छोटानागपुर डायसिस के लिए विशेष दान
आइए हमलोग जानते हैं कौन सा विशेष दान जो कि
डायसिस में पेरिश कोषाध्यक्षों के द्वारा जमा करना होता है?
नीचे दिए गए हर एक मदों में जो रकम हरेक मंडलियों से
पेरिशों में जमा होता है उसे निश्चित रूप से डायसिस
कार्यालय में जमा करना होता है ।
1. संत पौलुस दिवस (25 जनवरी) - सुसमाचार प्रचार
2. कुष्ठ रोग चिकित्सा प्रभुवार
(जनवरी का अन्तिम प्रभुवार) - कुष्ठरोग अस्पताल
3. फरवरी का पहला प्रभुवार - बिशप हब्बक धर्म विद्यालय
4. चिकित्सा (फरवरी 2रा प्रभुवार) - अस्पताल
5. शुभ शुक्रवार - सुसमाचार प्रचार के लिए
6. पुनरूत्थान के पश्चात्
दूसरा प्रभुवार - डायसिस संडे स्कूल
7. पेन्तिकोस्त - गिरजाघर निर्माण
8. विकास प्रभुवार (जून का 2रा प्रभुवार) -
डायसिस के समाज सेवा संस्थान
9. रेडियो प्रभुवार (जुलाई का 1ला प्रभुवार)-
गिरजाघर निर्माण
10. एंग्लिकन सहभागिता प्रभुवार -
ए.सी.सी. (डायसिस कार्यालय) (जुलाई का 2रा प्रभुवार)
11. शिक्षा प्रभुवार (5 सितम्बर के पूर्व) -
छोटानागपुर डायसिस शिक्षा सोसायटी (CDES)
12. सितम्बर का दूसरा प्रभुवार - डायसिस युवा आन्दोलन
13. भण्डारीपन (अक्टुबर पहला प्रभुवार) - डायसिस सेंट्रल फंड
14. नवम्बर का 1ला प्रभुवार - विश्व प्रभुवार पाठशाला दिवस
15. बाईबल प्रभुवार ( आगमन का 2रा प्रभुवार) -
बाईबल सोसायटी को
16. हस्तार्पण आराधना - पुरोहित तैयारी वर्ग (BHTC)
17. पदस्थापन आराधना - पुरोहित तैयारी वर्ग (BHTC)
(पेरिश कोषाध्यक्षों के द्वारा उक्त दिनों / अवसरों की राशि
निर्धारित मदों में निश्चित रूप में जमा करना होता है )