
फिर से तू अभिषेक कर दे
आ पवित्र आत्मा-6
2. तू बदल दे मेरे मन को
दे आशीष इस जीवन को
तेरी करूणा हम पे बरसे
अपने मार्ग में चला हमको
तेरी महिमा से तेरी सामर्थ्य से
फिर से तू अभिषेक कर दे
पवित्र आत्मा आ-6
गीत -25 (G)
पवित्र आत्मा आ-2
मुझे ले जाओ यीशु के चरणों में
पवित्र आत्मा आ
1. सिर्फ तेरे लिए यीशु तेरे लिए-3
मैं हाथ उठाता हूँ
घुटने टिकाकर सर झुकाकर
हाथ उठाता हूँ तेरे लिए
सिर्फ तेरे लिए यीशु तेरे लिए-3
मैं सर झुकाता हूँ
2. सिर्फ तेरे लिए यीशु तेरे लिए-3
मैं सर झुकाता हूँ
यीशु ही मार्ग है यीशु ही सत्य है
यीशु ही जीवन है यीशु मेरा प्रभु
गीत - 26
को० चाईर दिन केर जिन्दगानी में -2
ऐसन डगर चलू भाई, ऐसन डगर चलू बहिन
ईष्ट देखी कही, कुटुम्ब देखी कही-2
ई भाई केर चलन अच्छा है
ऊ बहिन कतई सुन्दर हैं-2
1. मसीहा केर चरण धुरी से 2
ऐसन घर बनाल जाय
जे ईश्वर केर मन्दिर कहाय, कि टोला पाड़ा
सोभे, केर देखी करी कही, ईधर के कर होवेला,
जे ढेर दूर से चमकेला-2
2. जिन्दगी तोर प्रभु मसीह में 2
घुल-मिल के ऐसन बन जाय कि अनकर ले
नमूना कहाय, कि जेकर नजर उठी, सेहे
देखी कही, ई भाई के लेखे होवेले,
जीव हमार तरसेला-2
चाइर दिन केर जिन्दगानी
गीत 27
को० यीशु मोके प्यार करेला,
अनन्त जीवन डहरे - डहरे,
मसीह मोके प्यार करेला,
अनन्त जीवन डहरे - डहरे
यीशु मोके प्यार करेला-2
1. बाईबल पढ़ के यीशु के पावोना पावोना
बाईबल पढ़ के मसीह को पावना-2
यीशु मोके प्यार
2. बिनती करके, यीशु के पावोना- पावोना
बिनती कइर के मसीहा के पावोना-2
गीत -28
को० हे नानवा यीशु तोके बोलाथे,
हे मानवा मसीह तोके बोलाथे
चाईर दिर केर जीवन के,
छोईड़ के चईल आवा-2
1. जीवन में शान्ति खोजेक, जाथिस कहाँ मानवारे
जाथिस कहाँ यीशु केर ठिना शान्ति केर झरना
धीरे-धीरे बहा थे
हे मानवा................
2. पापी के बचाएक लगिन,
देलक अपन प्राण मानवा रे देलक अपन प्राण
प्रभु केर ठीना दया केर झरना,
धीरे-धीरे बहा थे
हे मानवा.................
गीत -29
मनोवा रे..............
कर लेउ तनि भावना
को० चार दिन केर जिन्दगानी है।
सेहो न कभी अपना
मनोवा रे........
1. जाइत पाइत बड़ छोट, केर भेद भावना
छुआ-छूत, ऊँच-नीच केर डींग हकैना
रौरे हेके मनवा, सेके भुलाना-2
मानुख जनम गंवाना-2
मनोवा रे...........
2. जे घर से माए बाप गुरुख मान घटी गेल
से घर से ईश्वर हो उठी चली गेल-2
काहे ऐसन भावना, अरे मुरख मनवा-2
वृथा है स्वर्ग सपना-2
मनोवा रे..............
गीत 30
जनम जुगाले जनम जुगा लगिन-2
प्रभु यीशु तोंय मोके चुना ले जनम जुगा
1. समुझ से बाहर प्रभु तोर दया-2
हमर लगिन जीवन पुथि में मोर नाम चढ़ा ले-2
2. कोनो नही दुनिया में दिसत भेल राति-2
काने जा थी, प्रभु यीशु तोय मोके धराले-2
जनम जुगा ले..............
गीत - 31
को० चलु देखे जाब बहिन मन, आवा संगे संगे
भाई मन, चलु संगे संगे यीशु ठीना
देखा तो यीशु केर महिमा - 2
1. डगर नहीं सूझत राहे दुनिया में राति राहे-2
अरे जीवत रही बेगर ठिकाना
हंसत रहे गोटा जमाना.....
चलू देखे जाब.......
2. हमार यीशु जिन्दा आहे,
देखा कबर खाली आहे-2
अरे दुनिया केर कोनो कबर नहीं
उकर लेखे खुलल आहे...
चलु देखे जाब...........
गीत - 32
को० मसीही जीवन-सुगंधित जीवन-2
सारे जगत को सुगंधित करता,
सारे जगत को
1. मसीही जीवन, आशीवित जीवन-2
सारे जगत को........
2. मसीही जीवन आनन्दित जीवन-2
सारे जगत को........
3. मसीही जीवन, शान्ति का जीवन-2
सारे जगत को........
गीत -33
को० सुना संसार सुना मोरा जिन्दगी रहे-2
हेराल भेड़ लेखे टूवार छौवा लेखे
रहे मोरा जिन्दगी रे-2
1. दुनिया केर माया में मोय डुबल रहो
2. दुनिया केर अभिलासा में पड़ाल रहो
यीशु केर प्रेम के नी जनत रहो-2
गीत - 34
को० मोय चली जबो रे सोना यीशु ठिना
ई सुन्दर काया छोड़ी के
मोय चली जबो रे सोना
प्रभु ठिना ई दुनिया के छोड़ी के ।
1. दुय दिनाक जिनगी है के करो का भरोसा रे
भाप के समान आहे मोरो जिनगी है-2
2. ई हेके मटिक काया मटिक बनाल रे
एक दिना समय आवी मटी में मिल जाब रे-2
गीत -35
को० गड़ी गेल दिले यीशु नाम
बसी गेल दिले यीशु नाम-2
मुक्ति में यीशु नाम शान्ति में यीशु नाम...
1. दुनिया केर खुशि आनन्द मे हेराल रहो
प्रभु के निजनत रहो झटे पाय गेलो
2. हेराल बच्छरू लेखे मोय घुमत रहो
प्रभु ठिना आय के मोय शान्ति पालो
3. दुनिया में डुइब के
पाप छामा पाय के मोय कांदत रहो
मोय शान्ति पालो
गीत- 36
को० मनके फिराम लेनि भैया,
स्वर्ग केर समय आहे भिरे भैया
स्वर्ग राईज भिरे बहिन,
मन के फिराय लेनि भैया सुना-सुना
1. यीशु आहें दुनिया में-2
मनवा के बचयक लैवा मनके फिराय लेनि.......
2. दुये दिनक जिन्दगी में-2
नखे कोनो ठिकाना मन के..
गीत-37
मन फिरावा भाईया घुईर आवा,
जब हमिन कहाँ प्रभु बिना-2
1. जिन्दगी में रोज दिना होवी रोना धोना
का जानी कब होवी दुनिया से जाना
मन फिरावा...............
2. कोई नी बचाय देवाय जबे नरका में 2
ऐ भाई बहिन मान ना करा आना कानी
भला मन फिरावा
3. गाँव-गाँव घुमावे नी मिली कहीं ठिकाना-2
प्रभु केर वचन सुनि केरे भाईया..
मन फिरावा............
गीत- 38
को० हे पिता हे आबा परमेश्वर-2
तोर लेखे नही मार पवित्र आत्मा - 2
कैसे मोय कैसे पाबु पवित्र आत्मा-2
1. डेरा कईर लेऊ प्रभु मोर दिल में
बसा कईर लेऊ प्रभु गोर जीवन में
हे पिता..............
गीत - 39
को. कंदेला रे मोर मन दिल
प्रभू केर दुख देख के
तड़पे ला रे मोरा जीवा
कलवारी क्रूस पर देख के
बलिदान हो लें मनवा केर पाप लागिन
बहाथे बहाथे पवित्र लहू
कलवारी क्रूस से
कंदाथें कंदाथें गोटे येरूशलम
प्रभू केर दुख देइख के
1. दुनियां के पाप केर बोझ के उठाए के
जा थें गलगथा पर
दे लें मोके जीवन खुद मौत सहले
क्रूस उपारे प्रभू
बलिदान हो लें मनवा केर....
2. गलगथा डहारे कैसन है बुरा हाल
लोहु से लुगा लाल
कतई दुख सहाले मनवा के बचायक लागिन
क्रूस उपारे प्रभू
बलिदान हो लें मनवा केर....
गीत - 39
जीमू मोय तोरे लागिन,
तोर ले मोइर जामू –2
तोर जीवन जे देले मोके (हां मोके)
कैसे अपन कही देमूं। –2
1. दुनियां में बेंडाए राहों
खोजे तोएं आले
पाप में डुबल रहों
ढूइंड के निकलाले-२
2. लेगे ले आमूं कही
वादा कईर गेले
स्वरग कर राइज में
जगह देई देले-२
गीत 40
Cho. बेरा डूबी गेल, समय बीती गेल
कहाँ जाथीस मनवा -2
येसु कर वचन के
सुनी के तोंय
अनसूना कराथीस
बेरा डूबी गेल..........
1. मनमानी कराबे, जैसन चाहिसला
याईद कराबे, लेखा लेवी प्रभु -2
घुइर के आएजा
समय आहे एखन
आसरा देखाथे प्रभु मोर
बेरा डूबी गेल..........
2. याईद कराबे, उड़ाव पुत्र के
बर्बाद करलक, जीवन अपन के -2
घुइर के आलक
मन के फिरालक
अबा उकर क्षमा करलक
बेरा डूबी गेल.........
गीत 40
को० Boond boond
boond boond gire pani
milke bane sagar
sukhal bhumi keho kare hariya -2
murjhal aaho prabhu, sukhal aaho moy,
kumhlal booda lakhe, kumhlal aaho moy -2
tore ashish kar barish se -2
falwant moke banay de
boond boond.....
1. Intijaar karela, nirjal bhumi
Kahiya je aawi, barsha paani -2
ohe jaisan pyasa mor man
ohe jaisan abhilasi mor gatar -2
boond boond.....
2. Bichaona me toke, yaaid karona
rait pahar me, dhanya kahona -2
Jeevan se bhi uttam tor karuna
hath uthayke karbu tor mahima -2
boond boond......
गीत 41
को० सोच विचार करा प्रभु कर कहल माना
बाइबल पढ़ा प्रभु कर कथल जाना - 2
काले कि एक दिना....
एक दिना हायरे हाय माटी में मिली जाई
माटी केर काया
दुनिया में कोनो नाहीं रही जाई तोर हायरे दइया - 2
1. पैसा कौड़ी कभी काम नहीं आवी
भोग विलास में शांति नहीं मिली - 2
धरम डहर चलब हों तोहरे के शांति मिली
सुना सोभे मन....
धरम डहर चलब हों तोहरे के मुक्ति मिली
सुना सोभे मन....का ले कि....
2. प्रेम करा सोभे एक दूसर से
जैसन करेना प्रभु प्रेम हमर से - 2
मोह माया छोइड़ के, सोभे से प्रेम करा
सुना सोभे मन....
हिसिंगा डाह छोइड़ के, सोभे से प्रेम करा
सुना सोभे मन....का ले कि....
गीत 42
को. आवा रे येसु ठीन जाब,मसीह ठीन जाब
जीवन रोटी खाएक लगिन जाब
चला रे येसु ठीन जाब,मसीह ठीन जाब
जीवन पानी पियेक लगीन जाब -2
1. येसु हमके कहेला, मोंय हेकों जीवन रोटी
जे मोके खाएला,पावेला अनन्त जीवन -2
आवा सोब मनवा,चला चला सोब चला जाब...
2. प्रभु ठिना बहेला,कतै सुंदर जीवन झरना
ओहे जीवन झरना से,हमके जीवन मिलेला -2
आवा सोब मनवा,चला चला सोब चला जाब...
गीत 43
को. तोर प्यार प्रभु
जंगल केर मधु लेखे मीठा
पझरा केर पानी लेखे मीठा -2
खोजोना खोजोना दिनों राति प्रभु
तोर गहरा प्यार के -2
1. पानी बिन गांछ मुरझायला
तोर बिना मोर जीवन रे -2
हवा बिन सांस रुक जायला
तोर बिना मोर काया रे -2
खोजोना खोजोना दिनों राति प्रभु
तोर गहरा प्यार के -2
2. तेल बिना दिया निझ जाएला
तोर बिना दुनिया अंधार
तोर वचन इंजोत देवेला
कृपा कर डहर देखाएला -2
खोजोना खोजोना दिनों राति प्रभु
तोर गहरा प्यार के -2
गीत 44
को. महिमा महिमा महिमा
परमेश्वर की महिमा - 2
ऊँचे गगन में प्रभु की महिमा
भू पर होवे महिमा - 2
1. तेरी प्रशंसा हम करते हैं
धन्य तुझे हम कहते हैं - 2
तेरी आराधना हम करते हैं
तेरी महिमा गाते हैं
2. अपरम्पार है तेरी महिमा
तेरा हम करते गुणगान - 2
हे प्रभु ईश्वर स्वर्ग के स्वामी
तू है परम पिता भगवान
3. पिता के पुत्र हे प्रभु येसु
तू हर लेता जग के पाप - 2
ईश मेमने दया कर हम पर
विनय हमारी सुनले सदा
4. तू ही पावन तू ही पवित्र
तू ही हमारा ख्रीस्त भगवान - 2
विराजता है आत्मा के संग
ईश्वर की परम महिमा में
गीत 45
को. ई सुन्दर जीवन रौरे कर दान
जीऊ गातार आत्मा अनमोल वरदान
कैसे भुलाबू प्रभु रौर प्रेम के
दिला से धन्यवाद होवे -2
1. मोके तोर रूप रंग देले
अनठेकन दुलर करले -2
घर दुरा आयो आबा देले
मोर से तोंय प्रीत जोड़ाले -2
2. बेरंग मोर जीवन रहे
खुशी आनन्द भईर देले -2
विरान अंधकार मोर जीवन में
आशा केर ज्योति जलाले -2
गीत 46
को. ये सूंदर आसमा
ये सूंदर है जमीं
जिसे रचना करने वाले
है परमेश्वर - परमेश्वर
ये सूंदर आसामा..........
१. हम मानव जमीं पे
है तेरे हाथो के सृजन
जीवन दिया तूने सबको
करते है हम वंदना
जिसे रचना .............. परमेश्वर
२. चाँद सितारे और सूरज
गाते है तेरे ही महिमा
जल जमीं और जंगल
करते है तेरी स्तुति
जिसे रचना .............. परमेश्वर
गीत 47
को॰ दुनिया केर बन में कठिन जंगल में
जीवन केर बुदा हरियार।
दिनों महिना पार हर मौसम बितल बाद
छोटे छोटे खिलें फूल सुन्दर ।
आँचल में भरी के, आपन हथेली से
प्रेम से करबूं तोके मोंय अर्पण....
1. कोई नहीं सीमा, अनठेकन दुलार से
अपन रूपे हायरे, प्रभु तोंय बनाय देले मोके -2
रोटी और दाखरस संगे मोर जीवन
लेऊ प्रभु ग्रहण करू।
2. दिल मन तोके, देई देबूं पूरा जीवन के
बुद्धि बल सबसे, करबूं मोंय प्यार प्रभु तोके -2
सोबे मोर दुःख सुख रिश्ता और नाता
लेऊ प्रभु ग्रहण करू।
गीत 48
को० हिरणी तो प्यासा जल लागिन
येशु मोंए प्यासा तोर लागिन
जीवन जल मोके पियाए दे
हे येशु जीवन जल मोके पियाए दे
जीवन जल मोके पियाए दे
हे येशु जीवन जल मोके पियाए दे -2
1. येशु मोंए तोर प्रेम कर प्यासा-2
तोर लेखा प्रेम कहां मिली
भला तोर लेखा प्रेम कहां मिली -2
हिरणी तो .....पियाए दे ........ 1
2. हे येशु तोर प्रेम झरणा लखे-2
प्रेम झरणा तोंए बना मोके
भला प्रेम झरणा तोंए बना मोके -2
हिरणी तो .....पियाए दे ........ 3
गीत 49
हे पिता आबा हे पिता परमेश्वर हो -2
हमर लगिन भेज देउ
(पवित्र आत्मा के-2) भीज देउ -2
हमर लागिन....
1. दया केर झरना दिलासा केर झरना राउर हेकी -2
हमर लगिन....
2. दिल मोर खुला आतमा मोर तइयार राउर लागिन -2
हमर लागिन...
3. शांति केर दाता मुक्ति केर दाता राउर हेकी -2
हमर लागिन....2
हे पिता... 2
गीत 50
dil apan ke pinjra banabu
he yeshu raur ke basabun
( hayre daiya piyo maina lekhe-2)
1. sona ker pinjra rupa ker katora
rakhbu mony sajay sawray -2
rakhbu mony sajay sawray
2. dino rati karbo moy bas tore sewa
dekhbu moy subah aur sham -2
lebo moy bas tore nam
3. tor wachan ke prabhu dil men jogabu
rakhbu re man men sajay -2
rakhbu re man men basay
झारखंड युवा जागृति भाग 2
गीत-51 (समर्पण)
को० एक आग हर दिल में
हमको जलाना है भटके हुए जीवन
प्रभु से मिलाना है
1. संसार की आशा भरी
नजरें जो हम पर हैं
उद्धार का संदेश भी कांधों के पर है।
एक दीप से लाखों दिये हमको जलाना है-2
2. इतने सरल ये रास्ते कल न खुले होंगे
प्रचार के अवसर हमें फिर न मिले होंगे
तैयार रहना कल हमें खुद को मिटाना है -2
3. बर्बाद इस संसाद की हमको चुनौती है
जोखिम भरे ये रास्ते तकलीफ होती है
रूकना नहीं झुकना नहीं बढ़ते ही जाना है-2
गीत -52 (स्तुति)
को० मुक्ति दिलाये यीशु नाम
शान्ति दियाले यीशु नाम
1. यीशु दया का बहता सागर,
यीशु है दाता महान
2. चरणी में तूनी जन्म लिया यीशु,
सूली पे किया विश्राम
3. हम सबके पापों को मिटाने,
यीशु हुआ बलिदान
4. हम पर यीशु कृपा कीजिये
हम हैं पापी नादान....
गीत - 53 (महिमा)
1. करते हैं तेरी हम स्तुति
हृदय की गहराईयों से 2
यीशु तू ही है तू ही है हमारा प्रभु-2
को० महिमा हो तेरी -4
2. आत्मा और सच्चाई से तेरी आराधना करें-2
ऊँचा और ऊँचा सबसे ऊँचा रहे तेरा नाम - 2
गीत - 54 (निमंत्रण)
को० आत्मा प्रभु का प्रेमी आत्मा प्रभु का
अभी तू आजा हमारे बीच में
अपनी आशीष ऊन्डेल
1. दलदल की कीच में से दया से निकाला हमें
पाप हटाकर साफ करते अपनी सामर्थ्य से
आत्मा......
2. प्रभु के सीने में मैं सिर रखके आराम पाऊँ
प्यासा हूं मैं तेरे प्रति प्यार दिला अब मुझे
3. आत्मा के वरदानों से तृप्त कर ले मुझे
जग ऊठूँ मैं चलने पाऊँ ज्योति चमका मुझमें
आत्मा................
4. जीवन दिया तूने जीवन दिलाऊँ मैं भी
जीवन जल की नदियाँ बहने पाए जग में
आत्मा.......
गीत-55 साक्षी गीत
को० बादलों पे होके सवार यीशु
महिमा में जब आयेंगे-2
जो उनके अपने हैं
उन्हें चुन-चुन के ले जायेंगे
महिमा में जब आएंगे 2
1. कुछ ही समय है दिन कटनी का
दाने तो खेतों में पक ही चुके हैं
जो उनको काटेंगे मजदूरी पायेंगे
आनंद मनाएंगे-2
2. अपने दीये को ठीक करो सब
तेल नहीं गर भर लो सब
जो इनको मानेंगे वे यीशु के संग जायेंगे
बाकि सब पछतायेंगे - 2
गीत - 56
को० तूने मुझे आगे पीछे घेर रखा है
अपना हाथ मुझ पर रखे रहता है
तेरी आत्मा से भाग कर मैं किधर जाऊँ-2
1. पहाड़ पर चढूं तो तू वहां है
समुद्र में जाऊँ तो तू वहाँ है
तेरी आत्मा.............
2. आकाश पर चढ़े तो तू वहाँ है
अधोलोक में जाऊँ तो तू वहाँ है
गीत - 57
को० स्तुति आराधना उपर जाती है
आशीषें लेकर नीचे आती है
प्रभु हमारा कितना महान है
देखो हमसे करता है प्यार
हाल्लेलुय्याह हाल्लेलुय्याह-4
प्रार्थना बिनती उपर जाती है
उतर लेकर नीचे आती है
प्रभु हमार कितना महान है
देखो हम से करता है प्यार
गीत-58
को० आ रे आत्मा मन में तोय आ - 4
1. पवित्र आत्मा मन में तोंय आरे-4
2. यीशु केर आत्मा मन में तोंय आ रे-4
3. सामर्थ्य केर आत्मा मन में..
4. चाँगाई केर आत्मा मन में....
5. पेन्तिकोस्त केर आत्मा मन में..
गीत-59
को० बादलों में हमारा यीशु आवेगा
बादलों में हमारा मसीह आवेगा यीशु आवेगा-2
1. बाइबल गवाही है दूतों की कनी है
जिस तरह यीशु उपर गया है उसी तरह आवेगा
2) यीशु की आज्ञा है प्रभु की वाणी है
हम भी प्रतिक्षा करें सदा
यीशु का करें इंतजार
गीत-60
को० सुना रे... सुना रे सुना सोमे मनोवा-2
धरती के पाप लगिन प्रभु यीशु आलंय
देलंय प्राण अपन के
1. क्रूश में चाढ़ेक बेरा यीशु
सोभे के क्षामा कईर रहांय
कईर देवा क्षामा सोभे केरे
जैसे तोकेरे क्षामा देलांय
2. बहाइयो देलाय लाहु आपन
स्वर्ग केर दुरा खोईल देलांय
हिसींगा डाह के मिटाय देलांय
भईर देलांय प्रेम से दुनिया के
गीत - 61
को० आवा थे बादलों में यीशु मसीह -2
तुरही बाजा बाजी रे-2
1. पाप बुराई छोईड़ के हाँड़िया दारु छोईड़ के
संगे संगे जाब रे-2
2. मन के फिराय के प्रार्थना कईर के
यीशु के संग जब रे मसीह के संग जब रे
3. पाप क्षामा पायके आत्मा से भईर के
यीशु के संग जब रे मसीह के संग जब रे
गीत -62
को० मोयतो जाबो ससुरारी प्रभु यीशु दुल्हा बनी
आवी रे मोयतो जाबो ससुरारी - 2
1. स्वर्ग हमर ससुराल - धरती हमर नहियर-2
2. आत्मा हमर ससुराल - शरीर हमर नहियर-2
3. दूत हमर बराती - यीशु हमार दुल्हा-2
गीत-63
1. आत्मा के गवांए देली
का लेखे जियब रे दुनिया में 2
को० हाय हाय यीशु बिना नखे स्वर्ग राइज
हायरे हाय मसीह बिना जीवन बेकार-2
2. जीवन के गवांए देली
का लेखे जियब रे दुनिया में - 2
3. वचन के हेराय देली......
4. मन के हेराय देली........
5. यीशु के भुईल गेली.......
गीत -64
को० हे येशु रौर वचन में
जीवन मिलेला मुक्ति मिलेला
आदर करील जोहर करील
मन दिल में जोगय रखील
1. हे येशु रौर वचन में
सुख मिलेला चैन मिलेला
आदर करील जोहर करील
मन दिल में जोगय रखील
2. हे येसु रौर वचन में
शांति मिलेला शक्ति मिलेला
आदर करील जोहर करील
मन दिल में जोगय रखील
3. हे येसु रौर वचन में
इंजोत दिखेला डहर दिसेला
आदर करील जोहर करील
मन दिल में जोगय रखील
गीत -65
को० प्रभु केर कलिसिया कैसन
हरा-भरा दिशा से
बेंदू लरंग लेखे झबरा थे
वन केर फूल लेखे महका थे
1. छाइ लेखे सोब खान हमर संग चलीला
सुख दुःख जेऊ में असारा देखीला
धन्यवाद प्रभु धन्यवाद रौरे के
2. वन जंगल गाँव में विश्वास के देली
रौर महन प्रेम के हमरे मन पाली
धन्यवाद प्रभु धन्यावाद रौरे के
गीत- 66
को० प्रभु मोर संगी रे हाय रे मोर संगी रे
हाय रे मोर संगी रे
तोके मोय खोजोना, तोके मोंय चाहोना
आऊँ प्रभु मोर जीवन में,
1. आकाश के देखोनो तारी गण के देखोना हो
तोरे याईद आवी मोके रे,
तोरे याईद आवी मोके रे-4
2. पंक्षी भी गावी गीत नदी भी गावी गीत रे
तोरे गीत गावी सोभे रे
तोरे गीत गावी सोमे रे -4
गीत-67
1. सिरीमा दिसुम रे आशीष रअः दंडु बनोअ:
सोबेन मनोवा को नंग-2
को० लिंगि तना जोरो तना, टिपागो: तन ओतेरे
सोबेन मनोवा को नंग-2
2. सिरिमा दिसुम रे रसिका रअः टुन्डू बनोआ
सोबेन मनोवा को नंग-2
3. सिरिमा दिसुम रे दुनुः रअः
सोबेन मनोवा को नंग-2
गीत-68
को० दुलड़न सुगड़न ऐन दिसुम तेबुअ:- 2
का टुन्डु दिशुमंबूः नमाना
जऊ जारों सुकुबु नमाना
1. विश्वासी हगा मिसी को,
उद्धार नामन हगा मिसि को - 2
हाल्लेलूयाह .....दुलाड़न....
2. मण्डली रेन हगा मिसि को,
आत्मा ते पेरेअः कन को-2
3. यीशु रे मेना कन ऐंगा आप को
आशीष नमान होन होपोन को
हाल्लेलूयाह .....
मुण्डारी गीत-69
1. अबुअ: विश्वास ऐन सेरेग रे
तिंगु अकना जेतन बारा बनोअः
ऐन सेरेंग यीशु अबुअ: जीदन तबुअ,
हायरे यीशु रे मेनआः ।
2. अबुआ आसराय ऐन सेरेग रे तिंगु अकना,
जेतन बोरो बनोअः ऐन.
3. अबुअः कलिशा ऐन सेरेंग............
गीत - 70
1. सोना-रूपा हीरा मोती
समा गिया सोना
ने ओते दिसुम दो
समा गिया सोना
को० मड़ी-2 ते सोना
सुकु जीऊ ते सोना
सेन सेन ते सोना
नीरे नीरे ते सोना
सिरमा सुकु दो मरबुः दाड़ाअः
हाय रे, सिरमा सुकु दो मरबुः दाड़ाअः
2. बाबा चाउलि-टका - सका समा गिया सोना
ने ओते-दिसुम दो समा गिया सोना
मड़ी.....
3. एंगा अपु, हगा मिसि समा गिया सोना
जौ जोरोंग सुकु दो समा गिया सोना
मड़ी.....
गीत -71
1. बाइबल रेन पलटन को
सेनेपे रे जीवन होरा रे यीशु लोः ते
को० यीशु नुतुम जुलेपे
मसीह नुतुम जुण्डीपे
सेनेपे रे जीदन होरा रे यीशु लोः ते
2. प्रभु रेन दुलड़ हगा को
सेनेपे रे जीवन होरा रे यीशु लोः ते
3. प्रभु रेन दुलड़ मिसी को
सेनेपे रे जीवन होरा रे यीशु लोः ते
4. प्रभु रेन विश्वासी को
सेनेपे रे जीदन होरा यीशु लो. ते
5. औरी गोजो: आदो: जाकेद
सेनेपे रे जीवन होरा रे यीशु लोः ते
गीत - 72
बहा लेका समय सेनो तना
समय का रूवड़ा
नेया समय सेनो जन रे
कारेका रूवड़ा हाय रे
हाय रे हाय
1. सिंगी हसुर बहा लसुर तना बहा गसर तना-2
नेया बहा गसर जन रे का रेका रूवड़ा
हायरे हायरे हाय-4
2. यीशु नुतुम जनाव दुरंगेपे जनाव निदा सिंगी - 2
नेया नुतुम दुरंग लेरे सुकुपे नमेया
हायरे हायरे हाय-4
गीत -73
को० मड़ी-2 ते सोना, सुकु जीऊ ते सोना
सेन- 2 ते सोना
सिरमा सुकु दो मरबु दांड़ायः
हायरे सिरमा सुकु दो मरबु दांड़ायः -2
1. बाबा चाऊलि टका सिका, समा गिया सोना
ने ओते दिशुम दो समा गिया सोना
मड़ी-2.....
2. एंगा अपुः हगा मिसि समा गिया सोना
जौ जोरोग सुकु दो समा गिया सोना
मड़ी-2.......
गीत -74
को० सोना तोर नाम चाँदी तोर नाम
हीरा से बढ़कर यीशु तेरा नाम
1. यीशु केर नाम से जीवन जे मिलेला
यीशु केर नाम से उद्धार भी मिलेला-2
2. यीशु केर नाम से पाप क्षमा मिलेला
यीशु केर नाम से अनन्त जीवन मिलेला-2
3. यीशु केर नाम से चंगाई जे मिलेला
यीशु के नाम से शांति भी मिलेला-2
गीत - 75
1. स्वर्गीय दुत मन हाल्लेलूयाह गावैना
हाल्लेलूयाह गावैना-2
को० हाल्लेलूयाह-4 भजना सुनाएना-2
2. उद्धार पावल भाई मन हाल्लेलूयाह गावैना
3. चांगाई पावल भाई मन हाल्लेलूयाह गावैना
4. आत्मा पावल भाई मन हाल्लेलूयाह गावैना
5. शांति पावल भाई मन हाल्लेलूयाह गावैना
गीत - 76
1. दुनिया के कोने-कोने में गूंज रहा यीशु का नाम-2
को० कैसा प्यारा यीशु का नाम दुनिया में हाल्लेलूयाह -2
2. भारत के कोने-कोने में......
3. झारखण्ड के कोन-कोने में.....
4. राँची के कोने-कोने में....
गीत - 77
को० आज येशु जिन्दा है हम बताने आये हैं-2
हाँ हम बताने आये हैं-2
1. जब येशु दनिया में था लंगड़ों को पाँव दिये
जब येशु दुनिया में था कोढ़ी को चंगा किया
ये हम बताने आये हैं-2
2. जब येशु दुनिया में था मुर्दों को जिन्दा किया
जब येशु दुनिया में था भूखों को तृप्त किया - 2
3. आओ अभी आओ सभी को बुलाता है
जीवन की राहों पर चलना सिखाया है-2
गीत-78
को० सच्चा मन से प्रभु यीशु के बुलावे
तो भईया आवी स्वर्ग छोईड़ के
बोलाबे तो भईया आवी स्वर्ग के छोईड़ के
1. प्रभु यीशु हेके हमर पाप क्षमा करईया
प्रभु यीशु हेके हमर जीवन देवाईया-2
2. दुखी मन कर प्रभु हेके दुःख हरईया
जीवन रूपी डोंगा कर ओहे हेके खेवईया -2
3. मन दिल खोइल देवा अपन-अपन प्रभु लागिन
प्रभु के बसावा दिले सुख और शांति लागिन-2
गीत-79
1. करते है तेरी हम स्तुति
हृदय की गहराइयों से
यीशु तू ही है, तू ही है हमारा प्रभु-2
को० महिमा हो तेरी-4
2. आत्मा और सच्चाई से, तेरी आराधना करें-2
ऊँचा और ऊँचा सबसे ऊँचा रहे तेरा नाम-2
महिमा हो तेरी.......
ऊँचा.......तेरा नाम...महिमा -4
गीत - 80
को० जय जय प्रभु यीशु की -2
हमको बचाने आया जगत में
उसकी स्तुति करो
आ हा हा हा हा हाहल्लेलूयाह
ओ हो हो हो हो हो होसन्ना
ल ल ल ल ल ल हल्लेलूयाह आमीन
1. खून की धारा बहती सूली से
जिसमें धुलें सब पाप
धो लो अब तुम अपने हृदय को
उसमें रहे न दाग
2. वापस आता मेरा प्रभु जी ले जाएगा साथ
आशा मेरी अब तो यही है
चलो तुम मेरे साथ
3. हरदम होंगे साथ यीशु के
खुशी और शांति आराम
आएगा वो लेने तुम्हें भी,
रहना तुम भी तैयार
झारखंड युवा जागृति भाग 3
गीत -81
को० आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें
अपने सारे हृदय से वंदना करें
उसके फाटकों में स्तुति करें
और ललकारें
1. जिसने बनाया हमें वो हे हमारा आधार
जिसने दी हमको सांस वो है हमारा उद्धार
उसकी हो जय जय हो आराधना
जो है सबों का प्रधान
2. अपने सारे तन मन से हम, उसकी महिमा करें
वो है शिफा और नजात, उसकी प्रशंसा करें
वो है जग का त्राता और तारणहार
उसकी जय जय सदा
गीत -82
को० यीशु तेरा नाम, है कितना सुन्दर
यीशु तेरा नाम है, कितना पावन
1. तुझमें मिली है हमको क्षमा
तुझमें मिला है नया जीवन
2. तुझमें मिली है हमको कृपा
तुझमें हुए हैं हम पावन
3. तुझमें मिली है हमको शिफा
तुझमें मिला है अनन्त जीवन
गीत - 83
को० सारी सृष्टि के मालिक तुम्ही हो
सारी सृष्टि रक्षक तुम्ही हो
करते हैं तुझको सादर प्रणाम
गाते हैं तेरे ही गुणगान
हा हा हा हालेलूयाह । आमेन ।
1. सारी सृष्टि को तेरा सहारा
सारे संकट से हमको बचाना
तेरे हाथों में जीवन हमारा है
अपनी राह पर हमको चलाना
2. हम हैं तेरे हाथों की रचना
हम पर रहे तेरी करूणा
तन-मन-धन हमारा तेरा है
इन्हें शैतान को छूने न देना
3. अब दूर नहीं है किनारा
धीरज को हमारे बढ़ाना
जीवन की हमारी इस नईया को
भव सागर में खोने न देना।
गीत - 84
को० एको दिना उड़ी चली जाबों
दईया हायरे हाय
सुन्दर काया माटी में
मिल जाबों दईया हायरे हाय
1. नहीं लेबों सोना रूपा मोतिया
नीं जाबों बिना दीया बतिया
मोय नीं जाबों बिना दीया बिना बेरा
हायरे हाय, सुन्दर काया...
2. पिरीती जोड़ लो मोंय संसार से
मोंय हेराय गेलों अपन मसीह से
पूछाते खोजाते उड़ी चली जाबों
हायरे हाय, सुन्दर काया.........
3. भूईल जाबों दुनिया केर माया के
छोईड़ जाबों सुन्दर अपन काया के
हरियारा दुनियाँ में जाबों दईया
हायरे हाय, सुन्दर काय........
गीत -85
को० बनाए लेवा यीशु के अपन जीवन साथी
बनाए लेवा मसीह अपन जीवन साथी
वो हो हो हो हो
ल ल ला ला ला
1. ओहे हेके सारोन केर गुलाब
ओहे हेके भोर केर तारा
जिन्दगी में संगे संगे रही
जीवन में कहियो नी छोड़ी
2. ओहे हेके शान्ति के दाता
ओहे हेके मुक्ति के दाता
क्रूस में देलय अपन प्राण
अनन्त जीवन देवेक लागीन
गीत - 86
को० हाल्लेलूयाह गावा रे गावा रे
गोटे मन से, भजन गवा रे-2
1. जीवन दाता यीशु लगीन
स्तुति हल्लेलूयाह गावा- 2
2. विश्वास करी यीशु ठीना आवा
जीवन में पाप क्षम पावा-2
3. सोभे मने यीशु लागीन गावा
जीवन में शान्ति मुक्ति पावा- 2
गीत - 87
को० सोना तोर नाम चाँदी तोर नाम
हीरा से बढ़कर यीशु तोर नाम
1. यीशु कर नाम से जीवन जे मिलेला
यीशु कर नाम से उद्धार जे मिलेला
2. तोरे कहल वचन में चलावो मोंय सदा
तोरे चला यीशु तोहे बढ़ा
3. पवित्र वचन में मोके तोंय चला
जीवन दे मोके यीशु जीवन दे दे
गीत-88
को० दिवाना दिवाना 2 मोय तो होते चली जाथों
कहिया तोंय लेगे आबे, हे यीशु कहियो तोंय
1. कोई तो कहेना दिवाना होलों,
कोई तो कहेना पागला भेंलों
मोंय तो होते चली जाथों,
कहिया तोंय .......हे यीशु कहियो
2. जब से जीवन में मोय तो के पालों
तोर सुंदर वाणी तो मोंके लोभालक
दिवाना - दिवाना
गीत-89
को० तोंय प्रभु मोर गड़ेरिया रे
तोंय प्रभु मोर चवाहा रे
हरा भरा मैदन में चराएला
निर्मल झरिया में पियायला तोंय प्रभु
1. केतना दुलार से, केतना प्यार से
प्रभु हो मोंके रखेला
तोंय प्रभु.......
2. बीन सोचे चलोना, मोय तोर सहारे
ऊँचा नीचा डहर में
तोंय प्रभु.......
3. जीवन गछतरी, मोके तो रखेला
मोके आपन छाया में
तोंय प्रभु मोर गड़ेरिया...
गीत - 90
को० तोर बिना, तोर बिना.
कैसे जाबो पार रे सोना
तोर बिना मोए प्रभु कैसे जाबों पार
जीवन के समुद्र माझे
डोंगा प्रभु डगमगा डोले ।
तोर बिना............
1) दुनियाँ में प्रभु मोंए काया के हेरालों
जीया के गंवालों
स्वर्ग डहारे तोहे सहारा,
सलीब डहारे तोंहे सहारा,
2. दुनिया में प्रभु मोंय मन के हेरालों
मति के गँवालों
स्वर्ग डहारे तोंहे सहारा
3. मन वचन करम से, पापी मोंय होलों,
जान के गँवालों
स्वर्ग डहारे...तोंहे सहारा
4. मोर लगिन प्रभु तोंए लेहु
बहाले, जीया के गँवालें
स्वर्ग डहारे..तों सहारा
गीत-91
को० नदी केर पानी लेखे
पझरा के पानी लेखें
यीशु कर प्यार बहाथे
चला रे, भईया बहिन सोभे
यीशु के प्यार झोके जाब,
चला रे आयो अबा सोभे
मसीह कर प्यार झोके जाब
1. देखा प्रभु मसीह केर प्रेम
स्वर्ग छोइड़ दुनिया में आलांय
आबा परमेश्वर केर बेटा
मनवा बईन धरती में आलांय
देखा प्रभु मसीह कर प्रेम
स्वर्ग छोईड़ दुनिया में आलांय
आबा परमेश्वर के डेरा
जाएक लगिन डहर जे देखाल
2. देखा प्रभु मसीह केर प्रेम
स्वर्ग छोइड़ दुनियाँ में आलैं
मनवा लगिन बड़ी प्रेम से
खुशी-खुशी जान देई आलैं
देखा प्रभु मसीह केर प्रेम
स्वर्ग छोईड़ दुनिया में आलैं
आबा परमेश्वर केर डेरा
जायक लगिन डहर जे देखालैं
गीत -92
को० दिवाना-दिवाना मोंय होलों रे
यीशु के प्यार में मोंय
मसीह तोर प्यार में-2
1. यीशु केर लाब लेटर पढ़ी के
ऊकर सच्चा प्रेम के देखी के
उके दिल में बसाय लेलों रे
ऊकर- दीवाना ....... उकर दीवाना
मोंय तो कराबू.....
2. यीशु केर वादा नी भुलाबो
उकर सेवा दीनों राती कराबों
उकर नाम के मोय सोबके बताबू
उकर महीमा....
उकर महीमा मोंय तो कराबू...
गीत -93
को० कतई सुन्दर रे, सृष्टि करईया हाय,
सोची के रे मन मे रिझाई उठोना-2
1. चाँद सूरज तारा गण से,
यीशु केर प्यार बड़ा आहे रे-2
2. मनु पावन, बड़ा, सुन्दर लागे
सुन्दर आहे मोर यीशु रे-2
3. पहाड़ झरना समुन्दर लेखे,
यीशु केर महिमा आहे रे-2
गीत -94
को० मेरे दिल में येसु आ गया - 2
मैं हो गया दिवाना येसु का दिवाना
येसु से मुझे प्यार हो गया-2
1. छोटी-छोटी बातों में हम गुस्सा जाते हैं
जो ना करना हमको हम वो कर जाते हैं
मेरे दिल में येसु आ गया - 2
मैं हो गया दिवाना येसु का दिवाना
येसु से मुझे प्यार हो गया-2
2. सबसे बड़ा खिलाड़ी वो मेरा येसु है
उसके सिवा ना और कोई दूजा है-2
मेरे दिल में येसु आ गया 2
मैं हो गया दिवाना येसु का दिवाना
येसु से मुझे प्यार हो गया-2
3. हम सारे लोगो से वो प्यार करता है
जो उसे ढूढ़ता है वो उसे पाता है-2
मेरे दिल में येसु आ गया-2
मैं हो गया दिवाना येसु का दिवाना
येसु से मुझे प्यार हो गया -2
गीत-95
1. जीवन केर समुदर में हाये रे धरम डोंगा-2
को० हायरे धरम डोंगा, चले लगल धीरे-धीरे
हायरे धरम डोंगा चले लगल रसे-रसे -2
2. मुक्ति जे मिली ऐहे धरम डोंगा में-2
3. पाप क्षमा मिली ऐहे धरम डोंगा में -2
4. न डराबा हेकयं डोंगा खेवैया-2
गीत- 96
को० शारोन का गुलब है तू मेरा मसीहा-2
1. तू मुझे जल देता जिसे मैं शुद्ध हो जाता
तू है मेरा प्रिया और मैं तुझसे प्रेम करूंगा-2
2. तू मेरा सब कुछ है और मैं तेरे लिये जियूँगा-2
तू है मेरा प्रिया और मैं तुझसे प्रेम करूंगा-2
गीत-97
को० हे आबा आब्राहम बेटा तोर के
सोना तोर के भला चाढ़ाले
जिन्दा बलिदान - 2
1. बाप धारे छुरी, बेटा बोहे काठी-2
हे आबा ........
2. गलगथा पहाड़े हे परमेश्वर
बेटा तोर के सोना तोर
के भला चढ़ाले-2
3. हे परमेश्वर जीव गातर हमारे केर
चढ़ा थी जिन्दा बलिदान - 2
गीत 98
कुछ मिले या ना मिले कुछ मिले या ना मिले, प्रभु की स्तूति हो वो बढ़े और मैं घटूं, प्रभु की स्तूति हो
1. जीवन कि राहों में चलता रहूँगा मै, प्रभु की स्तूति करते हुए, दु:ख मे रहूं या, सुख मे रहूं , प्रभु की स्तूति करुँ .....2 2. मेमने के द्वारा, प्रभु की स्तूति, करता रहूँगा सदा, प्रभु के भंण्डार में, अपना दशंमास, ले के आऊँ सदा....2 3. आनेवाला है येशू मसीहा, बादलों पर हो के सवार, ले जायेगा, अपने साथ मुझे, और करेगा प्यार!.....2
गीत 99
अधूरा जिन्दगी के येशु तोहे बनाले अधूरा जिन्दगी के येशु तोहे सजाले -2 तोर बिना मोय जीयत रहो तोर बिना मोय चलत रहो -2 अधूरा जिन्दगी.............सजाले -1 1. सागर से गहरा तोर प्यार, छोड़बे न कभी मोके रहबे तोय साथ-2 तोर बिना ................ 2. जगत कर ज्योति तोहे , तोहे मोर सहारा येशु-2 तोर बिना............... गीत 100 परमेश्वर तुझे आनन्द से घेरे रखे पृथ्वी के ऊँचे स्थान तेरा स्वागत करे स्वर्गीय सम्पत्तियों को वो देता है आसमानी द्वारों को वो खोल देता है Chorus : ऊँची उड़ान भरोगे, ऊँचाई पर रहोगे इंतजार किये दिनों का प्रतिफल तुम पाओगे जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे जो तुमने खोया उसका दुगना पाओगे 1. तुझे जकड़े सारे बंधन, आज खुल जायेंगे सफलता को रोकने वाली, टूटेगी जंजीरें तुझे जकड़े सारे बंधन, आज खुल जायेंगे सफलता को रोकने वाली, टूटेगी जंजीरें तेरे दर्शन सारे, सच हो जायेंगे लाभदायक दरवाजें, तेरे लिए खुल जायेंगे तेरे दर्शन सारे, सच हो जायेंगे लाभदायक दरवाजें, तेरे लिए खुल जायेंगे ऊँची उड़ान भरोगे....... 2. सूर्य धार्मिकता का, तुझ पर उदय होगा पंखो तले यीशु, चंगाई देगा सूर्य धार्मिकता का, तुझ पर उदय होगा पंखो तले यीशु, चंगाई देगा दुश्मन पैरों के नीचे, राख बन जायेंगे दुष्ट जितने सारे हैं, बिजली समान गिर जायेंगे दुश्मन पैरों के नीचे, राख बन जायेंगे दुष्ट जितने सारे हैं, बिजली समान गिर जायेंगे ऊँची उड़ान भरोगे.......
और देखें »